Facebook ID का Password कैसे Change करें (सबसे आसान तरीका)

Facebook ID का Password कैसे Change करें  – दोस्तों अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट का Password भूल गए हैं और आपको अपना Password Change करना है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप अपने Facebook Account का Password Reset या Change कर सकते हैं.

Facebook Password Kaise Change Kare

जब हम अपने फेसबुक अकाउंट को Logout कर देते हैं उसके बाद दुबारा लॉगइन करने के लिए हमें पासवर्ड की जरूरत पड़ती है . लेकिन कई बार हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं जिस वजह से हमें  New FB Account बनाना पड़ जाता है.

यदि आपकी भी यही समस्या है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको पहले फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने का Normal तरीका सिखाएंगे और फिर पासवर्ड Reset करके New Password सेट करना सिखाएंगे. इसलिए लेख को पूरा अंत तक पढ़े.

Facebook ID का Password कैसे Change करें 

अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिये सबसे पहले FB Lite App को ओपन करें. ऊपर थ्री लाइन मेनू पर क्लिक करें. अब Settings पर टैप करें . निचे स्क्रूल करके Security And Login पर टैप करें. इसके बाद Change Password पर क्लिक करें. अब New Password सेट करने लिए पेज खुल जायेगा. यही Process निचे Screenshot के साथ बताया गया है. 

[1] पहले FB Lite App को ओपन करें .

[2] उसके बाद ऊपर Right Corner में थ्री लाइन मेनू आइकॉन पर टैप करें.

[3] अब निचे स्क्रूल करके Settings आप्शन को खोजें और फिर उस पर क्लिक करें. 

[4] इसके बाद फिर से निचे स्क्रूल करें और Security And Login पर क्लिक करें.

[5] अब आपको Change Password आप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें.

[6] इसके बाद पासवर्ड Change करने के लिए Page Open हो जायेगा.

[7] इस पेज में सबसे पहले बॉक्स में अपना Current Password लिखें उसके बाद दोनों बॉक्स में अपना New Password डालें और फिर Save Changes  पर क्लिक करें. 

अब आपको कुछ नहीं करना है आपके FB Account का पासवर्ड चेंज हो चूका हैं. परन्तु अगर आपको अपने फेसबुक अकाउंट का मौजूदा पासवर्ड याद नहीं है. तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं.

Reset करके Facebook Account का पासवर्ड कैसे बदले 

1. सबसे पहले Facebook Lite App को ओपन करें. जिससे कुछ ऐसा Page खुलेगा.

2. अब आपको निचे की ओर Forget Password का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करें.

3. इसके बाद बॉक्स में अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़ा Phone Number या Email लिखें और फिर Find Account आप्शन पर Click करें.

4. अब उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसका पासवर्ड आप बदलना चाहते हैं. 

5. इसके बाद आपको बोला जायेगा की आप अपना पासवर्ड डालकर लॉगइन करने का प्रयास करें. लेंकिन आप आप पासवर्ड भूल गए हैं इसलिए Try Another Way पर क्लिक करें.

6. इसके बाद Choose A Way To Login लिखा हुआ आएगा, आपको यहाँ Send Code Via SMS पर टैप कर देना है और फिर Continue पर क्लिक करें.

7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक Confirmation Code आएगा. उसे वर्तमान पेज में डालकर Continue पर क्लिक करें.

8. अब कुछ इस तरह का पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना New Password डालना है और फिर Change Password पर क्लिक करना है.

आपको अब कुछ नहीं करना है , आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो चूका है. लेकिन अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट से जुड़ा फोन नंबर या ईमेल भी नहीं है तो आप नीचे दिया गया वीडियो देखें. इस वीडियो में आपको बिना ईमेल या मोबाइल नंबर के Password Reset करना सिखाया जाएगा.

Computer में Facebook Password कैसे Change करें

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर ले. 
  • ऊपर Right Side में आपको Profile Icon दिखाई देगा उस पर टैप करें.
  • अब Settings And Privacy पर Click करें.
  • फिर से Setttings पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Password And Security पर क्लिक करें.
  • अब Change Password पर टैप करें.
  • अब आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे. पहले वाले बॉक्स में अपना करंट पासवर्ड डालें, उसके बाद दूसरे और तीसरे वाले बॉक्स में New Password डालें. और फिर Change Password पर क्लिक करें.

तो दोस्तों इस तरह से आप कंप्यूटर में अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं.

FAQs

क्या बिना ईमेल या मोबाइल नंबर के फेसबुक पासवर्ड Reset कर सकते हैं?

अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़ा ईमेल या मोबाइल नंबर भूल चुके हैं तो आपको ऊपर दिया गया Video देख लेना चाहिए. उसमें बिना ईमेल और फोन नंबर के फेसबुक पासवर्ड रिसेट करना सिखाया गया है.

क्या Facebook Lite Application में पासवर्ड बदल सकते हैं?

 जी हां आप Facebook Lite और Facebook App दोनों में पासवर्ड बदल सकते हैं.

अंतिम शब्द

 मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Facebook का Password Kaise Change Kare पसंद आया होगा. और आपने अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भी चेंज कर लिया होगा. लेकिन अगर पासवर्ड चेंज या Reset करने में आपको कोई Problem हो रही है तो आप नीचे Comment Box में लिखकर हमें बता सकते हैं.

अगर आपको हमारा यह लेख हेल्पफुल लगा तो इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें.