Facebook Profile Lock कैसे करें (2023)

Facebook Profile Lock Kaise Kare – फेसबुक दुनिया क सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है. आज करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी Facebook का इस्तेमाल करते हैं और अपनी फेसबुक प्रोफाइल को Lock करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Facebook Profile Lock कैसे करें सकते हैं.

Facebook Profile Lock Kaise Kare

फेसबुक ने Profile Lock का फ्यूचर उन लोगों के लिए बनाया है जो इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कोई गलत इंसान उनके Facebook Photos और Video को चुराके उन का गलत इस्तेमाल करेगा। अगर आपको भी इस बात का डर रहता है तो इस लेख को शुरू से लेकर End तक Carefully पढ़ें।

Facebook Profile Lock फीचर कब और क्यों लांच किया गया है?

Profile Lock फ्यूचर को माई 2020 में लॉन्च किया था. इस फीचर को जब आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल में इस ON करेंगे उसके बाद सिर्फ आपके फ्रेंड्स ही आपकी Posts, Photos, Profile Pic,Adress, Education Details देख सकेंगे. अनजान लोग आपकी प्रोफाइल का कोई भी डाटा नहीं देख पाएंगे. वे सिर्फ आपको Friend Request भेज पायेंगे.

 तो चलिए अब जान लेते हैं की इस खास फ्यूचर को आप कैसे अपनी प्रोफाइल में ऑन कर सकते हैं।

 Mobile Se Facebook Profile Lock Kaise Kare

मोबाइल से फेसबुक प्रोफाइल को Lock करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में FB Lite या Facebook ऐप को ओपन कर लें. उसके बाद तीन लाइन मेनू पर टैप करें. अब Settings में जाकर Page को नीचे Scroll करें. उसके बाद Profile Locking पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को Lock करें. इसी प्रोसेस को नीचे Screenshots के साथ समझाया गया है.

1. पहले Facebook या FB Lite ऐप को Open करें.

2. उसके बाद दाएं कोने पर दिख रहे Menu पर Click करें.

Facebook Profile Lock

3. अब आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिखेंगे. लेकिन आप नीचे Scroll करके Settings ऑप्शन ढूंढे और फिर उस पर Click करें.

फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें

4. इसके बाद फिर से नीचे स्क्रोल करके Profile Locking ऑप्शन ढूंढे और उस पर टैप करें.

Facebook Profile Lock

5. अब आपको Lock Your Profile ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें.

Lock Your Facebook Profile

6. इसके बाद आपके सामने You Locked Your Profile लिखा हुआ आएगा. यहाँ आपको Ok पर Click कर देना है.

how to lock facebook profile in hindi

7. इस पूरे प्रोसेस को करने के बाद आपकी फेसबुक प्रोफाइल Lock हो जाएगी.

Computer से Facebook Profile Lock Kaise Kare

कंप्यूटर से फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करने के लिये सबसे पहले Chrome Browser से अपनी फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें. लेफ्ट साइड में आपको अपना नाम दिखेगा उस पर क्लिक करें. अब तीन डॉट पर क्लिक करें. उसके बाद Lock Your Profile पर टैप करें आपकी Facebook Profile लॉक हो जाएगी. इसी प्रोसेस को नीचे मैंने स्क्रीनशॉट के साथ बताया है.

[1] सबसे पहले Computer के क्रोम ब्राउजर से अपने फेसबुक अकाउंट में Login करें

[2] उसके बाद Left Side में दिख रहे अपने नाम पर Tap करें.

Computer Me Facebook Profile Lock Kaise Kare

[3] अब Edit Profile के नीचे आपको तीन Dot दिखेंगे, उस पर क्लिक करें.

फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का तरीका

[4] इसके बाद Lock Profile पर टैप करें.

लॉक फेसबुक प्रोफाइल

[5] अब एक पॉपअप मैसेज में Lock Your Profile लिखा हुआ आएगा, उस पर क्लिक करें.

फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करे

[6] अब और एक Pop-up Message में You’ve Locked Your Profile लिखा हुआ आयेगा. इसी के साथ Ok बटन आपको दिखेगा उस पर टैप करें.

Your Facebook Profile Locked

[6] खुश हो जाइए आपकी फेसबुक प्रोफाइल Locked हो गई है.

अब आपको यह कंफर्म करना है कि आपकी Facebook Profile Lock हो गयी है या नहीं. इसके लिए आपको किसी दूसरे आदमी (जो आपकी Friend List में नहीं होगा) उसके Facebook Account से अपनी फेसबुक प्रोफाइल को देखना है की Lock आइकॉन लगा है या नहीं.

लेकिन अगर आपको अच्छे से समझ में नहीं आया कि फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करते हैं तो आप नीचे दिए Video को को भी देख सकते हैं इसमें भी Same Process फॉलो किया गया है.

अगर आप एक लड़की या महिला है तो यह फीचर आपको जरूर अपनी प्रोफाइल में On कर लेना चाहिए ताकि आपके Facebook Pictures और Videos का कोई अनजान व्यक्ति गलत इस्तेमाल ना कर सके. 

अंतिम शब्द 

आज हमने आपको सिखाया Facebook Profile Lock कैसे करें. मैं आशा करता हूं आपने अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर लिया होगा. लेकिन अगर आपको कहीं भी समझने में दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं. और इसी तरह की इंपॉर्टेंट जानकारी पानी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें.