15+ Best Video Banane Wala Apps Download करें 2023 में

आज का यह टॉपिक उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होने वाला है जो अपने Mobile से Youtube Channel या Whatsapp Status के लिए Videos Edit करना चाहते हैं क्योंकि यहां मैं आपको कुछ शानदार Video Banane Wala Apps के बारे में बताने जा रहा हूं।

आपको बता दूं कुछ समय पहले Videos को Edit करने के लिए Computer या Laptop का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन इस Technology के दौर में Smartphone उपयोगकर्ताओं को बहुत सारे ऐसे Apps मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके किसी भी Video को Professional बनाया जा सकता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं सबसे अच्छे Video बनाने वाले Apps कौन-कौन से हैं।

2023 में Video Banane Wala Apps की Top List

अब हम इन विडियो बनाने वाला अप्प्स के फीचरस और इफेक्ट्स के बारे में बात करेंगे ताकि आपको इनका इस्तामाल करने में कोई परेशानी ना हो।

इसे भी पढ़ें:- Game Khelo Paisa Jeeto App

1. PowerDirector

PricingFree Available On Play Store
Top FeaturesVoiceover, 4K Vidoes, Speed Adjustment, Voice Changer
Total Downloads100 Million+
Users Rating5 Star Rating

FilmoraGo सबसे लोकप्रिय और बहतरीन Video Banane Wala App है। आज की तारीख में लाखों Youtubers और Vloggers इसी ऐप का इस्तेमाल करके अपनी Videos को एडिट करते हैं।

इसमें आपको सारे Features और Tools मिल जाएंगे जो एक कंप्यूटर वीडियो एडिटर में होते हैं। इसी वजह से प्ले स्टोर पर इसको 5 रेटिंग मिली है। इसमें Croma-Key, Fast Motion, Slow Motion, VoiceOver, जैसे 100 से ज्यादा Features दिए गए हैं।

इसकी सबसे कमाल की खासियत तो यह है की इसमें आप 4K Resulation वाला वीडियो भी बना सकते हैं। यह Feature आपको किसी दुसरे वीडियो बनाने वाला ऐप में नहीं मिलेगा

सिर्फ इतना ही नहीं, PowerDirector में आपको 4000 से भी ज्यादा Copyright Free Video Templates मिलते हैं जिन्हें आप Instagram, YouTube, Facebook अथवा Tik Tok पर अपलोड कर सकते हैं।

PowerDirector के खास Features

  • इसमें आप बिना Watermark के वीडियो बना सकते हैं।
  • Slow Motion और Fast Motion वाला वीडियो बना सकते हैं।
  • Chroma-Key के जरिए वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
  • इसमें आप YouTube Intro बना सकते हैं।
  • 4K Format में Video Save कर सकते हैं।
  • आप अपनी Voice को चेंज कर सकते हैं।
Download PowerDirector

2. FilmoraGo

FilmoraGo Video Editor

अगर आप यूट्यूब अथवा टिकटोक के लिए सुंदर वीडियो बनाना चाहते हैं तो फिल्मोरागो आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है। क्योंकि इसके अंदर आपको हाई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग Tools और Features मिलेंगे जो शायद किसी दूसरे वीडियो एडिटिंग एप में नहीं होंगे।

इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल और क्लीन है, यानि आपको इसे इस्तेमाल करने में कोई भी समस्या नहीं होगी। अधिकतम Vloggers, Moj App Users और Youtubers इसी वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करते हैं।

सबसे खास बात, इसमें Chroma Key जैसे खास Tool आपको मुफ्त में मिलता है जिसकी मदद से आप Video का पुराना बैकग्राउंड हटा सकते है। इतना ही नहीं, आप वीडियो में पुराना गाना हटाकर New गाना लगा सकते हैं।

अब आप जरा भी मत सोचिए, इससे बेहतर वीडियो एडिटर आपको कहीं भी नहीं मिलेगा। यहां क्लिक करके इसे फटाफट अपने मोबाइल में Download कर लीजिए

Filmora के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • फ़ास्ट और स्लो मोशन में वीडियो को बदलने का विकल्प मौजूद है।
  • वीडियो में स्टिकेर्स और स्टाइलिश टेक्स्ट लगा सकते हैं।
  • 100+ Animations और Effects अवेलेबल हैं।
  • Video को 4K फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करने का विकल्प दिया है।
  • वीडियो को कट और ट्रिम करने का टूल मौजूद है।
  • किसी भी वीडियो के महत्वपूर्ण पार्ट को Zoom In और Out कर सकते हैं।
  • बिना Watermark के वीडियो बना सकते हैं।
  • इसे आप Mobile के आलावा कंप्यूटर में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Rizzle – Best Video Editing App

Rizzle Video Editor

यह एक बहुत ही फेमस शार्ट वीडियो बनाने वाला एंड्राइड अप्प है। अगर आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स, व्हाट्सप्प स्टेटस अथवा Moj अप्प के लिए Short वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसे ज़रूर ट्री करें।

क्यूंकि इसके अंदर आपको हजारों बने बनाए शॉर्ट वीडियो टेंपलेट्स मिलते हैं आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी टेम्पलेट को चुनकर एडिट कर सकते हैं। बस आपको केवल अपनी वीडियो अथवा फोटो डालना है एडिटिंग का काम Rizzle App खुद कर लेगा।

यह वीडियो एडिटिंग ऐप मात्र 2 मिनट के अंदर आपको एक शानदार शॉट वीडियो बना कर देगा जिसे देखकर लोग हैरान हो जाएंगे। सबसे खास बात है इसके द्वारा बनाए गए वीडियो को Youtube, Moj, Chingari, Instagram, Josh, MX TakaTak आदि पर अपलोड कर सकते हैं।

आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी, Rizzle Video Editor का इस्तेमाल 5 करोड़ लोग कर रहे हैं इस बात से आप किस की काबिलियत का अंदाजा लगा सकते हैं।

Ruzzle अप्प की खूबियां

  • यह 100% फ्री वीडियो एडिटर अप्प है।
  • इसमें Short Video बनाने के लिए एडवांस फीचर दिया गया है।
  • 8 हजार वीडियो Templates मुफ्त में उपलब्ध हैं।
  • फोटोज को मिलकर जबरदस्त वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो के किसी भी पार्ट को कट करने का वि

इन्हें भी पढ़ें:-

4. KineMaster – Editors Choice

Video Edit Karne Wala App

अगर आप मोबाइल पर Professional Video Editing सीखना चाहते है तो किनेमास्टर आपके लिए एक बहतरीन विकल्प है। क्यूंकि इसमें Video Edit करने के लिए A to Z Features दिए गए है।

इसको विशेष रूप से Youtubers और Vloggers के लिए बनाया गया है। यही वजह है की वीडियो बनाने वाला ऐप की List में इसका नाम पहले स्थान पर आता है।

KineMaster Play Store पर भी काफ़ी पॉपुलर है। इसको 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है और उपयोगकर्ता द्वारा 4.5 Rating भी दी गई है।

KineMaster के कुछ मुख्य Features

  • इसमें Multiple Layers का ऑप्शन दिया गया है।
  • आप 4k Format में Video Save कर सकते है।
  • Video में Color Adjustment कर सकते है।
  • Voiceover के साथ-साथ Sound Effects, और Voice Changer का विकल्प भी दिया गया है।
  • आप वीडियो में Stickers, Images, Text लग्गा सकते है।

KineMaster का इस्तेमाल कैसे करें जानने के लिए नीचे दी गई वीडियो को देखें

Download Link

5. ActionDirector

विडियो बनाने का ऐप

अगर आप एक Youtuber हैं या भविष्य में Youtube Channel बनाना चाहते है तो आपको Video Editing  के लिए ActionDirector का इस्तेमाल करना चाहिए। क्यूंकि यह एक Professional Video Editor माना जाता है।

इसके Features के बारे में बताने से पहले मैं आपको इसकी Popularity के बता देता हूं। जिससे आप अंदाजा लग्गा सकते है की यह कितना पॉपुलर वीडियो बनाने वाला ऐप है।

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। और उपयोगकर्ता द्वारा 4.5 Rating भी दी गई है।

इतना ही नहीं इसको Google Play Store ने Editor’s Choice की सूची में भी शामिल किया है। जिससे साफ पता चलता है की यह एक बहुत ही अच्छा Video Editing ऐप है।

ActionDirector के कुछ मुख्य Features

  • इसमें 4K यानि HD Video बनाने की सुविधा उपलब्ध है।
  • आप Video को Cut और Trim कर सकते है।
  • यह ऐप आपको 20 से भी अधिक Filters प्रदान करता है।
  •  इससे आप Video की Speed को कम और ज्यादा कर सकते है।

Download Link

6. EasyCut

Best Video Banane Wala App

अगर आप अपनी वीडियोस को बेहद सुंदर बनाना चाहते हैं तो EasyCut वीडियो एडिशर ऐप का यूज जरूर करें। वर्तमान में ज्यादातर लोग Short Videos बसनाने के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं।

मैं आपको EasyCut वीडियो एडिटर की एक हकीकत बता देता हूं, इसके द्वारा बनाई गई वीडियो Social Media, YouTube, Instagram, अथवा TikTock पर तुरंत वायरल हो जाती है। इसी वजह से लोग इसको बहुत पसंद करते हैं।

सबसे मजेदार बात, इसके अंदर सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों Short Videos के बने बनाए Templates आपको फ्री मिलते हैं। जिनको एडिट करके अपने लिए गज़ब की वीडियो बना सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें आपको Copyright Free म्यूजिक मिलेगा।

EasyCut की विशेषताएं

  • यह सबसे मशहूर और जबरदस्त वीडियो बनाने वाला ऐप है।
    इसकी मदद से आप YouTube Shorts, TikTock Videos और Whatsapp Status बना सकते हैं।
    इसमें वीडियो की स्पीड बढ़ाने और घटाने का विकल्प मौजूद है।
    इसपर आपको मुफ्त में 100+ Editable Video Templates मिलते हैं।
    वीडियो में Stylish Text ऐड कर सकते हैं।
    इस वीडियो एडिटर की मदद से Slideshow Video बना सकते हैं।
    Videos को Marge करने का विकल्प इसमें मौजूद है।

7. Movavi – (Latest)

Photo Ka Video Banane Wala App

Movavi एक ज़बरदस्त Video बनाने वाला ऐप है। इसकी तुलना आप एक Computer Video Editor के साथ कर सकते है। क्यूंकि इसमें सभी वो Features उपलब्ध है जो एक Computer Video Editor में होते है।

यह एप्लीकेशन आपको Slow Motion, Fast Motion, Chroma-Key, Voice-Over, Transitions, जैसे High Quality Tools प्रदान करती है।

इसकी एक बहुत ही खास बात है की आप 1080p Format की Video बना सकते है।

Movavi के कुछ मुख्य Features

  • इसमें आप Chroma-Key की मदद से Video का Background बदल सकते है।
  • Video के Boring Parts को Cut कर सकते है।
  • Slow Motion और Fast Motion Videos बना सकते है।
  • इसमें आप Photos को मिलाकर Video बना सकते है।
  • Video में Stylish Text Add कर सकते है।
  • आप Video में Music Add कर सकते है।

Download Link


Read Also:- LIVE IPL Free Kaise Dekhe


8. FotoPlay – New In 2023

Video Editing App

यदि आप सबसे बेस्ट वीडियो बनाने वाला Mobile App ढूंढ रहे हैं तो इसी Time FotoPlay App को Download और Install करिए क्यंकि इस जैसा प्रोफेशनल वीडियो एडिटर आपको Internet पर कहीं नहीं मिलने वाला।

इसमें आपको बहुत सारे ऐसे Tools और Features मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को Professional बना पाएंगे। मैं खुद इसी ऐप का Use करके अपने YouTube Channel के लिए वीडियोस बनाता हूं।

FotoPlay ऐप को Specially उन Users के लिए Develop किया गया है जो अपने Smartphone पर YouTube और Social Media के लिए Videos बनाना चाहते हैं। इस वीडियो एडिटिंग ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका इस्तेमाल आप Free कर सकते हैं।

FotoPlay Video Editor के कुछ जबरदस्त फीचर्स

  • किसी भी Video का Background बदल सकते हैं।
  • वीडियो के किसी भी बेकार पार्ट को हटा सकते हैं।
  • Video में Stickers और Emojis लगा सकते हैं।
  • Stylish Text Add कर सकते हैं।
  • Video की स्पीड बढ़ाने और घटाने का Tool दिया गया है
  • इसकी मदद से आप गजब की Slide Show वीडियोस बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए


9. MontagePro 

अगर आप Whatsapp, Facebook, Instagram के लिए Short Videos बनाना चाहते हैं तो आप MontagePro का इस्तेमाल जरूर करें।

क्यूंकि इसमें आपको Video Edit Karne के लिए सभी High Quality Tools मिलते है जैसे Cut, Trim, Slow Motion, Animation इसके अलावा और भी बहुत सारे Tools दिए गए हैं।

MontagePro Video Editor की सबसे खास बात है की इसमें आप बिना Watermark के Video बना सकते है। यानि इसका इस्तेमाल आप बिलकुल Free में कर सकते है।

आपको बता दूं  इस शानदार Video Editor को (Mitron TV) कंपनी के द्वारा March 2021 में Play Store पर जारी किया गया था। और पिछले कुछ महीनों में इसको प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

MontagePro App के कुछ मुख्य Features

  • आप Short Videos Create कर सकते है।
  • Video को Cut, Trim और Merge करने का विकल्प मौजूद है।
  • 50 से भी अधिक बहतरीन Effects मौजूद हैं।
  • कई सारे ज़बरदस्त Text Fonts दिए गए है।
  • Video को Crop करने का विकल्प दिया गया है।
  • आप Video में अपना मनपसंद Music लग्गा सकते है।
  • Slow-motion का ऑप्शन दिया गया है।
  • Video में ट्रांजीशन लग्गा सकते है।
  • Video में Contrast, Brightness को Adjust किया जा सकता है।

Download Link

10. GoPro Quick

यह Vlogging, Shots, और Slideshows Videos बनाने के लिए एक ज़बरदस्त वीडियो एडिटर है। इसमें आप बिना किसी Video Editing Experience के One Tap में Video बना सकते है।

इसमें Filters, Contrast, Shadows, Frames जैसे सभी High Quality Features मौजूद हैं।

इसकी सबसे खास बात यह आपको Royalty-Free म्यूजिक प्रदान करता है। यानि इसमें दिए गए Music Tracks का इस्तेमाल आप Video बनाने में कर सकते है।

GoPro Video Editor के कुछ मुख्य Features

  • यह 100% Free है।
  • बिना वाटरमार्क वीडियो बना सकते है।
  • Copyright Free म्यूजिक Available है।

Download Link

11. Canva – (Online Editor)

 

वैसे तो Canva App Photo एडिटिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन Recently इसमें Video Edit करने का Feature भी Add किया गया है। जिस फीचर की मदद से आप व्हाट्सप्प स्टेटस, Youtube Shots, Instagram Videos, Tiktok Videos आदि बना सकते है।

कैनवा की सबसे खास बात यह 100% Free है और इसका इस्तेमाल आप मोबाइल के साथ-साथ कंप्यूटर में कर सकते है। वीडियो को प्रोफेशनल बनाने के लिए इसमें सभी Basic Tools अवेलेबल है। जैसे Transitions, Cut, Trim, आदि।

Canva Video Editor की क्वालिटी का अंदाजा आप इसकी Rating और Reviews देखकर कर सकते है। इसको प्ले स्टोर पर उपयोगकर्ताओं द्वारा 4.5 रेटिंग दी है और काफ़ी अच्छे Reviews लिखे है। Download Canva

Canva Video Editor इतना पॉपुलर क्यों है

  • आप Video में अपना मनपसंद Stylish Text लगा सकते है।
  • इसमें वीडियो को Slow Motion और Fast Motion करने का फीचर Available है।
  • Video में Music Add कर सकते है।
  • इसकी मदद से आप Slideshow Videos बना सकते है।
  • सबसे बड़ा फ़ायदा इसका उपयोग आप Video बनाने के साथ-साथ Photo Banane के लिए भी कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

12. NodeVideo

NodeVideo Editor

यह Youtubers और Tiktox Users के लिए एक Best Video Edit करने वाला App है। इसमें वीडियो को Professional बनाने के लिए कई Powerful Tools दिए गए हैं। जो Tools पहले सिर्फ Computer Video Editor में हुआ करते थे।

NodeVideo की Help से आप Video में 3D Text, Shapes, Stickers, आदि लगा सकते हैं। इतना ही नहीं आप वीडियो में Slow Motion और Fast Motion का Effect भी लगा सकते हैं।

इसके अलावा इसमें ओर भी कई सारे Tools और Features मौजूद हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को बहुत ही शानदार, सुंदर, और प्रोफेशनल, बना सकते हैं।

NodeVideo Editor का सबसे बढ़ा फ़ायदा इसका उपयोग आप Free में कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसमें मौजूद सभी Features का Use करना चाहेंगे तो आपको इसका Paid Version खरीदना पड़ेगा।

NodeVideo Editor के कुछ Best Features

  • Chroma Key Tool उपलब्ध है इसे आप Video का बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं।
  • Video को स्लो और फ़ास्ट करने का टूल मौजूद है।
  • Video में 3D Stylish Text लगाने का विकल्प दिया गया है।
  • Video को Cut और Marge करने का Feature उपलब्ध है।
  • आप वीडियो में अपना मनपसंद Music लगा सकते हैं।

NodeVideo Editor का इस्तेमाल कैसे करें

  • सबसे पहले PlayStore पर जाकर NodeVideo Editor App को Download करें।
  • इसे अपने Android Phone में Open करें और Plus बटन पर क्लिक करें।
  • Video को Gallery से इसमें Export करें।
  • इसमें दिए गए Powerful Tools का इस्तेमाल करके अपनी Video को Professional बनाये।

इन्हें भी पढ़ें:-

13. InShot Video Editor

InShot एक High Quality वीडियो बनाने वाला ऐप है। आज के समय में ज्यादातर YouTubers और Short Video Creators इसी Video Editor का इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि इसमें हर एक वो Feature मौजूद है जो एक Video Banane Wala App में होना चाहिए। इसमें आपको Chroma-Key, Voice Effects, Transitions, Animation जैसे सारे Features देखने को मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप Professional Video बना सकते हैं।

InShot Video Editor की सबसे कमाल की खासियत यह है कि इसमें आप 4K और HD Video बना सकते हैं। यह विशेषता आपको किसी दूसरे Video Editor में नहीं मिलेगी।

InShot Vide Editor के दमदार Features

  • वीडियो के किसी भी बेकार PART को CUT कर सकते हैं।
  • 100 से ज्यादा Effects और Transition उपलब्ध हैं।
  • इसमें बिना Watermark वीडियो बना सकते हैं।
  • Video को Crop कर सकते हैं।
  • HD Quality वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो का साइज कम कर सकते हैं।

InShot में किस प्रकार की वीडियो बना सकते हैं?

  • YouTube Videos
  • Instagram और Facebook Videos

14. Film Maker

film-maker-pro
 

Film Maker बहुत ही अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है इसको Cerdillac Company ने Year 2018 में बनाया है। इसकी प्लेस्टोरे पर Rating 4.6 है और अभी तक इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

वीडियो को एडिट करने के लिए आपको Film Maker में  Timeline मिलती है आप किसी भी Video Part को Cut कर सकते है या अगर आपको किसी पार्ट से वौइस् Remove करनी होंगी तो आप Film Maker से कर सकते है।

यदि आपको किसी Video में अपनी Voice Recording Add करनी होंगी तो फ़िल्म मेकर वीडियो एडिटर का उपयोग करके आप आसानी से कर सकते है।

इसमें आपको और भी बहुत सारे अच्छे Features मिलते है जैसे Trim, Split, Cut, Chroma, Adjust, Filters और भी कई सारे फीचर्स इसपर मौजूद है।

Film Maker का Interface बहुत आसान है जब आप इसको अपने फ़ोन में ओपन करेंगे और जो वीडियो एडिट करनी होंगी उससे Choose करोगे आपको कुछ ऑप्शन Right साइड में मिलेंगे जैसे Text, स्टिकेर्स, Glitch, और रिकॉर्डिंग ऐड करने का ऑप्शन।

और बाकि Features के लिए आपको Timeline पर क्लिक करना होगा।

Download Film Maker

15. Video Editor

 
Video Editor

यह एक सिंपल वीडियो एडिटर है इसको साल 2014 में FunVideoApp Studio कंपनी ने बनाया है इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है और इसको अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

आप इस वीडियो एडिटर का इस्तेमाल काम रैम वाले मोबाइल में भी कर सकते हैं क्योंकि इसका साइज टोटल 9.3 mb है लेकिन इसमें आपको सभी अच्छे Features  मिलेंगे।

इस वीडियो एडिटर का उपयोग आप बिलकुल Free कर सकते है बाकि Video Editors पर Watermark हटाने के लिए आपको पैसे देने होते है लेकिन इस वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करके आप Custom Watermark अपनी वीडियोस पर लगा सकते है।

इस वीडियो एडिटर की मदद से आप किसी भी वीडियो के एन्ड या सेंटर वाले पार्ट्स को कट कर सकते है जैसे की किसी वीडियो का कोई पार्ट अच्छा नहीं होता आप उसको Cut कर सकते है।

इसमें आपको वीडियो को ज़ूम करने का भी ऑप्शन मिलता है आप Video में Images को भी Add कर सकते है। आप Vertical, Horizontal, Square Size की Videos बना सकते है। और वीडियो में Direct Audio भी Add कर सकते है।

इसमें आपको और भी Features मिलते है जैसे रोटेट, Subtitles, Filters, रिवर्स, स्पीड और भी आपको सभी बेसिक फीचर्स मिलते है।

Download Video Editor

16. Glitch Video Effect

 
glitch-video-effect
 

Glitch Video Effect 2020 का सबसे अच्छा Video Banane Wala App है इसको (VivaCut) कंपनी ने बनाया है पिछले 3 महीनों में इसको 1 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

यदि आप इसके सभी Features का आनंद लेना चाहते है तो आपको इसके फीचर्स Buy करने होंगे। आप Monthly भी Purchase कर सकते है जिसके लिए आपको 350 Pay करना होगा। यदि आप Lifetime के लिए खरीदते हैं तो आपको 3,100 Pay करना होगा।

यदि आप इसके Premium Features Buy करेंगे उसके बाद आप इससे गज़ब की Video Editing कर सकते है।

इसमें भी आपको Vdeo बनाने के लिए सभी Basic Tools मिलते है।

Glitch Video Effect के कुछ बेस्ट Features

  • Pro Transition:- आपने बहुत सारी यूट्यूब वीडियोस पर टेक्स्ट इधर-उधर घूमता हुआ देखा होगा। उसी तरह से आप इस वीडियो एडिटर का प्रयोग करके Text को Animation दे सकते हैं।
  • Pro Text Glitch:- यह इस वीडियो एडिटर में बहुत ही महत्वपूर्ण Tool है। क्यूंकि जब आप अपनी वीडियो में Title और Subtitle Add करेंगे। उसके बाद इस टूल का इस्तेमाल करके Text को रंगीन बना सकते है।

इसमें और भी कई Features मिलते है जैसे 4k Video Support, Pro VFX, Split, ऐड म्यूजिक।

Download Glitch Video Effect

17. VMix Video Effects Editor

VMix Video Editor

VMix Video Editor 2019 में रिलीज़ हुवा है इसकी Quality के कारण इसको अभी तक 1,000,000 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। प्लेस्टोर पर इसकी Rating 4.3 है।

इसमें आपको Chroma Key का एक Option मिलता है जिकी Help से आप Video का (Green Background) रेप्लस कर सकते है।

अगर आप Social Media या Youtube के लिए कोई Video बनाना चाहते है तो आपको Video बनाते समय अपने बैकग्राउंड में हरा रंग का कोई कपड़ा रखना है। उसके बाद इस Video Banane Wala App की मदद से आप हरे रंग वाली वीडियो का बैकग्राउंड हटा कर एक Professional Background ऐड कर सकते है।

इसमें और भी बहुत सारे Features है जैसे Split, Transform, Mute, Volume, Filters, VFX, ऑनलाइन ऑडियो, Overlay, Sound FX, Many Background Colors, और भी बहुत सारे अच्छे Tools आपको इसमें मिलेंगे।

Download VMix Video Editor

18. Video Maker Of Photos

 
video maker of photos
 

यदि आप एक फोटोग्राफर हैं और आप फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप तलाश कर रहे हैं तो Video Maker Of Photos आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट एप्लीकेशन है।

इसका इस्तेमाल करके आप फैमिली और फ्रेंड्स के फोटोस को मिलाकर शानदार वीडियो बना सकते हैं या आपको अगर Photos पर लिखने का शौक है तो आप उन फोटोस को मिलाकर Facebook, इंस्टाग्राम, और Youtube के लिए Video Bana सकते है।

वीडियो मेकर ऑफ़ फोटोस में आपको बहुत सारे Features मिलते है जैसे Multi Music, Text Aspect Ratio, Scrool Text, Effects, Speed, Sticker, Titles and Subtitles, HD Video, और भी आपको इसमें अच्छे Features मिलते है।

इस वीडियो एडिटर को Video Maker Inc ने 2018 में बनाया है आज तक इसको 50,000,000 याने 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसको 4.5 रेटिंग भी दी गई है।

Download Video Maker Of Photos

19. Video Maker With Photos

 
Video maker with photos
 

यह भी एक अच्छा Photo Se Video Banane Wala App है। इसको Smart Photo Editor कंपनी ने Year 2020 में ही बनाया है पिछले कुछ महीनों में ही 5 (Million) से ज्यादा लोगों ने इसको Download कर लिया है। इसको (Play Store) पर 4.5 Rating नीली है।

इसमें आपको एक Time का ऑप्शन मिलता है जिससे आपको Photo को Slide होने का टाइम रख सकते है जैसे की आपको कोई फोटो 5s में स्लाइड करना होगा तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है।

आपने जितने भी Images जोड़ी होंगी उनको आप अलग-अलग एडिट कर सकते है।

Download Video Maker With Photos

21. Video Maker For Youtube

Video Maker For Youtube
 

जैसा कि इस वीडियो एडिटर के नाम से ही पता चल जाता है कि यह यूट्यूब वीडियो एडिट करने वाला ऐप है। इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत ही बढ़िया Features मिलते हैं। जिनका Use करके आप Youtube और अन्य सोशल मीडिया Sites के लिए Professional Videos बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 Million से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। और प्ले स्टोर पर इसकी Rating 4.8 है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना अच्छा वीडियो एडिटर है।

Features

  • Trim:- इससे आप Video के किसी भी Part को Cut कर सकते है।
  • Speed:- इससे आप Video को Speed को Increase कर सकते है।
  • Share On Social Media:- आप Video को बनाने के बाद यूट्यूब, फेसबुक टि्वटर, इंस्टाग्राम, और Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं।

Download Youtube Video Maker

 

20. AndroVid

Androvid
 

AbdroVid वीडियो बनाने के लिए एक बेहतरीन App है। इसमें आपको Video को Edit करने के लिए कुछ कमाल के Tools मिलते है। जिनका उपयोग करके आप अपनी Video को High Quality बना सकते हैं।

AndroVid Video Editor को Play Store पर भी शानदार रेटिंग मिली है और अभी तक इसको 50 Million से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

Download Androvid Video Editor 

Computer में Video Edit करने वाला Apps

अगर आपके पास Computer या Laptop है तो आप नीचे दिए गए किसी एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपनी Vidoes को आसानी से Edit कर सकते है।

1. Hitfilm Express

Hitfilm Express Software की मदद से आप Video को Professional बना सकते हैं। इसमें आपको एक गजब का Tool मिलता है जिसका नाम है Green Screen Chroma Key इस Tool की मदद से आप अपनी Video का Background बदल सकते हैं। इसमें आपको Video Editing करने के लिए और भी बहुत सारे बेहतरीन Tools मिलते हैं।

2. Lightworks

Lightworks Windows उपयोगकर्ताओं के लिए एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो बनाने वाला सॉफ्टवेयर है Lightworks सॉफ्टवेयर में आपको अनगिनत Tools और Features मिलते है जिनकी मदद से आप घटिया वीडियो को भी Professional बना सकते हैं।

3. Movie Maker Online

इस सॉफ्टवेयर के नाम से ही आपको पता चल गया होगा की यह ऑनलाइन वीडियो Edit करने का एक Tool है। इसको आप अपने Computer के Browser के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे मजे वाली बात आपके Laptop या कंप्यूटर की RAM कितनी भी कम हो फिर भी आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

FAQs

Video Banane के लिए कौनसा App सबसे अच्छा है?

वर्तमान में KineMaster को सबसे अच्छा Video Banane Wala App माना जाता है। इसमें Video Edit करने के लिए सभी Professional Features मौजूद है। अगर आप Youtube Channel के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो आपको KineMaster का इस्तेमाल करना चाहिए।

Photos की वीडियो बनाने के लिए किस App का उपयोग किया जाता है?

अगर आप Photos को Video बनाना चाहते है तो इस काम के लिए GoPro Video Editor सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसकी मदद से आप अपने Photos को मिलकर शानदार Video बना सकते है।

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

अगर आप एक Youtuber है तो आपको Video Editing के KineMaster का उपयोग करना चाहिए। क्यूंकि इसमें एक बढकर एक Features मौजूद है। इसके अलावा Wondershare Filmora और Action Director भी बेस्ट यूट्यूब वीडियो एडिटिंग Apps हैं।

Conclusion

यह सभी Video Banane Wala Apps बहुत अच्छे है यदि आपको Vide Editing नहीं आती है तो भी आप बिना किसी Knowledge के इन सभी Video Editors का Use कर सकते है।

इनमें से आप कौनसे वीडियो एडिटर का Use करते है Comment करके जरूरी बताये। मैं इनमें से Filmora Video Editor का उपयोग करता हूँ।

आजके टाइम में Video Editing सिखने के बहुत सारे फायदे है। वीडियो एडिटिंग सिखने के बाद आप यूट्यूब से पैसे एअर्निंग कर सकते है या आप Fiverr पर अपने Video Editing Skills Sell करके पैसा कामा सकते है।