आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2024 – (100% Working तरीका)

Posted On:
IPL Kaise Dekhe

आईपीएल दुनीया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है जिसे सभी लोग देखना पसंद करते हैं। लेकिन आमतौर पर आईपीएल के मैचों को हम पैसे देकर ही देख सकते हैं अगर आपके पास IPL देखने के लिए पैसे नहीं हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप अपने मोबाइल पर फ्री में आईपीएल कैसे देख सकते हैं

हालाँकि Free IPL  देखने के लिए इंटरनेट पर कई Apps Available हैं लेकिन इनमे से ज्यादातर Apps कारगर साबित नहीं होते। लेकिन हमने अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद आपके लिए कुछ ऐसे ऐप्स ढूंढे हैं जो आपको मुफ्त में आईपीएल देखने की सुविधा देते हैं चलिए इन सभी ऐप्स के बारे में जानते हैं। 

आईपीएल फ्री में कैसे दिखें 2024

1. Hotstar App

Hotstar App

हॉटस्टार ऐप का नाम तो आपने जरूर सुना होगा यह भारत का सबसे लोकप्रिय आईपीएल मैच देखने वाला ऐप है। भारत में ज्यादातर लोग इसी ऐप के माध्यम से Live IPL और अन्य Cricket Matches देखते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर आप Movies, Shows, Drama, Comedy आदि भी देख सकते हैं।

अगर आप भी हॉटस्टार पर आईपीएल देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Hotstar Premium Subscription खरीदना होगा। हालांकि जब आप अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाते हैं तो कभी कबार आपको उस रिचार्ज प्लान के साथ Hotstar Premium फ्री मिल जाता है।

Hotstar पर फ्री आईपीएल कैसे देखें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर वह रिचार्ज करवाएं जिसके साथ हॉटस्टार प्रीमियम फ्री मिलेगा।
  2. उसके बाद हॉटस्टार ऐप को Play Store से डाउनलोड करके ओपन करें।
  3. अब मोबाइल नंबर डालकर इसमें लॉगिन करें।
  4. लॉग इन करने के बाद आपको इस ऐप के होम पेज में Sports ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने लाइव आईपीएल मैच Play हो जाएगा।

2. Jio Cinema

Mobile Par Free IPL Kaise Dekhe

यदि आप एक जियो सिम यूजर हैं तो आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि इस वर्ष आप आईपीएल फ्री में ही अपने मोबाइल में देख सकते हैं और वो भी 4K रेजोल्यूशन में। इन सभी मैचों को आप अपनी सुविधा के अनुसार से अलग अलग एंगल से देख पाएंगे।

हालांकि इसके लिए आपके पास जिओ सिम और जियो सिनेमा एप होना जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको जिओ सिनेमा ऐप मुफ्त में मिल जाएगा जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद आप बेझिझक आईपीएल का लुत्फ उठा सकते हैं।

जियो सिनेमा से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. सबसे पहले तो अपने मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।
  2. अब इसमें अपने जिओ अकाउंट के साथ लॉगिन करिए।
  3. इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर आईपीएल लाइव लिखकर सर्च कर देना है।
  4. आपके सामने अब लाइव आईपीएल का विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करने पर आप अपने मोबाइल में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।


3. Tata Play

फ्री आईपीएल कैसे देखें

आप अगर टाटा प्ले के कस्टमर है तो इसकी मदद से आप आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल में फ्री में ही ले सकते हैं। परंतु इसके लिए टाटा प्ले की सब्सक्रिप्शन में आईपीएल का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल का सब्सक्रिप्शन शामिल होना जरूरी है।

जैसे कि अगर स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल का लाइव प्रसारण आ रहा है और आपने टाटा प्ले के साथ इस चैनल को जोड़ रखा है तो अपने मोबाइल में टाटा प्ले ऐप को डाउनलोड करके इस चैनल को सर्च कर सकते हैं पर आईपीएल को फ्री में देख सकते हैं। करीब 5 मोबाइल द्वारा आप इसकी मदद से फ्री में आईपीएल देख पाएंगे।

टाटा प्ले से Free में IPL देखने का तरीका

  1. यदि आपके पास टाटा प्ले की सब्सक्रिप्शन है तो इसके ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. अपनी टाटा प्ले अकाउंट के साथ इसमें लोगिन कर लीजिए।
  3. होम स्क्रीन पर अब आपको वह चैनल सर्च करना है जिस पर लाइव आईपीएल दिखाया जा रहा है।
  4. आपको अब उस चैनल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  5. जैसे ही आप चैनल के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आप लाइव आईपीएल देख पाएंगे।


4. Oreo TV

बहुत से लोग ऐसे ऐप की खोज में रहते हैं जिसमें वह बिना किसी रूकावट के लाइव आईपीएल का मजा ले पाएं। लेकिन कम जानकारी होने की वजह से उन्हें यह ऐप मिल नहीं पाता। ऐसे में हम आपको सुझाव देना चाहते हैं ओरियो टीवी का जिसमें 1100 से भी अधिक चैनल देखने को मिल जाते हैं।

साथ ही साथ हमें वह सभी सुविधाएं इस ऐप में मिलती हैं जो Hotstar की सब्सक्रिप्शन में शामिल होती हैं। बिना किसी बाधा के लाइव आईपीएल देखने के लिए इसे एक बेहतरीन ऐप माना जा सकता है। क्योंकि इसके फीचर्स भी बहुत सारे हैं और इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।

ओरियो टीवी से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. सर्वप्रथम ओरियो टीवी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और इसके ऐप को डाउनलोड करें।
  2. अब इसमें वह चैनल सर्च कीजिए जिसमें आईपीएल का सीधा प्रसारण हो रहा है।
  3. अगले चरण में आपको चैनल के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  4. अब आप अपने मोबाइल में ही लाइव आईपीएल फ्री में देख सकेंगे।

5. Twitch

आईपीएल देखने वाला ऐप

आमतौर पर Twitch का इस्तेमाल गेमिंग के लिए किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल हम लाइव आईपीएल देखने के लिए भी कर सकते हैं। Twitch पर हमें ऐसे बहुत सारे स्ट्रीमर मिलते हैं जो फ्री में आईपीएल को स्ट्रीम करते हैं।

इसके लिए आपको Twitch डाउनलोड कर लेना है और वहां पर अपना अकाउंट बनाने के बाद फ्री आईपीएल लिखकर सर्च कर दें। सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सारी Options दिखेंगी जो आईपीएल को स्ट्रीम कर रही होंगी। इनमें से आप किसी भी विकल्प पर क्लिक करके मुफ्त में आईपीएल देख सकते हैं।

ट्विच से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है Twitch को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना।
  2. अब इसमें अपना नया Twitch अकाउंट बना लें।
  3. होम पेज पर अब आईपीएल लाइव लिखकर सर्च करिए।
  4. सर्च रिजल्ट पर आपको ऐसी कई सारी स्ट्रीम मिल जाएंगी जो लाइव आईपीएल दिखा रही होंगी।
  5. इनमें से किसी पर भी क्लिक करके आप मुफ्त में ही लाइव आईपीएल देख सकते हैं।
Download Twitch App

6. VideoBuddy

VideoBuddy को खासतौर पर यूट्यूब और फेसबुक से Video डाउनलोड करने के लिए बनाया गया है। पर हाल ही में इस ऐप में फ्री आईपीएल देखने का फीचर भी जारी किया गया है। गूगल पर सर्च करके आसानी से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने मोबाइल में इस ऐप को ओपन करके आपको बस Live IPL सर्च करना है और लाइव आईपीएल देखने के लिए कई सारे विकल्प आपके सामने मौजूद होंगे। इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके आप लाइव आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं।

वीडियो बडी से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. वीडियो बडी की अधिकारित वेबसाइट पर जाइये और इसके एप को डाउनलोड कर लीजिये।
  2. होमपेज पर आप देखेंगे तो आईपीएल लाइव का विकल्प दिखाई देगा।
    इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  3. आपके सामने अब आईपीएल का लाइव प्रसारण उपलब्ध होगा जिसे देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

7. ThopTV

फ्री में आईपीएल देखने के लिए ThopTV को एक बेहतरीन ऐप माना जा सकता है क्योंकि इसमें लाइव आईपीएल देखने के अलावा आप अन्य मनोरंजक टीवी चैनल भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह की खास सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेनी पड़ेगी क्योंकि सब कुछ ही फ्री में उपलब्ध है।

परंतु आपको बता दें कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है बल्कि इसे अलग से गूगल पर सर्च करके आपको डाउनलोड करना पड़ेगा। अपने खास फीचर्स की वजह से यह ऐप आजकल काफी प्रचलित हो रहा है।

थोप टीवी से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. अपने मोबाईल में सर्वप्रथम Thop TV को ओपन करिये।
  2. अब इसमें Sports वाले सेक्शन में जाएं।
  3. यहां पर अलग अलग भाषाओँ में आईपीएल देखने के विकल्प मिलेंगे।
  4. अपनी पसंदीदा भाषा पर क्लिक करके आप लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

8. Cricbuzz

आप अगर एक कीपैड मोबाइल यूजर है और आपको फ्री में आईपीएल देखने में परेशानी आ रही है तो Cricbuzz आप आपके बहुत काम आ सकता है। Cricbuzz का मोबाइल एप और वेबसाइट दोनों ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जो क्रिकेट के स्कोर संबंधित लोगों को Up to Date रखती हैं।

यहां पर क्रिकेट संबंधित स्कोर तो पोस्ट होते ही हैं पर साथ ही साथ इसमें कमेंट्री भी लिखित रूप में पोस्ट की जाती है जिसकी वजह से अपने आवश्यक काम करते-करते आप खुद का मनोरंजन कर सकते हैं। फ्री में लाइव आईपीएल देखने का यह एक अच्छा जुगाड़ है।

क्रिकबज़ से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. गूगल प्लेस्टोर पर जाकर क्रिकबज़ एप को डाउनलोड कर लीजिये।
  2. इंस्टॉल करने के बाद इसके होमपेज पर ही आपको आईपीएल का लाइव स्कोर दिखाई देगा।
  3. इस स्कोर पर जब आप क्लिक करेंगे तो साथ में कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
  4. अन्य फीचर्स के साथ आप आईपीएल की क्लिप्स भी देख सकते हैं।

9. Facebook

वैसे तो फेसबुक एक सोशल मीडिया ऐप है लेकिन इसकी मदद से फ्री में लाइव आईपीएल भी देखा जा सकता है। असल में फेसबुक पर कई सारे ऐसे Group और Page मौजूद है जो आईपीएल का सीधा प्रसारण करते हैं। फेसबुक पर इन्हें सर्च करके आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

इसके अलावा फेसबुक पर कुछ लोग आईपीएल के लाइव मैच का लिंक भी पोस्ट करते हैं जिनकी मदद से आप फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपका फेसबुक खाता होना आवश्यक है।

फेसबुक से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. गूगल प्ले स्टोर द्वारा सबसे पहले तो फेसबुक ऐप डाउनलोड कर करें।
  2. अब अपने फेसबुक खाते के साथ इसमें लॉगिन करें या फिर अपना नया फेसबुक खाता बना लें।
  3. सर्च बार में अब लाइव आईपीएल लिखकर सर्च कर दें।
  4. लाइव आईपीएल देखने के कई सारे विकल्प आपके सामने उपलब्ध होंगे।
  5. इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार किसी पर भी क्लिक करके आप मुफ्त में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

10. LiveNet

फ्री में आईपीएल देखने के लिए लाइव नेट नामक एक और एप उपलब्ध है जो आईपीएल प्रेमियों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। यह उन एप्स में से हैं जो हमें बढ़िया Quality में फ्री में आईपीएल देखने की सुविधा देते हैं।

इसके लिए आपको यह ऐप डाउनलोड कर लेना है और ओपन करके इसमें आईपीएल मैच क्रिकेट चैनल के विकल्प पर क्लिक कर देना है। अब जिन भी चैनलों पर आईपीएल का सीधा प्रसारण हो रहा होगा उसके विकल्प आपके सामने उपलब्ध हो जाएंगे। इनमें से किसी पर भी क्लिक करके अब फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

लाइव नेट से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. आपको सबसे पहले तो लाइव नेट एप को डाउनलोड कर लेना है।
  2. इसे ओपन करने के बाद इसमें आईपीएल लिख कर सर्च करें।
  3. कई सारे चैनल आपके सामने उपलब्ध होंगे जिनमें आईपीएल का सीधा प्रसारण हो रहा होगा।
  4. इनमें से आपको आईपीएल मैच क्रिकेट चैनल पर क्लिक करना है।
  5. क्लिक करते ही आपके मोबाईल में लाइव आईपीएल क्रिकेट मैच चलने लगेगा।

11. Pikashow

जैसे ही आईपीएल नजदीक आता है तो लोगों के फोन में आपको PikaShow आप जरूर नजर आएगा। क्योंकि इस ऐप के सहारे आईपीएल फ्री में तो देखा जा ही सकता है लेकिन अन्य मनोरंजक कंटेंट भी हम इस ऐप के माध्यम से देख सकते हैं।

परंतु समय-समय पर इस ऐप में सर्वर की परेशानी बनी रहती है जो कि आपके मनोरंजन में बाधा बना सकती है। परंतु फिर भी यह ऐप आपके बहुत काम आने वाला है क्योंकि जैसे ही इस ऐप में कोई परेशानी आती है तो इनकी कस्टमर सर्विस तुरंत ही उस परेशानी को सही करने में जुट जाती है ताकि आपका मजा किरकिरा ना हो।

पिका शो से Free में आईपीएल देखने का तरीका

  1. गूगल पर जाकर आपने PikaShow की अधिकारित वेबसाइट पर चले जाना है।
  2. यहां पर इस इस एप को डाउनलोड कर लीजिये।
  3. अब इसमें लाइव आईपीएल दिखाने वाले चैनल को सर्च करिये।
  4. चैनल को ओपन करने के बाद आप आईपीएल को लाइव देख सकेंगे।

12. ESPNCricInfo

ESPN विश्व की जानी मानी कंपनियों में से एक है जो लोगों को क्रिकेट के लाइव स्कोर के अपडेट प्रदान करती है। इनकी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर आपको ईएसपीएन का मोबाइल ऐप भी उपलब्ध मिल जाएगा।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप आईपीएल से संबंधित हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप पर आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संबंधित न्यूज़ और वीडियो क्लिप सांझा की जाती हैं। इसके अलावा आईपीएल क्रिकेट मैच के लाइव स्कोर की जानकारी भी आप किसी ऐप में प्राप्त कर सकेंगे।

ईएसपीएन क्रिक इन्फो से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. ईएसपीएन क्रिक इन्फो के अधिकारित एप को डाउनलोड करिये।
  2. इसे ओपन करते ही सभी तरह के क्रिकेट मैच और उनके स्कोर की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
  3. यहां पर आप आईपीएल के सेक्शन में जा सकते हैं।
  4. आईपीएल के लाइव मैच का स्कोर आपको इस मैच के सेक्शन में मिल जाएगा।

13. HD Streamz

इसके तो नाम से ही जाहिर होता है कि इसमें हम मनोरंजक कंटेंट को HD क्वालिटी में देख सकते हैं। HD Streamz 19 से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध है जो 1000+ लाइव टीवी और रेडियो चैनल प्रदान करता है। फ्री में आईपीएल देखने का विकल्प भी आपको इसी ऐप में मिल जाएगा।

इंटरनेट पर किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इस ऐप को डाउनलोड करके आसानी से इसमें आईपीएल देख पाएंगे। इसमें मैच की Quality को भी अपने हिसाब से बढ़ा या घटा सकते हैं जिसका अर्थ है कि इस ऐप की सहायता से आपके मनोरंजन में बिल्कुल भी कमी नहीं आने वाली।

एचडी स्ट्रीमज़ से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. आपने सबसे पहले तो HD Streamz को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  2. Install करने के बाद इस के होमपेज पर चाहिए और उस चैनल को सर्च करें जहां पर आईपीएल का सीधा प्रसारण हो रहा है।
  3. आपको अब चैनल के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  4. क्लिक करने के बाद आप आईपीएल का सीधा प्रसारण अपने मोबाइल में देख सकेंगे वह भी बिना किसी शुल्क के।

14. Telegram

जब-जब फ्री में आईपीएल देखने का काम होगा तब आपको टेलीग्राम का नाम जरूर सुनने को मिलेगा। Telegram एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसमें आप चैट तो कर ही सकते हैं पर आईपीएल का मजा भी इसी ऐप द्वारा लिया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से यह आप मिल जाएगा।

टेलीग्राम को ओपन करने के बाद आपने लाइव आईपीएल सर्च कर देना है और इसके बाद सर्च रिजल्ट में आपके सामने बहुत सारे चैनल आएंगे जो फ्री में लाइव आईपीएल स्ट्रीम करते हैं। इनमें से आप किसी भी चैनल पर क्लिक करके फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।

टेलीग्राम से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और इसमें से टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
  2. टेलीग्राम पर अब अपना नया अकाउंट बना लीजिए।
  3. इस के होम पेज पर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें और लाइव आईपीएल लिखकर सर्च कर दें।
  4. आपके सामने अब लाइव आईपीएल दिखाने वाले कई चैनल उपलब्ध होंगे।
  5. इनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी पर भी क्लिक करके लाइव आईपीएल देख सकते हैं।

15. Google

यदि आपके सामने ऐसी स्थिति आ चुकी है जिसमें ना तो आप आईपीएल देखने के लिए कोई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और ना ही आपके पास ज्यादा डाटा उपलब्ध है तो गूगल आपके बहुत काम आ सकता है जोकि काफी प्रचलित कंपनी है।

आपको गूगल पर जाकर आईपीएल लाइव स्कोर लिखकर सर्च कर देना है और कुछ ही सेकंड में आपके सामने आईपीएल लाइव स्कोर उपलब्ध होगा। इससे आपको कुछ ही सेकंड में आईपीएल का लाइव स्कोर भी मालूम हो जाएगा और आपके इंटरनेट की ज्यादा खपत भी नहीं होगी।

गूगल से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका

  1. अपने मोबाइल में सबसे पहले तो कोई अच्छा सा ब्राउज़र ओपन कर लें।
  2. यहां पर आपको गूगल की अधिकारित वेबसाइट को ओपन करना है।
  3. इस वेबसाइट पर लाइव आईपीएल स्कोर लिखकर सर्च कर दीजिए।
  4. सर्च रिजल्ट में आपके सामने आईपीएल का लाइव स्कोर उपलब्ध हो जाएगा।

IPL Live 2023 Kis TV Channel Par Aayega?

भारत में तो आईपीएल की लोकप्रियता है ही लेकिन भारत के बाहर भी आईपीएल के बहुत से दीवाने हैं जो आईपीएल को लाइव देखना चाहते हैं। ऐसे में अब हम जाने वाले हैं कि आईपीएल कौन कौन से चैनल पर उपलब्ध होगा जिसे आप अपने देश में बैठ कर देख सकें।

देश का नामकौन से चैनल पर आईपीएल आएगा
भारत Star Sports 1, Star Sports 2,
पाकिस्तानYupp TV
बांग्लादेशChannel 9
UAEbeIN Sports
Saudi Arabia BeIN Sports

News Channel के ज़रिये Free Me IPL कैसे देखें?

जब आईपीएल का स्कोर देने की बात आती है तो न्यूज़ चैनल भी पीछे नहीं हटते। असल में IPL के समय कई चैनल स्क्रीन पर आईपीएल के लाइव स्कोर का अपडेट देते रहते हैं। इससे आपका मनोरंजन भी होता है और देश विदेश की ख़बरें भी जानने को मिल जाती हैं। चलिये जान लेते हैं कि कौन कौनसे न्यूज़ चैनल पर आप आईपीएल का लाइव स्कोर देख पाएंगे:-

  • Sports Tak
  • ABP News
  • India News
  • Zee News
  • News 24

Jio Sim Se Free Me IPL Kaise Dekhe

भारत के खेल प्रेमियों में Jio सिम द्वारा Fifa World Cup का मजा उठाया है और हाल ही में जिओ द्वारा यह अनाउंस किया गया के जिओ के कस्टमर लाइव IPL 2023 बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं जो कि जिओ कस्टमर के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है।

इसके लिए आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए और उसमें कोई भी डाटा प्लान होना चाहिए जिसमें JioCinema की सुविधा उपलब्ध हो। मैच के दिन आप जिओ सिनेमा को ओपन करके आईपीएल का मजा ले सकते हैं और वह भी 4K क्वालिटी में।

आप पूरा आईपीएल 2023 जिओ द्वारा देखते हैं। परंतु अगर आपके पास जिओ सिम नहीं है तो आईपीएल देखने में आपको परेशानी आ सकती है। इसलिए बेहतर है कि इस साल फ्री में आईपीएल देखने के लिए अपने पास जिओ सिम जरूर रखें।


Airtel Sim Se Free Me IPL Kaise Dekhe

यदि आप एयरटेल के उपभोक्ता हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल में भी कुछ ऐसे प्लांस उपलब्ध हैं जिनके साथ हमें फ्री में हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन मिलती है और लाइव आईपीएल देखने का मौका मिलता है।

इसके लिए आपको अपने एयरटेल नंबर पर रिचार्ज करवाना होगा जिसके साथ ही आपको फ्री में लाइव आईपीएल देखने की सुविधा मिलेगी। परंतु ध्यान देने वाली बात यह है कि समय-समय पर एयरटेल अपनी रिचार्ज योजनाओं में फेरबदल करता रहता है इसलिए रिचार्ज करने से पहले ही प्लान के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें।


VI Sim Se Free Me IPL Kaise Dekhe

जियो और एयरटेल के अलावा VI सिम में भी कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान उपलब्ध है जिनकी मदद से आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। इनके साथ ही आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता।

आपको किसी की जरूरत है तो वह है VI सिम जो फ्री में आईपीएल देखने के लिए आपके बहुत काम आने वाला है। अपनी सुविधा के अनुसार अब कोई भी रिचार्ज करवा सकते हैं जिसमें हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन शामिल हो।


FAQs

फ्री में आईपीएल देखने के इतने सारे तरीके और चुके हैं कि मन में इस विषय से संबंधित कुछ सवाल पैदा होना स्वभाविक सी बात है। परंतु ज्यादातर लोगों के सवाल Common ही होते हैं जिनके बारे में हम निम्न बात करने जा रहे हैं।

फेसबुक पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें?

फेसबुक पर आईपीएल देखने के लिए आप फेसबुक पर जाकर लाइव आईपीएल मैच सर्च कर सकते हैं जिसके बाद आपके सामने मैच देखने के कई सारे विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे। इनमें से किसी पर भी क्लिक करके आप लाइव फ्री आईपीएल देख सकते हैं।

आईपीएल देखने के लिए फ्री वाला ऐप कौन सा है?

वैसे तो आईपीएल देखने के लिए बहुत सारे फ्री वाले ऐप उपलब्ध हैं लेकिन इनमें से मुझे JioCinema, ThopTV, LiveNet और HD Streamz सबसे बढ़िया लगे।

आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें?

आईपीएल मैच फ्री में देखने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। उनमें से कुछ बेहतरीन तरीके हमने इस लेख में आपको बताए हैं जिनके बारे में जानकर आप फ्री मैच देख सकते हैं।

फ्री आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना चाहिए?

यदि आप जियो के उपभोक्ता हैं तो फ्री में आईपीएल देखने के लिए जिओ सिनेमा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अन्यथा Thop TV, Oreo TV, VideoBuddy और PikaShow आपके बहुत काम आने वाले हैं।

क्या सभी सिम की कंपनी के द्वारा मैच देखने के लिए रिचार्ज के ऑफर दिए जाते हैं?

जी हां! क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए सभी सिंह कंपनी ऐसे कुछ रिचार्ज प्लान लॉन्च करती है जिसके द्वारा हम आईपीएल देख सकते हैं।

आज का आईपीएल स्कोर कैसे देखें?

आज का आईपीएल स्कोर देखने के लिए Cricbuzz या फिर ESPNcricinfo का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल पर सर्च करके भी आप आज का आईपीएल स्कोर देख सकेंगे।

आज का आईपीएल कौन से ऐप पर देखें?

जिओ के उपभोक्ता आज का आईपीएल इन जिओ सिनेमा एप पर बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं।

आज का आईपीएल मैच कौन से ऐप पर आयेगा?

आज का आईपीएल जिओ सिनेमा एप पर आएगा जिसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं?

जी हां! यदि आपने अपने सिम में ऐसा रिचार्ज कराया है जिसमें Disney Hotstar की सब्सक्रिप्शन शामिल है तो आप हॉटस्टार में लॉगइन करके फ्री में आईपीएल देख पाएंगे।

फ्री में आईपीएल देखने के लिए क्या करें?

फ्री में आईपीएल देखने के लिए आपको अपने जिओ सिम में अच्छा सा रिचार्ज करवा लेना है और जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड कर लेना है। इस ऐप में आप फ्री में आईपीएल देख सकेंगे।

निष्कर्ष

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे जुगाड़ मौजूद हैं जिनकी मदद से फ्री में आईपीएल देखा जा सकता है। परंतु कुछ तरीके ऐसे भी हो सकते हैं जो कि गैरकानूनी हो सकते हैं। इनसे आपको बचना चाहिए और एक Legit सोर्स के साथ ही आईपीएल देखना चाहिए।

आपने अब श्री में आईपीएल देखने के कई तरीके जान लिए हैं। अपनी सुविधा के अनुसार आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं और मुफ्त में आईपीएल का मजा ले सकते हैं। यह तरीके यदि आपके लिए कारगर साबित होते हैं तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ सांझा जरूर करें।