मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)

Posted On:
Mobile Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 – मोबाइल से पैसा कमाना उतना मुस्किल नहीं है जितना आप मानते हैं। मैं खुद अपने मोबाइल से हर महीने अच्छी खासी रकम कमा लेता हूँ। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि भारत में ऐसे लाखों लोग हैं जो घर बैठे अपने मोबाइल से  50 हजार से लेकर 1 लाख तक कमाते हैं।

अगर आप भी मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे सर्वश्रेष्ठ तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप सही स्थान पर आए हैं। आज मैं आपके साथ मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ बढ़िया तरीके साझा करूंगा जिससे आप आसानी से प्रतिमाह ₹50,000 तक कमा सकते हैं।

तो आइए बिना किसी डेरी के मोबाइल से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीके जानते हैं।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 

मोबाइल से पैसे कमाने के सर्वश्रेष्ठ तरीकेप्रति माह कितना कमा सकते हैं
1. विंजो गेम खेलकर 10 से 15 हजार रूपये
2. रीसेलिंग बिज़नस करके ₹20000-₹50000 रूपये
3. ड्रीम11 पर टीम बनाकर रोजाना 1 करोड़ तक जीत सकते हैं
4. कैशकरो ऐप से कमाए ₹3000-₹5000 रूपये
5. ब्लॉग बनाकर कमाए 100 से 2000 डॉलर
6. यूट्यूब के जरिये ₹10000 से ₹100000 तक
7. कंटेंट राइटिंग करें₹10 से ₹30 हजार
8. ट्रेडिंग करके कमाए₹20000-50000 रूपये तक

1. रेसेल्लिंग बिज़नस करें 

मोबाइल से पैसे कमाने का अगर कोई अच्छा तरीका है तो वह रीसेलिंग बिज़नस है जी हाँ, आपने सही सुना भारत में ऐसी हजारों महिलाएं और स्टूडेंट्स हैं जो रीसेलिंग बिज़नस के माध्यम से प्रतिमाह 10 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं।

आज के समय में यह Business बिना किसी निवेश के मोबाइल फ़ोन से शुरू किया जा सकता है। ऐसे कई ऑनलाइन Platforms उपलब्ध हैं जो आपको रेसेल्लिंग बिज़नस शुरू करने की अनुमति देते हैं। कुछ बेहतरीन रेसेल्लिंग प्लेटफॉर्म्स निचे दिए गए हैं।

  • Meesho 
  • Amazon Seller
  • GlowRoad
  • Shop101
  • eBay
  • ResellMe

मेरी सलाह है की आप मीशो प्लेटफ़ॉर्म पर रीसेलिंग  बिज़नस शुरू करे, जो इंडिया का टॉप रीसेलिंग प्लेटफ़ॉर्म है इस पर आप बिना एक भी रुपया लगाए अपना बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं।

रेसेल्लिंग बिज़नस कैसे स्टार्ट करें 

  1. किसी रेसेल्लिंग ऐप को डाउनलोड करें ।
  2. उसके बाद उसमें रजिस्टर करें।
  3. Resell करने के लिए किसी अच्छे उत्पाद को चुनिए ।
  4. अपने वांछित लाभ को शामिल करके उत्पाद की कीमत निर्धारित करें।
  5. सोशल मीडिया पर उस उत्पाद का लिंक पोस्ट करें।
  6. उत्पाद बिकने के बाद पैसे आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।

Reselling Business के फायदे 

  • इसे आप अपने मोबाइल से मैनेज कर सकते हैं।
  • यह बिज़नस बिना किसी निवेश के शुरू किया जा सकता है।
  • इस में कोई जोखिम शामिल नहीं है ।
  • यह व्यवसाय असीमित आय अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है।
  • इस बिज़नस को कोई भी महिला, पुरुष या स्टूडेंट कर सकता है।
start reselling business

2. विंजो गेम खेलकर 

विंजो इंडिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ गेमिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिसपर आपको  गेम्स खेलकर हर दिन 3000 रूपये तक कमाने का अवसर मिलता है । कई लोग विंजो के जरिए 5000 रूपये तक कमाने का दावा भी करते हैं । इसमें लूडो, कैंडी क्रश, बबल शूटर, क्रिकेट, फ्री फायर जैसे हजारों गेम खेलकर आप वास्तविक पैसा कमा सकते हैं । 

इसके अलावा, विंजो एप्लीकेशन में फैंटेसी स्पोर्ट्स के जरिए आप रोजाना  ₹1 लाख तक इनाम जीत सकते हैं । इतना ही नहीं, इसे दुसरे लोगों को रेफेर/इनविटे करने पर आपको 100 रूपये तक रियल कैश मिलता है। इस मोबाइल एप की सबसे खास बात यह है कि जीते हुए पैसों को यह तत्काल आपके बैंक खाते, यूपीआई आईडी या  पेटीएम वॉलेट  में ट्रांसफर कर देता है।

विंजो एप्लीकेशन की खास  विशेषताएँ

  • इसमें 100 से अधिक  रोमांचक गेम मौजूद हैं।
  • यह पुरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है।
  • इसमें आप फैंटेसी स्पोर्ट्स खेल सकते हैं।
  • नए उपयोगकर्ताओं को इसमें ₹550 बोनस मिलता है।
  • रेफरल प्रोग्राम की मदद कमाई कर सकते हैं।

3. बैंकसाथी ऐप की मदद से मोबाइल से पैसे कमाए 

2024 में मोबाइल से पैसे कमाने के लिए एक नया मोबाइल एप्लीकेशन बनाया गया है जिसका नाम है Banksathi। इस एप की मदद से आप बिना कसी निवेश के अपने मोबाइल फ़ोन से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 

दरअसल यह एक Financial Products Reselling मोबाइल एप्लीकेशन है जिस पर कई प्रकार के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सेवाएँ उपलब हैं जिन्हें आपको सोशल मीडिया पर प्रमोट करके बिकवाना होता है। बैंकसाथी एप आपको प्रत्येक बिक्री का 500 से 5000 रूपये तक देता है । इसके अलावा इस एप में पैसे कमाने के और भी कई सारे तरीके आपको मिल जायेंगे। 

बैंकसाथी एप की खास खूबियां 

  • इसके माध्यम से आप बिना इन्वेस्टमेंट के Earning कर सकते हैं । 
  • आप इस एप के जरिये रोजाना बड़ा अमाउंट कमा सकते हैं । 
  • यह 100% सुरक्षित Mobile से कमाई करने वाला एप है । 
  • इस एप में आपके लिए Earning करने के कई तरीके दिए गए हैं । 
  • इसमें जितनी भी Earning आप करेंगे उसे तुरन्त निकाल सकते हैं। 

बैंकसाथी एप से पैसे कमाने के तरीके

  • दुसरे लोगों को इस एप पर ज्वाइन कराकर 
  • फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया पर बिकवाकर
Download BankSathi App

4. फोटो बेचकर कमाएं 

फोटो बेचकर पैसे कमाने के बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा लेकिन यह सच है की कई लोग ऑनलाइन तस्वीरें बेचकर लाखों कमा रहे हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटें मौजूद हैं जहाँ आप अपनी तस्वीरें बेच सकते हैं। आपको यह जानकार आश्चर्य हो सकता है की इन वेबसाइटों पर आप फोटो बेच कर प्रतिदिन $10 से $50 डॉलर तक कमा सकते हैं।

लेकिन ऐसा करने के लिए आपके पास High Quality वाले कैमरे वाला मोबाइल होना आवश्यक है। जो आपको HD तस्वीरें खींचने की अनुमति सेता है । आपकी तस्वीरें केवल तभी खरीदी जाएंगी अगर वे देखने में आकर्षक और सुन्दर हों।

आप अपनी तस्वीरें कहां बेच सकते हैं?

  1. ShutterStock
  2. Alamy
  3. Adobe Stock
  4. Getty Images

ये सभी फोटो बेचने की वेबसाइटें भरोसेमंद हैं आप इनमें से किसी पर भी अपनी तस्वीरें बेचकर पैसे कमा सकते हैं । दिलचस्प बात यह है की इस काम को शुरू करने के लिए आपको किसी पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Start Photo Selling Business

5. तीन पत्ती खेलकर 

शायद आप नहीं जानते होंगे की आप अपने मोबाइल पर Teen Patti खेलकर अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। भारत में ऐसे कई लोग हैं जो अपने मोबाइल डिवाइस पर तीन पत्ती खेल कर प्रति दिन 15 सौ रूपये से लेकर 6 हजार रूपये तक कमा रहे हैं। 

इंटरनेट पर बहुत सारे तीन पत्ती ऐप उपलब्ध हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देते हैं। मैंने निचे कुछ बेस्ट Teen Patti पैसे कमाने वाले Apps के नाम दिए हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप घर बैठे ही अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते हैं।

  1. तीन पत्ती गोल्ड ऐप 
  2. विंजो तीन पत्ती 
  3. मस्टर तीन पत्ती ऐप 
  4. तीन पत्ती क्लासिक 
  5. RummyCircle App

इन तीन पत्ती ऐप्स की खास Advantages

  • इनसे आप बिना किसी निवेश के पैसे कमा सकते हैं।
  • इनके द्वारा कमाए गए पैसे को निकालना काफी आसन है।
  • ये सभी तीन पत्ती ऐप्स भरोसेमंद हैं ।
  • इन तीन पत्ती ऐप्स से हर दिन 2000 रूपये कमाना बहुत आसन है।

6. ड्रीम11 फैंटेसी एप

भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ड्रीम11 के बारे में ना जानता हो। क्यूंकि Dream11 App हर दिन सैकड़ों लोगों को करोड़पति बना देता है। इंडिया में 99% Mobile Users इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके मोटी कमाई कर रहे हैं।

दरअसल Dream11 एक फेंटेसी स्पोर्ट्स मोबाइल ऐप है जिसमें आप Fantasy Cricket, फुटबॉल, बास्केटबॉल, में भाग लेकर प्रतिदिन 1 लाख से लेकर 2 करोड़ रूपये तक नकद पुरस्कार जीत सकते हैं।

ड्रीम11 App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप Hindi, English के अलावा सभी Indian Languages में चला सकते हैं।

Dream11 एप के Features

  • यह एप्लीकेशन 100% विश्वसनीय और Safe है।
  • ड्रीम11 में पैसे कमाने की कोई सीमा/Limit नहीं है।
  • इसे दूसरे लोगों को रेफर करके आप Cash Bonus जीत सकते हैं।
  • यह आपको 500 रुपए Sign Up बोनस FREE देता है।
  • इसमें 24×7 आप Fantasy Sports खेल सकते हैं।

Dream11 ऐप का यूज कैसे करें?

  1. Dream11 की Official Website पर जाकर इसे Download करें आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं
  2. Mobile Number डालकर Account Create करें।
  3. किसी एक Upcoming Cricket Match को सेलेक्ट करें।
  4. 11 Players की Team बनाये।
  5. Mega Contest को ज्वाइन करें और डेली 2 करोड़ तक पुरस्कार जीतें।

अगर आप रातों रात करोड़पति बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Download Button से Dream11 App को इनस्टॉल करिए।

Download Dream11 App

7. कैशकरो कैशबैक एप

मोबाइल से पैसे कमाने के लिये कैशकरो ऐप भी एक बढ़िया विकल्प है। यह इंडिया का Number One कैशबैक देने वाला ऐप है। आज की तारीख में इसका इस्तेमाल एक करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं। इसी से आपको पता चल गया होगा कि यह कितना अच्छा Paisa Kamane Wala App है।

दरअसल जो समान आप Amazon, Flipkart और दूसरी Shopping Websites से खरीदते हैं उसी सामान को अगर आप CashKaro App से खरीदेंगे तो आपको 30 से 50% तक CashBack मिलेगा। यानी कि इस ऐप में आपको ₹1000 रुपए वाला सामान ₹500 रुपए में मिल जाएगा।

आप इस ऐप से होलसेल कीमत में सामान खरीद कर उसे दोस्तों और रिश्तेदारों को बेच सकते हैं और अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा कैशकरो ऐप में आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम ज्वाइन करके Lifetime पैसा कमा सकते हैं। यानि की जिन लोगों को आप रेफर करके कैशकरो ऐप डाउनलोड करवाएंगे वो लोग जब-जब इस ऐप पर Shopping करेंगे आपको फ्री 20% कमीशन मिलता रहेगा

CashKaro App के Top Benefits

  • यह आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है।
  • इसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
  • इसमें आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के सभी उत्पाद होलसेल रेट में मिलेंगे।
Download CashKaro

8. ब्लॉग बनाकर

अगर आप Mobile से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपके लिये ब्लॉग्गिंग सही विकल्प है। दरअसल Blog एक ऐसी Website को कहा जाता है जिसपर उसका मालिक रोजाना लेख लिखता है। इस समय जो लेख आप पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग पर ही लिखा गया है।

इंडिया में लाखों महिलाएं और स्टूडेंट्स मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा रहे हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है की आप Blogger या WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन शुरू में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

जब आप अपना ब्लॉग बनाएंगे उसके बाद आपको उस ब्लॉग पर 20-40 लेख लिखने है। और फिर Google Adsense की Monetization के लिये Apply कर देना है।

उसके बाद आपके ब्लॉग पर Advertisement दिखने लगेगी। जब कोई पाठक उस पर क्लिक करेगा तो आपको Google द्वारा पैसे मिलेंगे। जब $100 डॉलर जमा हो जायेंगे उसके बाद आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

9. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो देखने वाला प्लेटफार्म है। इस पर हर दिन लाखों वीडियोस अपलोड की जाती हैं। आपको यह बात मालूम नहीं होगी कि जो लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं उन्हें पैसे मिलते हैं। आप भी यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके प्रतिमाह 20 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनाना होगा। उसके बाद आपको उस चैनल पर वीडियोस अपलोड करनी है। जब आपके चैनल को 1000 लोग सब्सक्राइब करेंगे और 4000 घंटे आपकी वीडियोस को लोग देखेंगे। उसके बाद आप अपनी यूट्यूब वीडियोस पर गूगल एडसेंस की Ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर Videos अपलोड करके आप कितना कमा सकते हैं?

यह निर्भर करता है कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर किस प्रकार की Videos अपलोड करते हैं। अगर आप एंटरटेनमेंट वाली वीडियोस अपलोड करेंगे तो आपको 1000 Views का 3-6 डॉलर मिलेगा।

10. कंटेंट राइटर बन कर

कंटेंट राइटर उस आदमी को कहा जाता है जो किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिये कंटेंट लिखता है। अगर आपको भी लिखने का शौक है तो आप भी कंटेंट राइटर बनकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइटें और Blogs हैं उन्हें कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है। मैं खुद कंटेंट राइटिंग का काम करके हर दिन 500-1000 रुपया कमाता हूं। जिस कंपनी के लिए मैं काम करता हूं वह मुझे प्रति शब्द 25 पैसा देता है।

कंटेंट राइटिंग का काम कैसे ढूंढे

फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे Groups हैं जिनमें लोग अपने Blog और Website के लिये कंटेंट राइटर ढूंढते हैं। इसके अलावा आप गूगल में सर्च करके भी कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ सकते हैं।

11. Upstox मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमाए

उपस्टॉक्स इंडिया का सबसे पॉपुलर ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसमें आप अपने पैसों को Stock Marketing और Share Marketing में Invest करके Double कर सकते हैं। उपस्टॉक्स की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप 100 रूपये से भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि Upstox में आप बिना पैसे लगाए Referral Program ज्वाइन करके डेली 1000 से लेकर 2000 तक कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको एक Refer करने पर ₹600 रूपये तक नकद Cash देता है।

उपस्टॉक्स में Referral Program कैसे काम करता है?

जब आप Upstox मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे और इसमें Account Create करेंगे उसके बाद आपको इसमें एक Referral Link मिलेगा। वो लिंक आपको Instagram और Whatsapp पर दोस्तों को सेंड करना है। जब आपके Dost उस लिंक से Upstox को डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹600/Download का मिलेगा।

Upstox App के Main Features

  • अपस्टॉक्स एप्लीकेशन पर आप ₹100 इन्वेस्ट करके उसको ₹1000 में बदल सकते हैं।
  • यह 100% ट्रस्टेड और सुरक्षित ट्रेडिंग एप्लीकेशन है।
  • इसमें रेफर एंड अर्न प्रोग्राम ज्वाइन करके आप मोटी कमाई कर सकते है।
DOWNLOAD UPSTOX

Conclusion

तो दोस्तों, हमने इस लेख में Mobile से पैसे कमाने के सभी तरीके बताएं हैं। मुझे उम्मीद है आपको घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका मिल गया होगा। अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके बताएं।

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें। ताकि उन्हें भी Mobile पैसे कमाने का तरीका पता चले।

1 thought on “मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2024 (Mobile Se Paise Kaise Kamaye)”

  1. Hello brother,

    Apse ek request thi, mei bhi ek blogger hoo aur mere blog bhi blogger pr hai.

    Meine apka blog dekha, muje bahut high pasand aaya bcz blogger pr apne customization bahut accha kiya hai.

    Bhaii please is replay dena aur batana ki Aapne ye theme kaha se link hai aur ye free theme hai ya paid like hai.

    Meine kafi research kiya but muje acchi theme template nahi mila blogger ke liye so please replay brother.

Comments are closed.

Baji999

Babu88

Yolo247