ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें (JIO, AIRTEL, VI)

Updated On:
Mobile Se Recharge Kaise Kare

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें – जब आपके Mobile का रिचार्ज खत्म होता होगा तब आप किसी दुकान पर जाकर रिचार्ज करवाते होंगे लेकिन अगर मैं यह कहूं कि आप वह रिचार्ज खुद भी कर सकते हैं तो आप कितना खुश हो जाएंगे। जी हां दोस्तों आप अपने ही मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप भी रिचार्ज करने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़े।

ज्यादातर लोग Mobile Recharge करवाने के लिए किसी नजदीकी Retailer Shop पर जाते हैं इससे आपका काफ़ी Time Waste हो जाता है और रिटेलर शॉप वाला आप से कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी ले लेता है। लेकिन अगर आप खुद रिचार्ज करना सीख जाएंगे तो आपका समय भी बच जाएगा और आपको एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।

Mobile Se Recharge Kaise Kare

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें 2023

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे UPI Payment Apps उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से फोनपे, अमेज़नपे, और पेटीएम सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। इन ऐप्स के द्वारा आप एक मिनट में Recharge कर सकते हैं। बस आपको अपना Mobile Number डालना है, Plan सेलेक्ट करना है और पेमेंट कर देना है। आप का रिचार्ज हो जाएगा।

सबसे मजेदार बात तो यह है की इन ऐप्स से Recharge करने पर आपको ₹10 से ₹20 रूपये तक कैशबैक भी मिल जाता है। जिससे आपका बहुत पैसा बच जाता है। तो चलिए अब समय बर्बाद किए बिना जान लेते हैं की Amazon Pay, Paytm और PhonePe App से कैसे रिचार्ज किया जाता है।

Amazon Pay App से रिचार्ज कैसे करें

अमेजॉन पे से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले इसे Google Play Store से Download करके ओपन कर ले। अब अपना मोबाइल नबर डालकर इसमें साइन अप करें। आगे का प्रोसेस नीचे डिटेल्स में बताया गया है।

1. सबसे पहले Amazon Pay App ओपन करें।

2. ओपन करने के बाद आपको Pay Your Bills ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें।

3. अब Mobile Recharge वाले ऑप्शन पर टैप करें।

4. इसके बाद रिचार्ज करने के लिए 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें।

5. अब View Plans पर क्लिक करके कोई भी Plan Select करें।

6. अब Pay Now पर टैप करें।

7. इसके बाद Debit Card, Credit Card या ATM या Net Banking से Payment कर दें। आपका Recharge Successfully हो जाएगा।



PhonePe App से रिचार्ज कैसे करें

फोनपे ऐप से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले इसे Play Store से डाउनलोड कर लीजिए। उसके बाद Bank Account के साथ लिंकड मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्ट्रेशन कर लें। बाकि Recharge करने का प्रोसेस नीचे Screenshot के साथ समझाया गया है।

1. पहले PhonePe App को ओपन कर लीजिए।

2. उसके बाद Mobile Recharge ऑप्शन पर टैप करें।

3. अब वह मोबाइल नंबर डालें जिसपर आप रिचार्ज करना चाहते हैं।

4. उसके बाद कोई अच्छा सा Pack सेलेक्ट करें।

5. अब PROCEED TO PAY पर क्लिक कर

6. अब किसी भी पेमेंट मेथड जैसे Debit Card अथवा Credit Card से Payment कर दें।

7. इसके बाद आपका Recharge Successfully हो जाएगा।


इसे भी पढ़ें: Instagram Account Delete कैसे करें


Paytm App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

पेटीएम भारत का नंबर 1 रिचार्ज करने वाला ऐप है। क्यूंकि भारत में रिचार्ज करने के लिए इसी ऐप का ज्यादा Use किया जाता है। पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके Open करें। मोबाइल नंबर से इसमें लॉगिन करें। उसके बाद अपना ATM Card लिंक करें। बाकी का Process नीचे Screenshots के साथ सिखाया गया है।

Step 1:- पहले पेटीएम ऐप को Open कीजिए।

Step 2:- अब होमपेज में ही आपको Mobile Recharge ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करिए।

Step 3:- अब Mobile Number डालें जिसपर रिचार्ज करना है।

Step 4:- उसके बाद कोई अच्छा सा Plan Select करें।

Step 5:- अब “Proceed To Pay” पर Tap करें।

Step 6:- उसके बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, अथवा यूपीआई से पेमेंट कर दें। आप का रिचार्ज हो जाएगा।

Note:- अगर आपने पहले से ही Paytm Account के साथ अपना बैंक अकाउंट लिंकड करके रखा है तो आपको किसी दुसरे पेमेंट मेथड की जरूरत नहीं पड़ेगी।

तो दोस्तों इस तरह आप Paytm App से रिचार्ज कर सकते हैं। अब हम जानेंगे Jio, Airtel और VI (Vodafone Idea) का रिचार्ज कैसे करते हैं।


Airtel Sim का रिचार्ज कैसे करें

एयरटेल कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त रिचार्ज करने वाला ऐप बनाया है जिसका नाम Airtel Thanks App है। ज्यादातर एयरटेल यूजर इसी ऐप से अपना Recharge करते हैं। क्योंकि इसमें अच्छे-अच्छे Offers और Plans मिल जाते हैं।

एयरटेल थैंक्स एप से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड करके ओपन कर ले। इसके बाद Phone Number डालकर इसमें Sign In करें। आगे का प्रोसेस नीचे Screenshot देकर समझाया गया है।

1.पहले Airtel Thanks App को ओपन कर ले।

2.उसके बाद Homepage पर Recharge ऑप्शन दिया होगा उस पर Click करें।

3.अब उस मोबाइल नंबर को डालें जिस पर रिचार्ज करना है।

4.इसके बाद आपको सभी Recharge Plans दिखाए जाएंगे। आप किसी एक प्लान को सेलेक्ट कीजिए।

4.अब आपके सामने सभी Payment Methods जैसे UPI, Debit Card, Credit Card Show होंगे, आप किसी एक से पेमेंट कर दें। आपका रिचार्ज Successful हो जाएगा।


Jio Sim का रिचार्ज कैसे करें

जिओ सिम का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले My Jio App को डाउनलोड कर के Open कर लें। उसके बाद माय जिओ अकाउंट बना लें। आगे की प्रक्रिया को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

1.My Jio App को ओपन करने के बाद Recharge ऑप्शन पर टैप करें।

2.उसके बाद कोई अच्छा सा Recharge Plan देखकर Buy पर क्लिक करें।

3.इसके बाद ATM Card, Debit Card, अथवा UPI से पेमेंट कर दें। आपका का रिचार्ज सक्सेसफुल हो जाएगा।


कीपैड वाले Jio मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें

कीपैड वाले जिओ फ़ोन से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप Jio App Store से माय जिओ ऐप को डाउनलोड करके ओपन लें। इसके बाद अपना Jio Number डालकर लॉगइन कर ले। आगे का Process नीचे Step By Step समझाया गया है।

[1] सबसे पहले अपने जियो फोन में My Jio App ओपन करें।

[2] अब आपको होम पेज में ही Recharge बटन नजर आ जाएगा उस पर क्लिक करें।

[3] इसके बाद आपको सभी Plans दिख जाएंगे आपको जो प्लान अच्छा लगेगा उस पर क्लिक करें।

[4] अब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा एटीएम से Payment कर दें। आपको Recharge सक्सेसफुली हो जाएगा।

नोट:- अगर आप ATM से रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको ATM Number, Expiry Date और CVV नंबर डालना होगा।

VI रिचार्ज कैसे करें

VI यानि Vodafone-Idea का Recharge करने के लिए सबसे पहले Google Play Store से VI App को Install कर लें. ओपन करें और अपना वी आई नंबर डालकर Sign Up करें। उसके बाद Mobile Recharge के ऑप्शन पर टैप करें। अब Plan सेलेक्ट करके Payment कर दें। बस इतना करने के बाद Recharge हो जाएगा।


FAQs

सबसे अच्छा Recharge Karne Wala App कौन सा है?

Paytm इंडिया का सबसे बेस्ट और लोकप्रिय Recharge App है। क्यूंकि पेटीएम ऐप से आप सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे रिचार्ज करने पर ज्यादा CashBack मिलता है।

रिचार्ज कमीशन के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

अगर आप Recharge करके कमिशन कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Amazon pay App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको प्रत्येक रिचार्ज का ₹10-20 रूपये कमीशन देगा।

खुद Recharge करने का क्या फायदा है?

खुद रिचार्ज करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका समय बच जाता है। इसके अलावा आपको CashBack मिलता है जिसे आपका पैसा भी बच जाता है।

Mobile Recharge करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?

रिचार्ज करने के आपके पास Debit Card, Credit Card अथवा ATM Card होना चाहिए तभी आप खुद रिचार्ज कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है की Online Mobile Recharge Kaise Kare लेख को पढ़ने के बाद आपने अपना Mobile रिचार्ज कर लिया होगा। यदि आपको रिचार्ज करने में कोई समस्या हो रही है तो आप Comment Section में अपनी प्रॉब्लम लिखकर हमें बता सकते हैं। हम आपकी समस्या को हल करेंगे।

अगर आपको हमारा यह लेख Helpful लगा हो तो इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और Whatsapp पर साझा करें। इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहें।