15+ Best Photo बनाने वाला Apps Download करे 2023 में

आपको Google Play Store पर सैकड़ो Photo Banane Wala Apps मिल जायेंगे। जिनके जरिए आप Basic फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला एप डाउनलोड करना है तो इस लेख को स्टार्टिंग से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

क्यूंकि आज हम आपके लिए Best Photo Banane Wala Apps की List लेकर आए हैं। जिनके जरिए आप जैसा चाहे वैसा फोटो बना सकते हैं। सबसे मजेदार बात तो यह है की इन सभी Photo Editting Apps को आप Free Download कर सकते हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं सबसे बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है।

2023 Photo बनाने वाला Apps की Top List

ऊपर दी गई फोटो बनाने वाले एप्स की सूची तो एक छोटा सा ट्रेलर था। अब हम जानेंगे की कैसे आप इन Photo Editing Apps का इस्तेमाल करके अपने Photos को सुंदर बना सकते हैं। इसके साथ-साथ इनके Main Features और Tools के बारे में भी जानेंगे।

1. PixelLab – (Best Editor)

Photo Edit Karne Wala App

Pixellab काफ़ी ज्यादा लोकप्रिय और शानदार Photo बनाने वाला App है। मैं खुद इसी ऐप का Use करके अपने Photos को बनाता हूं। इसमें आपको अनेकों Features मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी पुराने फोटो को बेहद सुंदर और Professional बना सकते हैं।

पिक्सेललेब की सबसे बड़ी खासियत, इसमें आपको Croma Key का Tool मिलता है यह Tool आपको किसी दुसरे Photo Editor App में नहीं मिलेगा। इसका इस्तेमाल करके आप Photo का पुराना Background हटाकर New बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

PixelLab की विशेषताएं

  • Photo पर Stylish 3D Text लगा सकते हैं
  • इसमें 20+ Shapes मौजूद हैं
  • Bezier Tool दिया गया है।
  • Drawing Tool उपलब्ध है।
  • Photo को Crop कर सकते हैं।
  • इसपर आपको 30 से अधिक Stickers मिलेंगे।
  • Background Remover Tool दिया गया है।
  • Shadow Effects Availabe

जब आप खुद PixelLab का इस्तेमाल करेंगे, तब आपको पता चलेगा की यह कितना जबरदस्त Photo Banane Wala App है। निचे मैंने Download Button दिया है उस पर क्लिक करके PixelLab App को डाउनलोड कर लीजिए।

2. Canva – (Free Editor)

Photo Banane Ka App

Canva App सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अपने Mobile पर Logo, Graphics, Posters, YouTube Thumbnail, Instagram Puzzle, Blog Images बनाना चाहते हैं। इस फोटो बनाने वाले ऐप में आपको हजारों बने बनाए Templates मिलेंगे, जिनको आप अपनी जरूरत के मुताबिक Edit कर सकते हैं।

इस फोटो एडिटर ऐप को Play Store पर 4.7 रेटिंग मिली है और इसे 100 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है अब आप खुद सोचिए यह कितना पॉपुलर है। इसकी सबसे खास बात, यह एक Free Photo Editor App है इसका इस्तेमाल आप Computer और Mobile दोनों में कर सकते हैं।

Canva की विशेषताएं

  • Stylish Text Fonts
  • Unlimited Free Templates
  • Copyright Free Images
  • 100+ Background Colours
  • Thousands Of Stickers
  • Reduce Image Size
  • Convert Image In JPG, PNG Format

3. PhotoDirector

Photo Banane Wala App

सच कहूँ तो PhotoDirector जैसे जबरदस्त Photo बनाने वाला ऐप आपको कहीं नहीं मिलेगा। इसे Cyberlink Corp कंपनी ने 2014 में Play Store पर लॉन्च किया था। आज 5 करोड़ स्मार्टफोन यूजर इसी का इस्तेमाल करके अपने Photos को सुंदर और आकर्षित बनाते हैं।

दिल खुश कर देने वाली बात, फोटोडायरेक्टर में हर एक वो Feature मौजूद है जो एक Computer Photo Editor में होता है। इसी वजह से मैंने इसका नाम Top Photo Editing Apps की लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल किया गया है।

मेरी सलाह:- अगर आप Facebook तथा Instagram पर अपलोड करने के लिए फोटो बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को जरूर Try करें। इसे अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करिए

PhotoDirector की विशेषताएं

  • यह 100% फ्री फोटो एडिटिंग App है।
  • इसमें बैकग्राउंड रिमूवर टूल उपलब्ध है।
  • Highlight And Shadow Effect दिया गया है
  • Crop और Rotate करने का विकल्प मौजूद है।
  • काले फोटो को गोरा बनाने का Tool दिया गया है।
  • फोटो पर चिपकाने के लिए 100+ Stickers मैजूद हैं।
  • फोटो पर लिखना का विकल्प अवेलेबल है।

PhotoDirector पर फोटो कैसे बनाएं

  1. सबसे पहले इस Photo Editor एप्लीकेशन को Download करिए।
  2. उसके बाद इसे Open करिए।
  3. ओपन करने के बाद आपको Edit ऑप्शन दिखेगा उसपर Click करिए।
  4. अब Gallery से उस फोटो को सेलेक्ट करिए जिसे आप बनाना चाहते हैं।
  5. इसके बाद आपको सभी Tools और Features दिखेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप उस फोटो को बेहद सुंदर बना सकते हैं।



4. inShot Photo Editor

Photo Banane Wala Apps

InShot Photo Editor का नाम आपने जरूर सुना होगा। यह वर्ल्ड का सबसे लोकप्रिय फोटो बनाने वाला ऐप है। इसमें आपको अनेकों टूल्स और फ्यूचर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप अपने फोटो को Attractive बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में Background Remover, Stickers, Glitch जैसे सैकड़ों Tools दिए गए हैं। मजेदार बात तो यह है कि सारे Tools और Features आपको Free मिलेंगे।

InShot App की खास विशेषताएं

  • यह 100% Free है।
  • इसमें Photo को Resize करने का ऑप्शन दिया है।
  • फोटो के बैकग्राउंड को आप Blur कर सकते हैं।
  • Crop करने का ऑप्शन उपलब्ध है।
  • HD Quality में फोटो Save कर सकते हैं।

अगर मैं आपको इसके सारे फ्यूचर बताने लग जाऊं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा इसलिए आप इस एप्लीकेशन को खुद डाउनलोड करके Try करें।

Dowmload InShot Photo Editor

5. PicsArt – (High Quality)

Photo Banane Wala App

PicsArt जैसा अच्छा Photo Editing App आपको Internet पर कहीं नहीं मिलेगा। यह बहुत ही पॉपुलर और High Quality Photo Banane Wala App है। इस का इस्तेमाल करके आप अपने Photos को काफ़ी Beautiful और Attractive बना सकते हैं।

लगभग 90% फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स इसी ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोटोस को एडिट करते हैं। मैं आपको भी सलाह दूंगा कि आप भी PicsArt App का Use जरूर करें। क्योंकि इसमें आपको सभी वो Tools और Features मिल जाएंगे जो एक अच्छे Photo Editor में होते हैं।

सबसे खास बात, यह एक फ्री फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है। अब आप देर ना करें इसी समय नीचे (Download Button) पर Click करके इस फोटो एडिटर ऐप को अपने Mobile में Download करें।

PicsArt के कुछ बहतरीन Features

  • फोटो को Resize और Crop कर सकते है।
  • Photo को Good Looking बनाने के लिए कई सारे Effects उपलब्ध है।
  • किसी भी फोटो को PNG Format में बदल सकते हैं।
  • इसपर आप Professional Logo भी बना सकते हैं।
  • आप फोटो पर Stylish Text Add कर सकते है।
  • Photo का Background Blur कर सकते हैं।
  • Face पर Makeup कर सकते हैं।


6. Man Bike Rider Photo Editor

Bike Par Photo Lagane Wala App
 

बहुत सारे लोग Google में Search करते है Bike Par Photo Banane Wala App चाहिए तो उन लोगों के लिए यह App Best Option है। इसमें आप जब अपनी तस्वीर को बाइक पर लगाएंगे तो लोगों को लगेगा की आप Real Motorcycle पर बैठे है।

इसमें आपको 20+ अलग-अलग Designs की Bikes मिलती है जैसे K10, Pulsar, R15, Royal Enfield, आदि। आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी Bike का उपयोग कर सकते है। सबसे खास बात आप इसके सभी फीचर्स का Use Free में कर सकते हैं।

इस जबरदस्त Photo Editing Software को Softsquare Company द्वारा 2017 में पेश किया गया था। और तब से लेकर आजतक इसे पांच मिलियन लोगों द्वारा Download किया गया है और User ने 3.8 रेटिंग भी दी है। Download Link

इस Photo Editor के कुछ Best Features

  • यह बिलकुल Free Photo Editor है।
  • आप अपने फोटो को मोटरसाइकिल पर लगाकर Professional बना सकते है।
  • 10 से ज्यादा Background Images Available है।
  • बाइक पर इमेज को सेट करने के लिए कई टूल्स मौजूद है।

7. HD Camera

HD Camera And Photo Editor
 

अगर आपके मोबाइल का कैमरा अच्छा नहीं है तो यह अप्प आपके लिए Helpful हो सकता है। क्यूंकि इसकी सहायता से आप अद्भुत तस्वीरे ले सकते है। इसमें Photo की सुंदरता बढ़ाने के लिए बहुत सारे Functions और टूल्स दिए गए हैं।

HD Camera App की सबसे इंट्रेस्टिंग बात इसमें Photo को Edit करने की सुविधा भी Available है। यानि आपको फोटो बनाने के लिए किसी दुसरे App को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

HD Camera App के कुछ खास Features

  • इसमें एचडी कैमरा का फीचर अवेलेबल है।
  • तस्वीर को Blur करने का ऑप्शन मौजूद है।
  • Youtube और Whatsapp के लिए Short Video बनाने का विकल्प दिया गया है।
 

8. Adobe Lightroom

Adobe Lightroom
 

Adobe Lightroom का नाम कौन नहीं जाना यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय Photo Editing Software है। मेरा विश्वास करें इसकी मदद से आप अपनी तस्वीरें को अद्भुत और प्रोफेशनल बना सकते है। इसमें फोटो सजाने के लिए सैकड़ो Tools मौजूद हैं।

इसका उपयोग ज्यादातर Bloggers और Youtubers Thumbnail बनाने के लिए करते है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने पर्सनल फोटोज को भी इसकी मदद से एडिट करके बहुत ही सुंदर और प्रोफेशनल बना सकते है।

फोटोशॉप अप्प की गुणवत्ता को देखते हुए इसे बड़ी संख्या में लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और इसके बारे में बहुत ही अच्छे Reviews लिखे है इतना ही नहीं इसको उपयोगकर्ताओं द्वारा 4.5 रेटिंग भी दी गई है। Download Link

Adobe Lightroom के कुछ खास Features

  • इसमें 10 से अधिक फोटो फ्रेम मौजूद हैं।
  • आप अपने फोटो का Colour बदल सकते है।
  • फोटो को सुंदर बनाने के लिए 100 से अधिक Effects मौजूद है।
  • Photo को Crop करने के ऑप्शन दिया गया है।
  • Photo पर लिखने का विकल्प दिया है।
  • इसमें फोटो पर लगाने के लिए बहुत सारे Stickers मौजूद है।
 

9. Snapseed

Snapseed
 

Snapseed बहुत ही जबरदस्त और पावरफुल फोटो एडिटर अप्प है। इसमें फोटो सुंदर बनाने के लिए A To Z Tools उपलब्ध हैं। वर्तमान में लगभग सभी लोग इसी फोटो एडिटर का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप फेसबुक, Whatsapp, अथवा इंस्टाग्राम के लिए अपने फोटोज को Professional Looking बनाना चाहते हैं तो आपके लिए स्नेपसीड फोटो एडिटर एक बहतरीन चॉइस हो सकता है।

इस फोटो एडिटर को गूगल ने खुद बनाया है इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं यह कितना बढ़िया फोटो एडिटर एप होगा। सबसे खास बात इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।

अब आपको बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए फटाफट इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लीजिए और अपने फोटोस को सुंदर बनाइए। Download Link

Snapseed के कुछ Best Features

  • इमेज Background Remover टूल मौजूद है।
  • फोटो को क्रॉप करने का विकल्प दिया गया है।
  • फोटो पर लिखने का विकल्प मौजूद है।
  • Brightness बढ़ाकर आप अपनी तस्वीर को बहुत सुंदर बना सकते हैं।
  • आप Blog Images और Youtube Thumbnail बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फोटो को Resize कर सकते हैं।
  • यह 100% मुफ्त और Genuine Photo Editing App है।
 

10. Background Eraser

Background Eraser

कई बार हमारे मन में ख्याल आता है कि काश हम अपने फोटो का बैकग्राउंड बदलकर एक अच्छा बैकग्राउंड लगा पाते अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो बैकग्राउंड इरेज़र अप्प आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है

इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो का पुराना बैकग्राउंड हटाकर एक नया अच्छा सा बैकग्राउंड लगा सकते हैं। और अपने फोटो को बहुत ही जबरदस्त बना सकते हैं। सबसे खास बात यह आपके फोटो की क्वालिटी को जरा भी खराब नहीं करेगा।

इतना ही नहीं पुराने बैकग्राउंड को वापस लाने के लिए इसमें Repair टूल भी मौजूद है। अब आप क्या सोच रहे हैं जल्दी से इसे डाउनलोड कर लीजिए और अपने फोटो का बैकग्राउंड बदलिए। Download Link

Background Eraser के कुछ Best Features

  • इसमें पावरफुल बैकग्राउंड इरेज़र टूल दिया गया है।
  • यह आपके फोटो की क्वालिटी पर असर नहीं पड़ने देता है।
  • इसमें Transparent Image बनाने का विकल्प मौजूद है।
 
 

11. LightX Best Photo Editor

 
LightX Photo Editor
 

LightX एक क्लासिक Free एंड्राइड फोटो एडिटर है जिससे कोई भी बिना किसी Knowledge के आसानी से Photo Editing कर सकता है। इसमें आपको Photo Editing के लिए सभी Tools मिलते है।

इसका सबसे अच्छा फीचर है आप इसमें Direct Camera से फोटो खेंच सकते है और फिर उसको भाड्या तरीके से Edit कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को लोग बहुत तेजी से डाउनलोड कर रहे हैं यह साल 2017 में रिलीज हुई थी आज 2020 में इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो 4.5 है जिससे यह पता चलता है कि यह बहुत ही अच्छी फोटो एडिटिंग ऐप है।

Features:-

  • Focus:- इस option का Use करके आप इमेज के किसी एक पार्ट को हाईलाइट कर सकते है जैसे की आप अपने Face को highlight करेंगे बाकी पार्ट्स बलौर हो जाएंगे। यह इसका सबसे अच्छा टूल है।

इसमें और भी बहुत सारे Editing Tools हैं जैसे Freestyle, ग्रिड, फ्रेम, Efects, कलर मिक्स, ब्रश, Splash, सेल्फी, कट आउट, स्टिकेर्स

Price:-

  • इसको आप Free डाउनलोड कर सकते है आप इसका Pro Version भी buy कर सकते है उसमें आपको बहुत सारे New Features मिलेंगे।

Download LightX Photo Editor 

12. Simple Photo Editor

 
Photo Editor
 

अगर आपके मोबाइल में सिर्फ एक GB RAM है तो भी आप इस फोटो एडिटर का उपयोग कर सकते है क्यूंकि इसका Size सिर्फ 5 MB है लेकिन इसके Features कमल के है।

इस फोटो एडिटर में आपको एक गजब का टूल मिलता है जिससे आप Animated GIF बना सकते है आप GIF Image की Duration भी सेट कर सकते है।

अगर आप Simple Photo Editing करना चाहते हैं तो आपके लिए यह फोटो एडिटर बिल्कुल सही है क्योंकि इसका उपयोग करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

Features:-

  • Clone:- इस Photo Editor का यह ऑप्शन गज़ब का है इससे आप किसी भी फोटो को Clear बना सकते हो इससे आप काले दाग हटा सकते है।
  • Drawing:- आप किसी भी प्रकार की पेंसिल लेकर ड्राइंग कर सकते है आप पेंसिल का size और शेप को भी बदल सकते है।

और भी इसमें आपको बहुत सारे टूल्स मिलते है जैसे Cut Out, Frames, Text, Rotation, Curves, Denoise और भी बहुत सारे फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे।

Download Photo Editor

13. PixLab – (Best Editor)

 
Pixlab
 

PixLab, एक गजब का फोटो एडिटर है जब मैंने इसका Use किया तो मैं परेशान होगया। क्यूंकि मैंने लाइफ मैं इस सॉफ्टवेयर जैसे फोटो एडिटर नाही देखा था। जब आप भी इसका उपयोग करेंगे तो आप भी सोचेंगे की PixLab कितने कमल का Photo Editor है।

इसमें आपको लगभग A to Z फोटो एडिटिंग करने के Tools मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने Photos को आसानी से Edit कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को (Lyrebird स्टूडियो) ने Year 2016 में बनाया था। इसकी अच्छी क्वालिटी के कारण 2020 तक इसको 5 Million से ज्यादा लोग Download कर चुके है।

इस एप्लीकेशन से आप Social Media के Size की Images बना सकते है जैसे Instagram Post, Instagram Story, Facebook Post, Facebook Cover, Pinterest Post, Youtube Cover, Twitter Header, Twitter पोस्ट, यह सभी Size आपको इसमें Automatic मिलेंगे।

PixLab के कुछ Best Features:-

  • Spiral:- इस टूल का उपयोग करके आप अपने फोटो पर रेनबो जैसे लाइन लगा सकते है आप उसका Color भी बदल सकते है स्पाइरल के ऑप्शन में आपको और भी बहुत सारे टूल्स मिलते है जैसे विंग्स, शेप, सेलिब्रेशन, आप इनको अपने फोटो पर लगा सकते हैं।
  • Drip:- यह भी इसमें एक बहुत ही कमल का टूल है इससे आप अपने फोटो के आसपास शेप ऐड कर सकते है और फिर Shape का कलर भी Change कर सकते है।
  • Change Background:- आपको तो पता ही होगा किसी फोटो का बैकग्राउंड बदलना कितना मुश्किल होता है लेकिन (PixLab) की मदद से आप किसी भी फोटो का Background बदल सकते है। आप Splash वाला बैकग्राउंड भी लगा सकते हो।

इसमें आपको और भी बहुत सारे गज़ब के टूल्स मिलते है जैसे Sketch, Texture, मैजिक, बलौर, बैकग्राउंड

Download Pixlab

14. College Maker

 
College Maker Photo Editor
 

यह भी एक बहुत ही अच्छी फोटो Editing App है यह खास करके उनलोगों के लिए बेस्ट है जो अपने Friends और फैमिली के Photos को एक साथ जोड़ना चाहते है।

इस का उपयोग ज्यादातर बहुत सारे Photos के एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है।

इस की Rating Play Store पर 4.9 है और इसका Size 14 Mb है।

कॉलेज मेकर के बेस्ट फीचर्स 

  • Filters:- इसमें आपको बहुत ही गजब के फ्री और पेड फिल्टर्स मिलते हैं आपका फोटो चाहे कितना भी खराब हो लेकिन इन Filters का उपयोग करके आप अपने फोटो को प्रोफेशनल बना सकते हैं।
  • Group Photo:- एक साथ बहुत सारे Photos को जोड़ने के लिए यह सबसे अच्छा टूल है आप हर एक Picture का अलग-अलग साइज रख सकते हैं।

College Maker में आपको और भी ढेर सारे फ्यूचर्स मिलते हैं जैसे Crop, Stickers, Blur Background, और भी बहुत सारे फ्यूचर इस ऐप में मौजूद है।

Download College Maker

15. Photo Editor (Perfect Selfie)

 
Photo Editor And Perfect Selfie
 

आप जब भी किसी नई जगह पर जाते हैं तो वहां आप सेल्फी खींच ना पसंद करते हैं लेकिन आपके फोन का कैमरा खराब होता है जिसके कारण आपको मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

लेकिन इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक तो क्लासिक सेल्फी खींच सकते हैं और उसको प्रोफेशनल बनाने के लिए एडिट भी कर सकते है।

एस फोटो एडिटर में आपको एक गजब का टूल मिलता है जिसकी मदद से आप अपने चेहरे और आंखों को रेशपे कर सकते है।

बहुत सारे लोगों का चेहरा पतला होता है वह इस टूल का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की Look Change कर सकते हैं जिससे उनकी इमेज बिल्कुल परफेक्ट बनेगी।

Features :-

  • Focus:- इस एप्लीकेशन का यह सबसे अच्छा फीचर है इसकी मदद से आप फोटो के एक पार्ट पर फोकस कर सकते है बाकि जो फोटो का पार्ट होगा वह बलौर हो जाएगा।
  • Clone:- इस टूल का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर छोटे-छोटे दागों को हटा सकते हैं।
  • Diet:- इससे आप अपने फोटो को लम्बा कर सकते है और मोटा और पतला करने का भी ऑप्शन है।

इसमें आपको और भी कुछ टॉप फीचर्स मिलते है जैसे लाइटिंग, स्मूथ, टेक्स्ट, ड्रा, Frame, Crop, Red Eye, Whiten, Sticker और भी आपको इस ऐप में बहुत सारे अच्छे टूल्स मिलेंगे।

Download Photo Editor (Perfect Selfie)

16. Pixlr Photo Editor

 
Pixlr Image Editor
 

यह भी एक कमल का Photo Edit karne wala App है इसमें आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए सभी Features मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने Photos को Professional लुकिंग बना सकते है।

यह फोटो एडिटर बहुत लम्बे समय से चल रहा है इसकी Play Store पर Rating 4.3 है और इसको 50 Million से ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

इसमें भी आपको बहुत सारे अच्छे-अच्छे Features मिलते है जैसे Splash, AutoFix, Auto Contrast, Border, और भी आपको इसमें बहुत सारे अच्छे टूल्स मिलेंगे।

Download Pixlr

17. Photo Studio

Photo Studio
 

यदि आप एक Photographer है और आपको Photo Editing करना पसंद है तो फोटो स्टूडियो एंड्राइड एप्लीकेशन आपके लिए बिलकुल Perfect है इसमें आपको Photo Editting के लिए लगभग सभी Tools मिलते है।

यह काफी पुरानी और भरोसेमंद एप्लीकेशन है इसको (KVADgroup App Studio) कंपनी ने 2012 में बनाया है अभी तक इसको 10000000 यानी एक करोड़ से ज्यादा लोग Download कर चुके है और Play Store पर इसकी Rating 4.6 है।

Photo Studio के कुछ Features:-

  • Layout:- आपने Social Networks पर देखा होगा बहुत सारे लोग Photos का Group बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते है तो आप इस ऐप का उपयोग करके बहुत सारे फोटोस को मिलाकर Grid फोटो बना सकते है।
  • Frames:- इसमें आपको कुछ खूबसूरत फ्रेम्स मिलते है जिनको आप अपने Photos पर लगाकर प्रोफेशनल फोटोस बना सकते हैं।
  • Add Text:- आप अपनी Social Media प्रोफाइल्स के लिए अपनी Images पर टेक्स्ट लगा कर दोस्तों के साथ Share कर सकते है।

इसके अलावा Photo Studio App में आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए अन्य Tools भी मिलते है।

Download Photo Studio

FAQs

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

इस पोस्ट में दिए गए सभी फोटो बनाने वाला ऐप अच्छे हैं लेकिन PixelLab, PicsArt, Inshot और Snapsad सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।

YouTube Thumbnail बनाने वाला ऐप कौन सा है?

YouTube Thumbnail बनाने के लिये आप Canva App का इस्तेमाल कर सकते हैं। बड़े-बड़े YouTuber इसी ऐप के जरिए यूट्यूब थंबनेल बनाते हैं।

अंतिम शब्द – जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने आपको बेस्ट Photo Banane Wala Apps के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं आपको अपना मनपसंद फोटो एडिटिंग ऐप मिल गया होगा। हालांकि प्ले स्टोर पर और भी हजारों फोटो एडिटिंग एप्स मौजूद है। लेकिन उनमें आपको ऐसे फ्यूचर नहीं मिलेंगे जो हमारे बताए गए फोटो बनाने वाले एप्स में उपलब्ध है।