Mobile Se Paise Kaise Kamaye – मोबाइल से पैसा कमाना उतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोच रहें हैं। भारत में ऐसे करोड़ों लोग हैं जो मोबाइल पर काम करके प्रतिमाह 20 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक कमा रहे हैं।
अगर आप भी मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज हम आपको बताने वाले हैं की Mobile Se Paise Kaise Kamaye।

अगर आप इन्टरनेट पर मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे। लेकिन उनमें ज्यादातर तरीके झूठे होते हैं।
लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत है क्यूंकि हम आपको केवल 100% भरोसेमंद मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके बताएंगे जिनसे आप सच में पैसे कमा पाएंगे।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2023
मोबाइल से कमाने के तरीके | मासिक अनुमानित कमाई |
---|---|
Winzo Game खेलकर | ₹2000 से लेकर ₹7000 तक |
Reselling Business करके कमायें | 30 से 50 हजार रूपये |
Dream11 पर Fantasy Team बनाकर | ₹1000 से ₹100000 तक |
Cashkaro App से कमाए | ₹10000 मंथली |
Blogging करके मोबाइल से कमाए | $100 से $1000 हजार Dollar |
Youtube पर वीडियोस अपलोड करके | ₹10000 से ₹1000000 रूपये |
Upstox App में इन्वेस्ट करके कमाइए | 15 से 30 हजार |
1. विंजो मोबाइल गेम

Winzo India का सबसे Famous गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसपर आप रोमांचक Games खेलकर Daily 1200 रूपये तक Earn कर सकते हैं। आजकल भारत में लगभग सभी मोबाइल यूजर Winzo पर गेम खेल कर पैसे कमा रहे हैं।
इस गेमिंग एप्लीकेशन पर आपको Ludo, Candy Crush, Bubble Shooter, Cricket, Rummy, FreeFire जैसे 50 से ज्यादा Games देखने को मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप विंजो से रियल मनी कमा सकते हैं।
इसके अलावा Winzo में आप Fantasy Sports में भाग लेकर बड़े-बड़े नकद पुरस्कार जीत सकते हैं। इतना ही नहीं, इसे दुसरे लोगों को Refer/Invite करने आपको 100 रूपये तक काश मिलेगा।
Winzo Application की सबसे खास बात तो यह है कि जीते हुए पैसों को यह आपके बैंक अकाउंट, UPI Adress अथवा Paytm Wallet में Instant Transfer कर देता है।
विंजो की पूरी जानकारी
विंजो से कौन पैसे कमा सकता है? | कोइ भी जिसके पास मोबाइल होगा |
डेली कितना कमा सकते हैं? | ₹500-₹2500 तक |
कितने तरिकों से कमा सकते हैं? | गेम खेलकर, रेफेर करके, Fantasy Sports में हिस्सा लेकर |
साइनअप बोनस कितना मिलेगा? | ₹550 (अभी रजिस्टर करे) |
Minimum Withdrawal Limit | मात्र ₹10 रूपये |
विंजो ऐप की विशेषताएँ
- विंजो में 100 से ज्यादा रोमांचक Games मौजूद हैं।
- यह 100% Reliable और Safe है।
- आप Fantasy Sports में भाग लेकर मोटी कमाई कर सकते हैं।
- यह New Users को 550 रुपए तक साइनअप बोनस 3 FREE देता है।
- जीती हुई रकम को आप PAYTM WALLET अथवा BANK ACCOUNT में इंस्टेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
विंजो एप्लीकेशन से पैसे पैसे कमाने के तरीके
- मजेदार Games खेलकर
- Refer & Earn Program में Join करके
- Fantasy Cricket और Football में भाग लेकर।
- Spin & Win खेलकर।
2. मीशो रेसलिंग एप

अगर आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका खोज रहे हैं तो आपको Reselling Business करना चाहिए। भारत में लाखों महिलाएं और छात्र Meesho App पर Reselling Business करके प्रतिमाह 20 से 50 हजार रुपए तक कमा रहे हैं।
प्ले स्टोर पर आपको मीशो के अलावा और भी बहुत सारे Reselling Apps मिल जाएंगे लेकिन यह सबसे Popular और Trusted रेसेल्लिंग ऐप है। Meesho की सबसे Special बात यह है की इसपर आप Zero Investment से रेसेल्लिंग बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं।
रेसेल्लिंग बिज़नेस क्या है?
Reselling का मतलब होता है किसी सामान को ऑनलाइन खरीद कर उसे दोबारा बेचना। जैसे कि मान लीजिए आपने Meesho App से किसी प्रोडक्ट को 300 रुपए में खरीदा। और फिर उसे 450 रुपया में Customer को बेच दिया। उसी को रिसनिंग कहा जाता है।
मीशो पर Reselling Business कैसे शुरू करें
- पहले Play Store से Meesho App को अपने Mobile में डाउनलोड करें।
- इसके बाद इसपर Account Create करें।
- अब Edit Profile पर क्लिक करके अपना Name, Profile Photo, DOB, Bank Account डालें।
- इसके बाद किसी Product को Resell करने के लिए चुने।
- अपना Margin/Profit Add करें।
- Facebook या Instagram पर उस Product को Share करके बिकवा दे।
- आपके हिस्से का कमीशन आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
Meesho के Features
- यह 100% ट्रस्टेड और सेफ Reselling App है।
- इसमें आप Without Investment अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं।
- मीशो प्रोडक्ट को आपके Customers तक पहुंचाने का काम खुद करता है।
- इसमें सभी Products आपको होलसेल प्राइस पर मिलते हैं।
- इसमें आपको High Quality Products मिलेंगे।
3. ड्रीम11 फैंटेसी एप

भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ड्रीम11 के बारे में ना जानता हो। क्यूंकि Dream11 App हर दिन सैकड़ों लोगों को करोड़पति बना देता है। इंडिया में 99% Mobile Users इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके मोटी कमाई कर रहे हैं।
दरअसल Dream11 एक फेंटेसी स्पोर्ट्स मोबाइल ऐप है जिसमें आप Fantasy Cricket, फुटबॉल, बास्केटबॉल, में भाग लेकर प्रतिदिन 1 लाख से लेकर 2 करोड़ रूपये तक नकद पुरस्कार जीत सकते हैं।
ड्रीम11 App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे आप Hindi, English के अलावा सभी Indian Languages में चला सकते हैं।
Dream11 एप के Features
- यह एप्लीकेशन 100% विश्वसनीय और Safe है।
- ड्रीम11 में पैसे कमाने की कोई सीमा/Limit नहीं है।
- इसे दूसरे लोगों को रेफर करके आप Cash Bonus जीत सकते हैं।
- यह आपको 500 रुपए Sign Up बोनस FREE देता है।
- इसमें 24×7 आप Fantasy Sports खेल सकते हैं।
Dream11 ऐप का यूज कैसे करें?
- Dream11 की Official Website पर जाकर इसे Download करें आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं
- Mobile Number डालकर Account Create करें।
- किसी एक Upcoming Cricket Match को सेलेक्ट करें।
- 11 Players की Team बनाये।
- Mega Contest को ज्वाइन करें और डेली 2 करोड़ तक पुरस्कार जीतें।
अगर आप रातों रात करोड़पति बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Download Button से Dream11 App को इनस्टॉल करिए।
4. कैशकरो कैशबैक एप

मोबाइल से पैसे कमाने के लिये कैशकरो ऐप भी एक बढ़िया विकल्प है। यह इंडिया का Number One कैशबैक देने वाला ऐप है। आज की तारीख में इसका इस्तेमाल एक करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं। इसी से आपको पता चल गया होगा कि यह कितना अच्छा Paisa Kamane Wala App है।
दरअसल जो समान आप Amazon, Flipkart और दूसरी Shopping Websites से खरीदते हैं उसी सामान को अगर आप CashKaro App से खरीदेंगे तो आपको 30 से 50% तक CashBack मिलेगा। यानी कि इस ऐप में आपको ₹1000 रुपए वाला सामान ₹500 रुपए में मिल जाएगा।
आप इस ऐप से होलसेल कीमत में सामान खरीद कर उसे दोस्तों और रिश्तेदारों को बेच सकते हैं और अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा कैशकरो ऐप में आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम ज्वाइन करके Lifetime पैसा कमा सकते हैं। यानि की जिन लोगों को आप रेफर करके कैशकरो ऐप डाउनलोड करवाएंगे वो लोग जब-जब इस ऐप पर Shopping करेंगे आपको फ्री 20% कमीशन मिलता रहेगा।
CashKaro App के Top Benefits
- यह आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है।
- इसकी मदद से आप मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
- इसमें आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के सभी उत्पाद होलसेल रेट में मिलेंगे।
5. ब्लॉग बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

अगर आप Mobile से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपके लिये ब्लॉग्गिंग सही विकल्प है। दरअसल Blog एक ऐसी Website को कहा जाता है जिसपर उसका मालिक रोजाना लेख लिखता है। इस समय जो लेख आप पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग पर ही लिखा गया है।
इंडिया में लाखों महिलाएं और स्टूडेंट्स मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा रहे हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है की आप Blogger या WordPress पर फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन शुरू में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
जब आप अपना ब्लॉग बनाएंगे उसके बाद आपको उस ब्लॉग पर 20-40 लेख लिखने है। और फिर Google Adsense की Monetization के लिये Apply कर देना है।
उसके बाद आपके ब्लॉग पर Advertisement दिखने लगेगी। जब कोई पाठक उस पर क्लिक करेगा तो आपको Google द्वारा पैसे मिलेंगे। जब $100 डॉलर जमा हो जायेंगे उसके बाद आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
6. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके मोबाइल से पैसे कमाए

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो देखने वाला प्लेटफार्म है। इस पर हर दिन लाखों वीडियोस अपलोड की जाती हैं। आपको यह बात मालूम नहीं होगी कि जो लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं उन्हें पैसे मिलते हैं। आप भी यूट्यूब पर वीडियोस अपलोड करके प्रतिमाह 20 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनाना होगा। उसके बाद आपको उस चैनल पर वीडियोस अपलोड करनी है। जब आपके चैनल को 1000 लोग सब्सक्राइब करेंगे और 4000 घंटे आपकी वीडियोस को लोग देखेंगे। उसके बाद आप अपनी यूट्यूब वीडियोस पर गूगल एडसेंस की Ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब पर Videos अपलोड करके आप कितना कमा सकते हैं?
यह निर्भर करता है कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर किस प्रकार की Videos अपलोड करते हैं। अगर आप एंटरटेनमेंट वाली वीडियोस अपलोड करेंगे तो आपको 1000 Views का 3-6 डॉलर मिलेगा।
7. कंटेंट राइटर बन कर मोबाइल से पैसे कमाए

कंटेंट राइटर उस आदमी को कहा जाता है जो किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिये कंटेंट लिखता है। अगर आपको भी लिखने का शौक है तो आप भी कंटेंट राइटर बनकर मोटी कमाई कर सकते हैं।
इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइटें और Blogs हैं उन्हें कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है। मैं खुद कंटेंट राइटिंग का काम करके हर दिन 500-1000 रुपया कमाता हूं। जिस कंपनी के लिए मैं काम करता हूं वह मुझे प्रति शब्द 25 पैसा देता है।
कंटेंट राइटिंग का काम कैसे ढूंढे
फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे Groups हैं जिनमें लोग अपने Blog और Website के लिये कंटेंट राइटर ढूंढते हैं। इसके अलावा आप गूगल में सर्च करके भी कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ सकते हैं।
8. Upstox मोबाइल एप्लीकेशन से पैसे कमाए

उपस्टॉक्स इंडिया का सबसे पॉपुलर ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसमें आप अपने पैसों को Stock Marketing और Share Marketing में Invest करके Double कर सकते हैं। उपस्टॉक्स की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप 100 रूपये से भी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास Invest करने के लिए पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि Upstox में आप बिना पैसे लगाए Referral Program ज्वाइन करके डेली 1000 से लेकर 2000 तक कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको एक Refer करने पर ₹600 रूपये तक नकद Cash देता है।
उपस्टॉक्स में Referral Program कैसे काम करता है?
जब आप Upstox मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे और इसमें Account Create करेंगे उसके बाद आपको इसमें एक Referral Link मिलेगा। वो लिंक आपको Instagram और Whatsapp पर दोस्तों को सेंड करना है। जब आपके Dost उस लिंक से Upstox को डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹600/Download का मिलेगा।
Upstox App के Main Features
- अपस्टॉक्स एप्लीकेशन पर आप ₹100 इन्वेस्ट करके उसको ₹1000 में बदल सकते हैं।
- यह 100% ट्रस्टेड और सुरक्षित ट्रेडिंग एप्लीकेशन है।
- इसमें रेफर एंड अर्न प्रोग्राम ज्वाइन करके आप मोटी कमाई कर सकते है।
9. Affiliate Marketing
आपको बता दें एफिलिएट मार्केटिंग Mobile से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। Affiliate Marketing में आपको किसी कंपनी के Products को Promote करना होता है। और जब कोई यूजर आपकी Affiliate लिंक से सामान खरीदना है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing से कमाई करने के लिए आपको पैसे Investment करने की जरूरत नाही होती। बस आपको एक Website या Youtube Channel की आवश्यकता होती है। आप चाहे तो Social Media का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। परंतु इसके लिए आपकी सोशल मीडिया Profiles पर अच्छे खासे Followers होने चाहिए।
10. Ysense – घर बैठे मोबइल से पैसे कमाने का तरीका
Ysense एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हर व्यक्ति को Mobile पैसे कमाने के कई विकल्प प्रदान करता है। मैं यकीन से कह सकता हूं की आप इससे दैनिक 5 से 10 Dollar कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको निचे दिए गए हर एक Point को धयान से समझना होगा।
सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है की आखिर यह Ysense क्या है?
Ysense एक Website है जो अपने upyogkatao को पैसे कमाने के लिए Paid Surveys प्रदान करती है। हर एक Survey को पूरा करने के लिए 10 से 40 Minutes का समय और $1 से $5 Dollar तक इनाम दिया जाता जाता है।
हालांकि Paid Surveys के अलावा इससे पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके है जिनके बारे में निचे Details में जानेंगे। लेकिन उसे पहले मैं आपको इसके उपयोग के बारे में बताऊंगा।
Ysense का उपयोग कैसे करें
- आगे दी गई लिंक पर क्लिक करके Ysense की वेबसाइट पर जाए। Click Here
- अपनी Email और सुरक्षित Password भरकर Join Now बटन पर क्लिक करें।
- अब एक New Page खुलेगा जहां आपको अपना First Name और Surname डालकर “Next Step” पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको “Username” डालकर “Complete” Button पर क्लिक करना है।
- आखिर में आपको अपनी Email को Verify करना है। उसके बाद आपका Ysense अकाउंट तैयार होजायेगा।
Ysense से पैसे कमाने के तरीके
- Paid Surveys:- एक सर्वे में आपसे कुछ आसान प्रश्न पूछे जाते है। जिनका उत्तर देने के लिए 5 से 20 मिनट्स का टाइम दिया जाता है और Survey को अच्छी तरह से पूरा करने के बाद 1 से 5 डॉलर इनाम मिलता है।
- Cash Offers:- इसमें आपको कुछ सरल Tasks पूरे करने के लिए दिए जाते हैं। जिनको Complete करने पर $1 से $1500 मिलता है।
- Affiliate Program:- यह Ysense से पैसे कमाने का सबसे बहतरीन विकल्प है क्यूंकि अगर आप अपनी Affiliate (Referral) लिंक से किसी एक व्यक्ति को Ysense पर Join करवाते है तो आपको $0.10 से $0.30 मिलता है।
11. Instagram से घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए
आपको बता दूँ Statista के अनुसार भारत में इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं की संख्या 2021 में 150 मिलियन के पार पहुंच गई है। लेकिन कितने अफ़सोस की बात है सिर्फ चंद लोग ही Instagram से पैसे कमाने के बारे में जानते है।
अगर आपको लगता है की इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल Photos और Stories Share करने के लिए किया जाता है। तो आपको सोंच बिलकुल गलत है। क्यूंकि वर्त्तमान में लोग इसे लाखों रूपये कमा रहे हैं।
पिछले कुछ समय से Facebook के मुकाबले Instagram पर उपयोगकर्ता काफ़ी तेजी से बढ़ रहें हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है की यह लोगों को पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है। अगर अभी भी आपको यकीन नहीं होता है तो यह
अब सवाल आता है की आखिर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। जानने के लिए निचे दिए गए Points पर गौर करें।
- सबसे पहले Business Account Create करें।
- किसी पर्टिकुलर टॉपिक के बारे में Regular Post करें।
- Flowers को Increase करें।
Instagram से Online पैसे कमाने का तरीके।
- किसी अच्छी Company का Affiliate Program ज्वाइन करके उनके उत्पादों को Promote करें।
- किसी Company या Business Owner की Sponsored Post पब्लिश करके अप $10 से $1000 तक कमा सकते है।
- अपने Products और Services को Promote करके लाखों कमाए।
12. Bigcash ऐप डाउनलोड करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
BigCash मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे बढ़िया गेम खेल कर Paisa Kamane Wala App है। अगर आप इसका इस्तेमाल सही ढंग से करेंगे तो मैं आपको 100%गारंटी देता हूं की आप हर रोज इसे ₹300 तक Earning कर सकते है।
इसमें आपको 8 बॉल पूल, Rummy, पोकर, एग टॉस, फ्रूट चोप, Car Race, क्रिकेट, Football, बास्केटबॉल आदि जैसे सरल Games खेलने के लिए दिए जाते हैं। और आपको प्रतीक Game जीतने का ₹10 से ₹100 तक इनाम मिलता है।
BigCash की सबसे बड़ी खासियत इसके द्वारा Earn किए हुए Rupees को आप तुरंत अपनी UPI या पेटम खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
अब ज्यादा मत सोचिए आज BigCash पर एक फ़ायदे वाला Offer चल रहा है। यदि आप इसे अभी Download करेंगे तो आपको ₹50 Sign Bonus Free मिलेगा।
BigCash के कुछ मजेदार Features
- इसमें पोकर, Rummy और पूल, जैसे Popular गेम्स खेलकर पैसा मिलता है।
- इसमें Refer करके पैसे कमाने का विकल्प मौजूद है।
- यह आपको वास्तविक नकद के अलावा Sign Up बोनस भी देता है।
- कमाए हुए Rupees को इसे Withdraw करने के लिए आप UPI, बैंक अकाउंट और पेटम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bigcash से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले बिगकैश अप्प को अपने Phone में Download करें। डाउनलोड लिंक
- उसके बाद अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर इसमें अकाउंट बनाये।
- इसमें दिए गए Interesting Games को खेलकर Daily Real Cash कामये।
13. Dropshipping करके Mobile Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप बिना Investment के Online Business शुरू करना चाहते हैं तो ड्रॉपशिपिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। अब आप सोच रहे होंगे Dropshipping Business कैसे काम करता है तो आपको बता दूँ सबसे पहले आपको किसी Dropshipping Supplier कंपनी से Contact करना है। जिससे आप अपने ग्राहकों के लिए उत्पाद खरीद पाए। उसके बाद आपको एक अपनी वेबसाइट बनानी है जिस पर उत्पादों के Photos के साथ उनकी कीमत भी अपलोड करनी है।
जब कोई ग्राहक आपकी वेबसाइट से किसी उत्पाद को खरीद कर Online Payment करता है। तो आप अपना मार्जिन लेकर बाकि पैसा Dropshipping Supplier को Pay करते है और वे उस उत्पाद को आपके ग्राहक तक पहुंचाते हैं।
भारत में Baapstore एक लोकप्रिय Dropshipping Company है। इस ड्रॉप शिपिंग कंपनी में भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी उत्पाद उपलब्ध है और यह Resellers को सभी सेवाएं प्रदान करते हैं।
- इस Business को आप बिना Investment के शुरू कर सकते है।
- आपको दुकान की तरह उत्पाद को Store करने की जरूरत नहीं होती। Dropshipping Supplier डायरेक्ट उत्पाद को आपके ग्राहक तक पहुंचाते हैं।
14. Online सामान बेचकर घर बैठे Mobile से कमाए
ऑनलाइन सामान बिचकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आपने भी कई बार Amazon, Flipkart, Olx और eBey जैसी Websites से सामान ख़रीदा होगा।
ऑनलाइन सामान बेचने का काम शुरू करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि मार्केट में कौन सी Second-hand चीजों की बिक्री ज्यादा होती है।
वर्तमान समय में ज्यादा बिक्री Mobile Phones, Clothes, Toys, Books और Electronic उत्पादों की होती है। आप इनमें से किसी एक प्रकार का Second-hand सामान सस्ते दामों में खरीद कर ऑनलाइन बिच सकते है।
वैसे तो Internet पर बहुत सारे Marketplace उपलब्ध हैं जहां आप पुराने सामान को बिच सकते है। लेकिन निचे मैं आपको 2 Best Online Selling Marketplaces के नाम बताऊंगा जो 100% Trusted हैं।
15. Virtual Assistant बनकर मोबाइल पैसे कमाए
आजके समय में Internet पर Virtual Assistant Assistant की बहुत ज्यादा मांग है। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो वर्चुअल असिस्टेंट का कम आपके लिए एक बहतरीन ऑप्शन हो सकता है। लेकिन इस काम को करने के लिए आपको Internet की अच्छी जानकारी होना जरूरी है। एक Virtual Assistant को कई प्रकार के काम मिल सकते हैं जैसे:-
- Email Accounts को Manage करना।
- किसी विषय के बारे में Research करना।
- Social Media Accounts को Manage करना।
- किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Content लिखना।
अब आके दिमाग में एक सवाल जरूर आया होगा की वर्चुअल असिस्टेंट का काम कहा मिल सकता है। तो आपको बता दूँ Virtual Assistant का काम आप Fiverr.com और upwork.com पर आसानी से ढूंढ सकते हैं।
16. eBook बेचकर कमाए
अगर आप किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी रकते हैं, तो आप एक eBook लिखकर लाखों रूपये कमा सकते है। उदहारण के लिए आपको Stories लिखने के शौक है तो आप स्टोरीज के बारे में Ebook लिख सकते हैं। और फिर आप उसे Kindle Ebook Store के माध्यम से बेच सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार Topic चुनना है, जिसके बारे में आप आसानी से लिख पाए। उसके बाद आपको Computer या Mobile का इस्तेमाल करके उस टॉपिक के बारे eBook लिखना है और Kindle Store पर उसे पब्लिश करें। उसे बाद eBook की कीमत दर्ज करें। आप $5 से $10 के आसपास कीमत रख सकते हैं।
17. Coding से ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाए
अगर आप Coding से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Java, Javascript, HTML, CSS, जैसी programing भाषाओ का ज्ञान होना चाहिए। तभी आप ऑनलाइन अपने घर बैठे पैसे कमा पाएंगे। अगर आपको इन सभी Programing Languages का नॉलेज है तो आप Fiverr.com और Upwork.com पर जाकर अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं।
18. Consultant बने और मोबाइल से पैसे कमाए
आप एक सलाहकार बनकर मोटी रकम Earn कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कसी एक क्षेत्र में बेशुमार ज्ञान होना चाहिए। उदहारण के लिए अपको Business का अच्छा ज्ञान है तो आप लोगों को Business शुरू करने के बारे में जानकारी प्रदर्शन कर सकते हैं।
19. Digital Marketing करके मोबाइल से पैसे कमाए
एक Digital Marketer का काम होता है किसी सेवा या उत्पाद को प्रमोट करके ग्राहकों तक पहुँचाना। यह एक ऐसा मंच है, जिसपर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। मेरे कहने का मतलब है, की आप Digital Marketing के माध्यम से बेशुमार पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको निचे दी गई 6 चीज़ो के बारे में ज्ञान होना चाहिए।
- SEO (Search Engine Optimization)
- Blogging
- Social Media Marketing
- Google Ads
- Video Editing
- Graphics Designing
अगर अपको इन 6 चीज़ो के बारे में ज्ञान है तो आपको Digital Marketer बनने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन अगर नहीं तो आप इस वीडियो को देखकर डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते हैं।
20. Etsy पर अपनी कलाकारी बेचकर पैसे कमाए
घर बैठे पैसा Earn करने का सबसे सफल तरीका। अगर आप किसी प्रकार के उत्पाद जैसे Jewellery, Clothes, Candles, आदि बनाने में माहिर हैं। तो आप इस अपनी कलाकारी को Etsy पर बेचकर पैसे कमाने में कामयाब हो सकते हैं।
Etsy पर आपको ग्राहक ढूंढने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि इसमें पहले से ही 100 Million से भी अधिक ग्राहक मौजूद हैं। आपके प्रोडक्ट की जितनी अच्छी क्वालिटी होगी, उतने ही ज्यादा लोग उसे खरीदेंगे।
21. Photo Editing करके मोबाइल से पैसे कमाए
अगर आपको Adobe Photoshop और Illustrator का अच्छा ज्ञान है। तो आपको आसानी से फोटो एडिटिंग की नौकरी मिल सकती है। क्यूंकि Bloggers और Marketers को हर वक्त एक अच्छे Video Editor की जरूरत होती है।
यदि आपको फोटो एडिटिंग का अच्छा नॉलेज नहीं है, तो चिंता ना करें, क्यूंकि आप Photo Editing करना आसानी से सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- Best Photo Banane Wala Apps
22. अपना पुराना सामान किराये पर देखकर पैसे कमाए
अगर आपके पास बहुत सारा पुराना सामान है जिसको इस्तेमाल आप नहीं करते हैं, तो आप उसे किरये पर देकर पैसे कमा सकते हैं। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका है। nternet पर बहुत सारी Websites उपलब्ध हैं जिनपे आप अपने सामान को Rent पर दे सकते है।
23. Domain Name बेचकर पैसे कमाए
बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने का यह आसान तरीका है। अगर अपको अच्छे-अच्छे Domain Names का आईडिया आता है तो आप हजारों डॉलर कमा सकते हैं।
Internet पर Domain खरीद और बेचने के लिए बहुत सारी वेब्सीटेस उपलब्ध हैं। लेकिन इसे पहले आपको Domain के बारे में कुछ जानकारी होना बहुत जरूरी है। तभी अप अपने डोमेन को अच्छी कीमत में बेच सकते हैं। डोमेन खरीदने से पहले इन तीन चीज़ो का खास ध्यान रखें।
- डोमेन का नाम Unique होना चाहिए।
- केवल .com डोमेन खरीदें।
- डोमेन नाम में 10 से अधिक Letters का इस्तेमाल ना करें।
Domain Buy और Sell करने के लिए Goddady सबसे Best वेबसाइट है। इसमें आपको मात्र ₹199 में डोमेन मिल जाता है। जिसे आप उच्च कीमत में बेच सकते हैं।
24. Websites और Apps का Review करें और पैसे कमाए
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जो आपको Websites और Apps की समीक्षा(Review) करने का पैसा पैसा देते हैं। लेकिन इस काम को करने के लिए आपको Web Browser का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। तभी आप Websites और Apps का Review अच्छी तरह कर पाएंगे।
25. Online Tuition पढ़ाये और मोबाइल पैसे कमाए
अगर आप किसी Subject का अच्छा Knowledge रखते हैं जैसे English, Mathematics, History, Hindi तो आप Online Tuition पढ़ा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे Online Tuition कहां से पढ़ाई और कैसे बढ़ाएं तो आपको बता दो Online Classes के लिए Internet पर बहुत सारी वेबसाइट्स मौजूद हैं जैसे Vedantu, Unacademy, Byjus, आप इन में से किसी एक वेबसाइट को विजिट करके Online Tuition Job के लिए Apply कर सकते हैं। आप चाहे तो यूट्यूब के जरिए भी Online Tuition पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं।
26. Referral Programs Join करके Mobile Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप तेजी से Online पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Refer And Earn Apps बहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। Internet पर कई Best Refferal Earning Apps मौजूद हैं जो आपको Per Referral का ₹10 से ₹100 तक देते हैं। सबसे अच्छी बात यह काम आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं।
अगर आपके पास Facebook और Instagram पर Followers की अच्छी संख्या है तो आप उनको निचे दिए गए Apps की Referral Link भेज कर ₹100 से ₹1000 तक रोजाना Earn कर सकते है।
यह सभी Apps आपको Bank Account, UPI, और Paytm Wallet के जरिए पैसे Transfer करते हैं।
Best Refer And Earn Apps की List:
- Groww App:- यह आपको Sign Up Bonus ₹100 और Per Referral का ₹100 रूपये देता है। Download Groww App
- Winzo Gold:- यह ₹37 एक Referral का और ₹10 Sign Up Bonus देता है। Download Winzo Gold
- Big Cash:- यह ₹35 Per Referral का देता है। Download Big Cash
27. Pay Per Download Websites (PPD)
इंटरनेट पर Mobile से पैसे कमाने वाली कई सारी (Pay Per Download) Websites उपलब्ध है जिनसे आप दैनिक ₹100 से 500 तक कमा सकते है।
मैं जानता हूं अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह पीडीडी वेबसाइट क्या होती है तो घबराये नहीं क्यूंकि इसके बारे में निचे दी गई Video में विस्तार से बताया गया है आप इस Video को एक बार अवश्य देखिए।
PPD वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर Photos, Videos, Music को को अपलोड करना होता है। और यह Website आपकी हर एक File Download लिंक Generate करती है।
आपको वो लिंक Social Media जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp की मदद से लोगों तक पहुंचाना है। और अगर कोई आपकी File को उस Link से Download करता है तो उसके बदले में आपको थोड़े बहुत पैसे मिलते है।
Mobile से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी PDD Websites
- Up-4ever:- यह एक Best और Trusted वेबसाइट है। Up-4ever आपको 1000 Download का $5 से $8 तक देती है।
- UsersCloud:- इस Website पर भी आपको प्रत्येक Download का अच्छा खासा पैसा मिलता है।
28. Fiverr की मदद से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
यदि आपको किसी फील्ड में नॉलेज है जैसे एजुकेशन, ब्लॉग्गिंग, SEO, एफिलिएट मार्केटिंग, Logo Designing, Web Designing, तो आप एक Freelancer के रूप Fiverr से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Fiverr एक वेबसाइट है जिस पर लोग अपने शकील बेचकर पैसा कमाते हैं यदि आपको भी किसी Field में अच्छा ज्ञान है तो आप भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आजके वक्त में बहुत सारे लोग Freelancer का काम करके पैसा कमाते हैं यह वेबसाइट फ्रीलांसर्स की Services बेचने के लिए एक बहुत अच्छी जगा है।
सबसे अच्छी बात इस वेबसाइट पर आपको कुछ भी इन्वेस्ट नहीं करना होगा आप इस पर फ्री अकाउंट बनाकर अपने स्किल्स और सर्विसेज Sell कर सकते हैं।
Fiver Se Paise Kaise Kamaye
- Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपका account बनाना होगा आप Google Account या Facebook Account से भी जीव कर सकते हो।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको प्रोफाइल में अपनी Details Fill करनी होंगी। आपको Fiverr की प्रोफाइल में real name डालना होगा।
- अब आपको एक Gig Create करनी होगी जिसमें आपको डिस्क्रिप्शन देना है और आप को एक इमेज भी डालनी होगी।
- शुरू में आपको Gigs की कीमत कम रखनी होगी जब Clients increase होंगे उसके बाद आप कीमत बढ़ा सकते हो।
Android मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है और आप उसे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं आपको एंड्राइड मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ बढ़िया तरीके बताता हूँ।
- Youtube पर वीडियोस अपलोड करके
- Content Writing करके
- Winzo Game खेलकर
- Blogging करके
- Youtube पर Short वीडियोस अपलोड करके
- Dream11 पर Fantasy Team बनाकर
Mobile Se Paise Kaise Kamaye App कौनसा है?
इन्टरनेट पर आपको कई सारे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए एप मिले जायेंगे। लेकिन उन में ज्यदातर एप झूठे होते हैं। इसलिए हमने आपको निचे कुछ Trusted And Real Apps के बारे में बताया है।
- Winzo App
- RummyCircle
- BigCash
- Ludo Supreme Gold
- Fiewin Prediction Game
- SkillClash Game
जिओ मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप जिओ फ़ोन यूजर हैं और आप उसे से पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के कुछ कमाल के तरीके बताता हूँ,
- फेसबुक पर वीडियोस अपलोड करके
- ऑनलाइन गेम्स खेलकर।
- Instagram पर Reels अपलोड करके।
Conclusion
तो दोस्तों, हमने इस लेख में Mobile से पैसे कमाने के सभी तरीके बताएं हैं। मुझे उम्मीद है आपको घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका मिल गया होगा। अगर आपके दिमाग में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके बताएं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें। ताकि उन्हें भी Mobile पैसे कमाने का तरीका पता चले।
Hello brother,
Apse ek request thi, mei bhi ek blogger hoo aur mere blog bhi blogger pr hai.
Meine apka blog dekha, muje bahut high pasand aaya bcz blogger pr apne customization bahut accha kiya hai.
Bhaii please is replay dena aur batana ki Aapne ye theme kaha se link hai aur ye free theme hai ya paid like hai.
Meine kafi research kiya but muje acchi theme template nahi mila blogger ke liye so please replay brother.