Instagram Account को Permanently Delete कैसे करें

Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare – अगर आप अपने Instagram Account को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है की इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं. आज हम आपको Instagram Account Delete करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं.

Instagram Account Delete Kaise Kare

मुझे नहीं पता कि आप क्यों अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं. लेकिन अगर आप इस वजह से अपना Instagram Accounts डिलीट करने जा रहे हैं कि (आपके पास 2 इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैं) या (आपको इंस्टाग्राम की लत लग गई है) तो आपको अपना अकाउंट डिलीट कर लेना चाहिए।

Note:- इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी जरूरी है. पहली बात यह कि जितने भी फोटोस और वीडियोस आपने उस इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए होंगे वो सब भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे. दूसरी बात यह की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जब Permanently Delete हो जाएगा उसके बाद आप उस अकाउंट को कभी रिकवर नहीं कर पायेंगे.

Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare

इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले Delete Your Account पर क्लिक करें. Mobile Number या Email डालकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें. उसके बाद Account Delete करने का Reason सेलेक्ट करें. अब पासवर्ड डालकर Delete Account पर क्लिक करें. आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिये डिलीट हो जाएगा. यही प्रक्रिया नीचे Screenshots के साथ बताई गई है.

[1] सबसे पहले इस “Delete Your Account” पर क्लिक करें. 

[2] उसके बाद Mobile Number और Password डालकर उस इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें जिसे आप Delete करना चाहते हैं.

Instagram Account Delete

[3] लॉगइन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जिसमें Why Do You Want To Delete लिखा हुआ होगा. जिसके नीचे आपको एक Box दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके अकाउंट डिलीट करने का रीजन सेलेक्ट करें.

instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे

[4] अब Re-enter Password के नीचे वह पासवर्ड डालें जो आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट करके रखा है.

Instagaram Account Delete करे

[5] अब पेज के एंड में आपको Delete Your Account दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Delete Instagram Account

[6] अब आपको कुछ भी नहीं करना है. आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो चुका है.

Note:- अगर आप सिर्फ कुछ दिनों के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लोगों से छुपाना चाहते हैं तो आपको अपना अकाउंट Permanently Delete करने के बजाय Temporary Deactivate करना होगा. चलिए अब जान लेते हैं कि कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करें.

इसे भी पढ़ें: Instagram का Password कैसे पता करें

Instagram Account Temporary Deactivate कैसे करें?

STEP 1: इंस्टाग्राम अकाउंट को टेम्पररी डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile के क्रोम ब्राउज़र में वह इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन कर लेना है जिससे आप डीएक्टिवेट करना चाहते हैं.

STEP 2: उसके बाद दाएं कोने में दिख रहे Profile Icon पर क्लिक करें.

STEP 3: अब आपको ऊपर की और Setting Icon दिखेगा उस पर क्लिक करें.

STEP 4: अगले पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे. आप पेज को नीचे स्क्रोल करें और See More In Account Centre ऑप्शन को खोजें और उस पर क्लिक करें.

STEP 5: इसके बाद Personal Details पर क्लिक करें।

STEP 6: अब आप यहाँ Account Ownership And Control पर क्लिक करें।

STEP 7: इसके बाद आपके सामने Deactivation Or Deletion लिखा हुआ आएगा इसपर Click करें।

STEP 8: नए पेज में आपको अपने Instagram Account का Username दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

STEP 9: इसके बाद Continue पर पर टैप करें।

STEP 10: अब Re-enter Password के नीचे Box में अपने Instagram Account का Password डालें और फिर Continue पर Click करें।

STEP 11: इसके बाद नए पेज में Account Delete करने का Reason सेलेक्ट करें और Continue पर Click करें।

STEP 12: इसके बाद Confirm Temporary Account Deactivation लिखा हुआ आएगा. यहाँ आपको Deactivate Account पर क्लिक कर देना है.

STEP 13: अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो चुका है।

लेकिन अगर आपको ऊपर दिए गए स्टेट्स अच्छी तरह से समझ नहीं आए तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate कर सकते हैं.

FAQs – (इस लेख से जुड़े प्रश्नों के उत्तर)

प्रश्न:- इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद रिकवर हो पाएगा?

उत्तर:- जिस इंस्टाग्राम अकाउंट को आप Permanently Delete कर लेंगे उसे आप रिकवर नहीं कर पाएंगे। लेकिन अगर आपने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट किया होगा तो आप जब चाहे उसे रिकवर कर सकते हैं।

 प्रश्न:- इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का नुकसान क्या है?

उत्तर:- सबसे बड़ा नुकसान यह है कि उस इंस्टाग्राम अकाउंट में जितने भी Photos, Videos, Reels Upload किए होंगे वो सब भी हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे। इसलिए अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको एक बार सोच लेना चाहिए।

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कर लिया होगा. यदि आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट अथवा डीएक्टिवेट करने में समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख सकते हैं. हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे. 

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे Facebook और Instagram पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. और इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए रोजाना हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें.