MPL APP से पैसे कैसे कमाए 2024 में

Posted On:
MPL Se Paise Kaise Kamaye

MPL APP से पैसे कैसे कमाए – क्या आप अपने Mobile पर MPL Game खेलकर Daily ₹300-₹700 रूपये कमाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। क्यूंकि इसमें मैं आपको Earning Proof के साथ बताऊंगा MPL से पैसे कैसे कमाते हैं।

इंटरनेट पर आपको हर दिन कोई ना कोई नया पैसे कमाने वाला गेम देखने को मिलेगा, लेकिन सच कहूं, तो एमपीएल जैसा Game आपको कहीं नहीं मिलेगा। क्यांकि यह काफ़ी प्रसिद्ध और भरोसे वाला गेम है।

मैंने 13 जनवरी 2020 को पहली बार एमपीएल के बारे में सुना था, उसी वक्त फ़ौरन मैंने इसे डाउनलोड कर लिया, और इस पर गेम खेलने लगा। मेरा विश्वास करिए, तब से लेकर आज तक मैंने MPL से ₹35-₹40-हजार के आसपास कमाए होंगे।

सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि इंडिया में लाखों/करोड़ो लोग एमपीएल पर गेम खेल कर Real Money कमा रहे हैं। अब आप भी तैयार हो जाइए क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से एमपीएल पर गेम खेल कर पैसा कमा पाएंगे।

MPL गेम क्या है? – What Is MPL In Hindi

MPL का फुल फॉर्म (Mobile Premiere League) है यह इंडिया का एक E-sport गेमिंग प्लेटफार्म है। जिस में Pool, Chess, Bike Racing, Ludo, Bubble Shooter, Call Break, Runner No 1, जैसे 100+ इंट्रेस्टिंग पैसा जीतो Game मौजूद हैं। जिन्हें प्ले करके आप प्रतिदिन आराम से ₹300-₹700-रूपये निकाल सकते हैं।

सिर्फ गेम Play करके ही नहीं, बल्कि इस में आप Fantasy Cricket और Football खेल कर भी हजारों-लाखों रूपये इनाम जीत सकते हैं।

MPL किस देश का ऐप है? क्या यह Safe है

यह भारत का एक लोकप्रिय पैसा कमाने का App गेम है। एमपीएल की स्थापना साल 2018 में Sai Srinivas Kiran G ने की था। इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु में स्थिति है। इसे स्पेशली उन लोगों के लिए बनाया गया है जो ऑनलाइन गेम खेल कर Earning करना चाहते हैं।

सबसे इम्पोर्टेन्ट बात, एमपीएल 100% Safe और लीगल है, यह AIGF और FICCI का Verified मेम्बर है। यानि इसमें किसी भी तरह की धोखेबाजी की संभावना नहीं है।

क्या एमपीएल सच में पैसे देता है? Earning Proof चाहिए

कृपया ध्यान दीजिए, इंटरनेट पर मौजूद 90% Money Earning Games फ़्रॉड और नकली होते हैं, बचे हुए 10% गेम सच में पैसा देते हैं। उन्हीं में से एक एमपीएल भी है। इस से कई लड़के लाखों कमा चुके हैं। अगर आपको विश्वास नहीं होता, तो खुद Earning Proof देख लीजिए।

MPL Eraning Proof देखए

यह प्रूफ तो एक Trailer था, मेरा विश्वास करो, आप एमपीएल से इसे भी ज्यादा कमा सकते हैं।

एमपीएल को Mobile में डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करें

अन्य एंड्राइड Apps की तरह आप एमपीएल को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते, क्यूंकि यह Play Store पर उपलब्द नहीं है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको निचे बताया गया Process फॉलो करना पढ़ेगा।

  1. सबसे से पहले MPL को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करिए
  2. क्लिक करने के बाद आप एमपीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे। वहाँ आपको एक ‘Download‘ बटन दिखेगा उसपर Tap करिए।
  3. अब कुछ मिनट्स में आपके Smartphone में एमपीएल डाउनलोड हो जाएगा।
  4. डाउनलोड होने के बाद, इसे Install करिए।

MPL पर अकाउंट कैसे बनाये

एमपीएल सभी New Users को Account बनाने पर ₹100 रूपये दे रहा है वो भी बिना गेम खेले, लेकिन इसके लिए आपको हमारे निचे दिए गए Process का पालन करके MPL पर अकाउंट बनाना होगा।

1:- सबसे पहले MPL एप्लीकेशन को अपने Mobile में ओपन करिए।

2:- उसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें, और Select बटन पर Tap करें।

3:- अब आपको अपने वो मोबाइल नंबर डालना है, जो आपके Paytm Account के साथ Registered है। और फिर Get OTP And Login पर क्लिक करिए।

4:- इसके बाद MPL खुद ही OPT को Verify कर लेगा, और आप इसमें लॉगिन हो जाएंगे।

5:- इस पूरी प्रक्रीया को करने के बाद, आपके एमपीएल वॉलेट में 50-रूपये ऐड हो जाएंगे।

MPL APP से पैसे कैसे कमाए

एमपीएल ऐप में पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद हैं, परन्तु मैं आपको सिर्फ उन तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनसे आप Reality में प्रतिदिन ₹700-₹1500 तक रूपये कमा पाएंगे।

1. लूडो खेलकर एमपीएल से पैसे कमाए

Ludo Game सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोकप्रिय है। ज्यादातर लोग टाइम बिताने के लिए इसी गेम को खेलना पसंद करते हैं। अब तो एमपीएल ऐप ने भी अपने Users के लिए इस खास गेम को Launch कर दिया है ताकि वो अपना मनपसंद गेम खेल कर पैसे कमा सकें। आपको बता दें एमपीएल में आपको Online Players के साथ लूडो खेलना होता है अगर आप उनको हराकर गेम जीत जाते हैं तो आपको ₹30-₹90 मिलते हैं।

मेरी सलाह: अगर आप एक अच्छे Ludo Player हैं तो ही एमपीएल में लूडो खेलिए।

2. दुसरे लोगों को Invite करके MPL Se Paise Kamaye

अगर आप एमपीएल से एअर्निंग करने का सबसे आसान तरीका देख रहे हैं तो आपके लिए रेफेर एंड एअर्न प्रोग्राम सबसे बहतरीन विकल्प है। जब आप एमपीएल एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आपको MPL एक Referral Link देगा, जो लिंक आपको दुसरे लोगों के साथ Whatsapp तथा फेसबुक पर शेयर करनी होगी, जब कोई उस लिंक से MPL को डाउनलोड करेगा उसी वक्त आपको ₹50 बोनस मिलेगा। बाद में आप इसी Bonus का इस्तेमाल करके MPL में Paid गेम्स खेल कर Real Money कमा सकते हैं।

3. MPL Game खेल कर पैसे कमाए

MPL में सिर्फ लूडो ही नहीं, इसके अलावा Rummy, Fruit Chop, Pool, Cricket, Football, Poker Bazi, जैसे सभी लोकप्रिय गेम्स खेलने के लिए दी जाती है। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी प्रकार की गेम को चुन सकते हैं और बड़ा इनाम जीत सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ एमपीएल पर एअर्निंग गेम्स मे हिस्सा लेने के लिए आपको Entry Fee देनी होती है। हालांकि कुछ गेम्स को आप फ्री में भी खेल सकते है। आप जब किसी पेड गेम में ज्वाइन करते हैं तो आपको वहा बताया जाता है कि आप की इंट्री ₹50 रूपये हैं और इस गेम से ₹1000 तक कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

4. MPL में Fantasy Team बनाकर पैसे कमाए

जिस तरह से लोग Dream11 App में Fantasy Team बना कर बड़े-बड़े नकद पुरस्कार जीतते हैं ठीक उसी तरह से आप एमपीएल ऐप में भी फेंटेसी क्रिकेट और फुटबॉल टीम बनाकर प्रतिदिन 1000 से लेकर 100000 तक नकद Cash प्राइज जीत सकते हैं। मजे की बात तो यह है की एमपीएल में आप चौबीसों घंटे FANTASY TEAM बनाकर कमाई कर सकते हैं।

Note: एमपीएल ऐप में फेंटेसी टीम बनाने के लिए आपको Entry Fees देनी होगी।

5. एमपीएल पर Span करके पैसे कमाए

MPL ऐप आपको रोजाना एक Span करने का मौका प्रदान करता है। जब आप इस ऐप को ओपन करते हैं तो एमपीएल की तरफ से आपको एक मैसेज मिलता है जिसमें Daily Span लिखा होता है। जब आप उस Span पर क्लिक करते है। तो आपको एमपीएल बोनस के रूप मे कुछ पैसे देता है। Span से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको MPL को रोज़ ओपन करना होगा तभी आप इससे अच्छी खासी कमाई कर पाएगे।



एमपीएल में गेम कैसे खेलें?

एमपीएल में आपको कई तरह के मजेदार गेम्स खेलने को मिलेंगे। जिन्हों खेल कर आप टाइमपास के साथ-साथ Real Money भी कमा पाएंगे। तो चलिए जानते हैं एम पी एल में आप इन गेम्स को कैसे प्ले कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले एमपीएल ऐप को अपने फ़ोन में खोलें।
  2. अब आपको इसमें मौजूद सभी Games दिखेंगे, परन्तु आपको उस गेम पर क्लिक करना है जिसे खेलने में आप माहिर हैं।
  3. उसके बाद Play बटन पर क्लिक करके प्रवेश शुल्क का भुगतान करें।
  4. बस इतना करने के बाद आपका मनपसंद गेम स्टार्ट हो जाएगा।

MPL ऐप में पैसे कैसे डिपाजिट करें

MPL Me Paise Kaise Deposit Kaise Kare

एमपीएल में उपलब्ध किसी भी पैसे कमाने वाले गेम को खेलने के लिए आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। इसलिए आपको MPL APP में पैसे Add करने की जरूरत पड़ेगी। चलिए जान लेते हैं MPL में पैसे कैसे डिपाजिट करें।

  1. सबसे पहले MPL Application को ओपन करिए।
  2. अब होमपेज में आपको ऊपर राइट साइड में Plus➕ बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करिए।
  3. उसके बाद Amount डालकर, “Select Payment Method” पर क्लिक करिए।
  4. अब आपको Paytm, Amazon Pay और Debit Card में से किसी एक को सेलेक्ट करके Cash ऐड कर लेना है।

MPL ऐप में लॉगिन कैसे करें

MPL Login Kaise Kare

कई बार आप एमपीएल ऐप को डिलीट कर देते हैं और बाद में जब इसे फिर से डाउनलोड करते हैं उस समय आपको एमपीएल ऐप मैं दुबारा लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप New Account बनाएंगे तो आपके पुराने अकाउंट में मौजूद विनिंग बैलेंस आपको नहीं मिल पाएगा। इसलिए आपको एमपीएल में लॉगिन करने का तरीका पता होना चाहिए।

  1. सबसे पहले MPL App को ओपन करिए।
  2. उसके बाद Log In बटन पर क्लिक करिए
  3. इसके बाद वो मोबाइल नंबर डालें, जिसका इस्तेमाल आपने एमपीएल अकाउंट बनाते समय किया होगा।
  4. अब आपके मोबाइल Number पर एक OTP आएगा, जिसको MPL खुद ही वेरीफाई कर लेगा। और आप एमपीएल में लॉगिन हो जाएंगे।


MPL का यूज़ कैसे करें?

अगर आपको लगता है एमपीएल को यूज़ करना आसान है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। क्यूंकि एमपीएल में बहुत सारे Options दिए गए हैं जिनके बारे में निचे Details में बताया गया है।

  • Play:- जब आप एमपीएल को ओपन करते हैं तो सबसे पहला ऑप्शन प्ले का होता है। इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी Games आ जाती हैं।
  • Fantasy:- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Fantasy Sport में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Wallet:- इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी कमाई हुई रकम का पता लगा सकते हैं।

MPL पर सबसे जयादा पैसे देने वाली Games

अब हम जानेंगे एमपीएल पर कौनसी Games जयादा पैसे देती हैं उनके नाम क्या है और उन्हें कैसे खेलते हैं। इस पोस्ट का यह भाग आपके लिए काफ़ी मददगार होने वाला है इसलिए हर एक पॉइंट को ध्यान से पढ़े।

Poker Bazi

अधिकांश लोग एमपीएल पर Poker Bazi गेम खेल कर पैसे कमाते हैं। अगर आपको भी Games खेलना पसंद है तो आपने इसका नाम जरूर सुना होगा। यह एक Card Game है। इसको खेलने मे काफ़ी मज़ा आता है। एमपीएल पर Poker Bazi खेलकर आप अच्छी Earning कर सकते हैं।

Bike Racing

बाइक रेसिंग गेम के बारे मे कौन नहीं जानता इसमें आपको अन्य Bike Racers के साथ Racing मे हिस्सा लेना होता है और अगर आप जीत जाते हैं तो आपको एमपीएल के तरफ से पैसे मिलते हैं।

Fruit Chop

यह एक फलों वाली गेम है जिसमें आपको बहुत सारे फ्रूट्स को काट के सिक्योर बनाना होता है इसमें इसमें मोबाइल स्क्रीन में नीचे से ऊपर की ओर वे फ्रूट्स आते हैं अगर एक भी fruit काटने के बगैर नीचे आ गया तो आप गेम हार जाओगे। Fruits को काटने के लिए आपको मोबाइल स्क्रीन पर स्वाइप करना होगा।

Quiz Game

इसमें आपको कुछ सिंपल सवालों का जवाब देना होता है अगर आपको english या math के 6 questions पूछे जाएंगे। अगर आपने इनमें से सभी सवालों का सही जवाब दिया तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे। आप Quiz Game से पैसे कमाने के लिए अपनी मनपसंद सवालों का जवाब दे सकते हैं क्युकी इस एप्लीकेशन में आप English या हिंदी दोनों भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

MPL ऐप में और भी बहुत सारी पॉपुलर games हैं जैसे Fruit Slice, Archery, Poker, Fruit Dart, Hoops, Jungle Fight, और भी बहुत सारी games हैं जिनको खेलकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

FAQs

MPL क्या है?

सरल भाषा मे कहे तो एमपीएल एक E-Sport गेमिंग अप्प है। जिसका इस्तेमाल करके लोग पैसा कमाते है। एमपीएल आपने Users को पैसे कमाने के कई तरीके प्रदान करता है। यह गेमिंग से पैसे कमाने के लिए 100% Trusted प्लेटफार्म है। आप बिना किसी जोखिम के एमपीएल का इस्तेमाल कर सकते है।

MPL किस देश का है?

एमपीएल भारत का अपना गेमिंग प्लेटफार्म है। इसको Sai Srinivas Karan G और Shubham Malhotra द्वारा 2018 मे पेश किया गया था। वर्तमान मे यह भारत का सबसे लोकप्रिय E-Sport प्लेटफार्म बन चूका है।

MPL का मालिक कौन है?

MPL के मालिक साईं श्रीनिवास जी और शुभम मल्होत्रा हैं।

क्या Jio Phone में MPL का इस्तेमाल कर सकते हैं?

एमपीएल गेम केवल Android Users के लिए उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल Jio Phone Users नहीं कर सकते हैं। अगर आपके पास जिओ फ़ोन है और आप उसे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह Article पढ़ना चाहिए Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye इसमें पैसे कमाने के कई तरीके दिए गए हैं।

MPL से आप कितना कमा सकते है?

एमपीएल से आप असीमित कमाई कर सकते है। मान लीजिये आपने Fantasy Cricket मे हिस्सा लिया और आपकी टीम ने अच्छा परफॉरमेंस किया तो आपको 50 लाख इनाम मिलेगा। इसके आलावा आप Referral Program से भी अच्छी कमाई कर सकते है।

क्या MPL से पैसे कमाने में कोई Risk है?

एमपीएल से पैसे कमाने में कोई भी रिस्क नहीं है। इसका इस्तेमाल हर एक इंसान कर सकता है।

MPL का फुल फॉर्म क्या है?

एमपीएल का फुल फॉर्म “Mobile Premiere League” होता है। यह एक ऑनलाइन Earning Platform है। जिसपर लोग गेम खेलकर अच्छे खासे पैसे कमाते है।

MPL एप से पैसे कैसे निकाले?

एमपीएल ऐप से पैसे विथड्रॉ करने के लिए आपको Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आप जितना अमाउंट Withdraw करना चाहते हैं उतना enter करना है।

उसके आपको पेमेंट मेथड चोसे करना है आप Paytm Account का उपयोग करके पैसे निकल सकते हैं अगर आपके पास पेटम account नाही है तो आप Bank Account का उपयोग करके भी पैसे निकल सकते है।

Conclusion

आशा करता हूँ आपको MPL से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके आलावा मैंने आपको यह भी बताया है की MPL पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। दोस्तो एमपीएल भारत की सबसे बेस्ट E-Sport Earning ऐप है। इसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं। जिनमे से कुछ लोगों ने एमपीएल से लाखों रूपये कमाए है। इसकी सबसे खास बात है की आप अपनी कमाई को बैंक खाते और पेटम अकाउंट की मदद से हासिल कर सकते हैं।

Baji999

Babu88

Yolo247