Jio Phone से पैसे कैसे कमाए 2023 में

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए – अगर आप कीपैड वाले जिओ फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी ज्यादा Helpful हो सकता है। क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको Jio Phone से पैसे कमाने के कुछ बहतरीन तरीके बताने वाले हैं ताकि आप घर पर बैठकर Money कमा सकें।

आजके इस Internet के दौर में हर कोई पैसे कमा सकता है भारत में ऐसे करोड़ो लोग हैं जो Mobile पर काम करके पैसा कमा रहे हैं। मैं खुद मोबाइल पर ऑनलाइन काम करके प्रतिमाह 30-हजार तक कमा लेता हूं।

लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिनको लगता है कि वह जियो फोन से पैसा नहीं कमा सकते हैं क्यूंकि जिओ फ़ोन का स्क्रीन काफ़ी छोटा होता है और इसमें Android Mobile जैसे Features भी नहीं होते हैं। लेकिन उन लोगों को यह बात नहीं पता कि इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे रियल तरीके मौजूद हैं जिनके माध्यम से जियो फोन से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं

ऐसे ही कुछ बढ़िया जिओ फोन से पैसे कमाने के तरीके आपको इस पोस्ट में मिलेंगे इसलिए पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए 2023

यहाँ जितने भी जिओ फोन से पैसे कमाने के तरीके बताए गए हैं ये सभी तरीके 100% Real हैं अब हम इन तमाम तरीकों के बारे में Details में जानेंगे।

1. Fiewin Website

अगर आप जिओ फोन से पैसे कमाने का सबसे आसान विकल्प ढूंढ रहे हैं तो वो विकल्प है FieWin वेबसाइट। यह एक ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट है जिसपर आप कलर प्रेडिक्शन खेल खेलकर पैसे कमा पाएंगे। इसके अलावा यह वेबसाइट आपको Daily विजिट करने का ₹10 रुपये फ्री में देगा यानि अगर आप 10 दिन डेली इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपको ₹100 रुपया मिलेगा।

FieWin Website को Jio Phone में कैसे Use करें

Fiewin Website को Jio Phone में चलाने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद इस वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट कर लेना है अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको इस वेबसाइट पर Available Prediction Games दिखने लग जाएंगे। फिर इन खेलों को Play करके आप Earning कर सकते हैं।



2. SkillClash

स्किलक्लैश एक Online पैसा कमाने वाली गेमिंग वेबसाइट है जिस पर आप गेम खेलकर मनी कमा सकते हैं। जिओ फ़ोन Users के लिए यह एक सबसे अच्छा और फेमस पैसा कमाने का तरीका है। भारत में अधिकतम जिओ फोन यूजर इसी तरीके को फॉलो करके पैसा एअर्निंग कर रहे हैं।

इस वेबसाइट पर Rummy, Bubble Smash कर्रम हीरो, बॉटल शॉट, Ludo, फ्रूट चोप, जैसे कई मैसूर Games अवेलेबल हैं। आप अपने एक्सपीरियंस के मुताबिक इनमें से किसी भी गेम को Play करके हर दिन ₹50-₹100 कमा सकते हो।

इतनाही नहीं, इसमें आपको एक रेफरल लिंक मिलता है। जिसे आपको फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा करना है। जब कोई उस रेफरल लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट में अकाउंट बनाएगा। तो आपको ₹60 रूपये मिलेंगे।

आपको खुश करने वाली बात, इसमें गेम खेलकर और रेफेर करके कमाए हुए कैश को आप एक मिनट के अंदर पेटम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Jio Phone में SkillClash का इस्तेमाल कैसे करें।

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन का Cursor इस लिंक पर रखकर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना जिओ नंबर दर्जे करके कंटिन्यू पर Tap करें।
  • अब नबॉक्स में आपको OTP प्राप्त होगा, उसे वर्तमान पेज में डालकर Login पर क्लिक करें।
  • अब आपको इसमें उपलब्ध सभी गेम दिखेंगे, कोसी एक पर Cursor रखकर क्लिक करें।
  • उसके बाद इमीडीएटली गेम शुरू हो जाएगा।
  • अब अगर आप Game जीत जायेंगे तो आपको ₹5-₹10 रूपये मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:- एंड्राइड Mobile Se Paise Kaise Kamaye

3. FastCash

जिओ फ़ोन यूजर के लिए Fast2cash से पैसे कमाना बहुत आसान है। आपको बता दूं यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। इसको आप जिओ फोन के ब्राउजर के जरिए आसानी से चला सकते हैं।

इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए कुछ टास्क दिए जाते हैं जिन को पूरा करने के बाद अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। Fast2Cash Website से पैसे Withdraw करने के लिए आपके पास Paytm Account होना चाहिए।

Fast2Cash से पैसे कैसे कमाए 

  • सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन का ब्राउज़र ओपन करना है और fast2cash.com वेबसाइट पर जानना है। और जीमेल अकाउंट से Sign Up करना है।
  • Fast2Cash पर अकाउंट बनाने के बाद आपको तुरंत ₹10 Sign Up Bonus मिल जाएंगे।
  • उसके बाद आपको इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए कुछ टास्क दिए जाएंगे जैसे Games, Spin, Deals, Quiz, इसके अलावा आप अपने दोस्तों को इसकी रेफरल लिंक बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

4. Ysense

जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए Yesense.com वेबसाइट बेस्ट है। इसको आप अपने Jio Phone के browser के जरिए आसानी से चला सकते हैं। इसमें आपको पैसे कमाने के लिए Surveys दी जाती है जिन को पूरा करने के बाद आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।

इसके अलावा आप इसकी Referral लिंक को Promote करके भी कमाई कर सकते हैं।

  • Ysense वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का ब्राउज़र ओपन करना है और www.ysense.com पर जाकर अपना Account Create कर लीना है।
  • उसके बाद आपको रोज़ Surveys दी जाएंगी जिन को पूरा करने के बाद आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।

5. Affiliate Marketing

Jio Phone के जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इसके लिए आपको केवल वेब ब्राउज़र और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। अब आप सोच रहे होंगे एफिडेविट मार्केटिंग क्या होती है तो आपको बता दूं इसमें आपको किसी Company के उत्पादों को Social Networks के जरिए प्रोमोट करना होता है और जब कोई आपकी Affiliate लिंक से सामान खरीदना है तो आपको Commission मिलता है। मुझे उम्मीद है यह काम आप जियो फोन के जरिए आसानी से कर पाएंगे।

6. Blogging

आप अपने जिओ फ़ोन से ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपका ब्लॉग (blogger blogspot) पर होस्टेड होना चाहिए।ब्लॉगर ब्लागस्पाट एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है ब्लॉग्गिंग करने के लिए। इस पर आप फ्री ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते हो।

आप जिओ फ़ोन के browser से Blogger Account बना सकते हो बस आपके पास जीमेल account होना चाहिए।आप शुरू में Blogger पर फ्री subdomain का उपयोग कर सकते हो जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा उसके बाद आप custom domain का उपयोग कर सकते हो।

ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) कर अच्छा नॉलेज होना चाहिए। Blogging में सफल होने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर proper SEO करना होगा।

अब बात करते है आप ब्लॉग बनाने के बाद पैसे कैसे कमा सकते हो।आप blogging से गूगल एडसेंस का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो। Google Adsense एक ऐड नेटवर्क है जो कि गूगल का अपना प्रोडक्ट है।

आपको सबसे पहले google adsense से अप्रूवल पाना होगा। यदि आपके ब्लॉग पर unique content होंगे तो फिर आपको google adsense से अप्रूवल मिलेगा।

Blogging से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जैसे Affiliate Marketing, Sponsored Post, लेकिन google adsense से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

7. URL Shortener Sites

इंटरनेट पर बहुत सारे साइट्स url short करके सोशल मीडिया पर शेयर करने का पैसा देती हैं।जब आप short url फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया साइट पर शेयर करोगे और जब कोइ यूजर उसपर क्लिक करेगा तो आपको कुछ पैसे कमा सकते हैं।

जब आप किसी long url को short करके सोशल मीडिया पर शेयर करोगे तो जब कोइ विजिटर उसपे क्लिक करेगा तो उसके बाद Redirect होकर long url ओपन होगा जिसका आपने short url बनाया होगा।किसी भी साइट पर काम करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

हम आपको कुछ trusted URL Shortener साइट्स के बारे में बतायेंगे। 1. Shrinkme[dot]io, 2. Linkvertis[dot[net, 3. Click[dot]sh, यह सभी साइट्स URL Shortner से पैसे कमाने के लिए best हैं।आप इन सभी साइट्स का Jio Phone में इस्तेमाल कर सकते हैं।

8. Facebook

आप जिओ फोन में फेसबुक से पैसे कमा सकते है। यदि आपका कोइ फेसबुक ग्रुप है और उसमें बहुत सारे members हैं तो आप आसानी से अपने जिओ मोबाइल से पैसा कमा सकते हो।

बहुत सारी बड़ी companies अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पैसे देती हैं लेकिन इसके लिए आपके फसेबूक पेज पर बहुत ज्यादा Followers होने चाहिए।कुछ बड़े bloggers भी अपने blogs को प्रमोट करने के लिए पैसा देते हैं।

आप अपने ब्लॉग को भी फेसबुक पर प्रमोट करके अपनी Earning बड़ा सकते हैं।फेसबुक से पैसे कमाने का और भी एक अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपके पास एक अच्छे followers वाला पेज या ग्रुप होना चाहिए।

आपको कोइ अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जैसे ShareSales आप इस साइट पर ज्वाइन करके एफिलिएट लिंक को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बड़ा Facebook Page या Group होना चाहिए।

9. Paytm

Paytm एक ऑनलाइन पेमेंट वाली आप्लिकेशन है इससे आप मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, टीवी रिचार्ज, घर से pay कर सकते हैं।जब आप कोइ रिचार्ज या बिल pay करोगे तो आपको पेटम से cash back मिलेगा।

पेटम आपको पैसे कमाने के बहुत सारे ऑफर देता है जिनसे आप अच्छी earning कर सकते हो।पेटम से आप बहुत सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हो यह आपको पैसे कमाने के कई ऑफर प्रोवाइड करता है।आप Jio Phone के browser में पेटम का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

10. Fiverr

फ़ीवरर एक वेबसाइट है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हो। यदि आप एक Content Writer या SEO Export हो तो आप फ़ीवरर वेबसाइट से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

आपको सबसे पहले फ़ीवरर पर account बनाना होगा उसके बाद आप अपने skills fiverr पर भेज सकते हैं।यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर स्किल्स खरीदने और बेचने का काम किया जाता है।आप इस वेबसाइट पर जिओ फोन का उपयोग करके इस वेबसाइट से आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।

11. Consulting

यह सबसे आसान तरीका है जिओ फोन से पैसे कमाने का बस आपको किसी भी फील्ड में नालेज होना चाहिए।Consulting का मतलब होता है सलाहकार जैसे की आप किसी को ब्लॉग्गिंग के बारे में फोन कॉल के जरिए समझोगे तो आप उसको Per Hour के हिसाब से Charge कर सकते हो।

यदि आपको Business, Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Facebook Marketing, के बारे में अच्छा नॉलेज है तो आप एक सलाहकार बन कर अच्छी कमाई कर सकते हो।

आप Clients ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं या फेसबुक पर बहुत सारे groups हैं जिनमें Beginners को Exports की तलाश होती है।

12. Instagram

आपने इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा आज 2021 में मेरे हिसाब से Instagram का Use हर एक व्यक्ति करता है। आप जिओ फ़ोन के Browser से Instagram का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।

आप इंस्टाग्राम के पर Affiliate Products को Promote करके अच्छा पैसा कमा सकते है इसके अलावा आप आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट से भी पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके Instagram Account पर 1000+ Followers होने चाहिए।

FAQ

क्या बिना इन्वेस्टमेंट के जिओ फ़ोन से पैस कमा सकते हैं 

बिल्कुल नहीं आप इन सभी तरीकों से फ्री में पैसा कमा सकते हैं और एक बात यह सभी तरीके बहुत आसान है।आपके पास इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Aap In Tareekon Se Kitna Paise Kama Sakte Hain? 

आप इन तरीकों से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी।पहले पहले ऑनलाइन बहुत कम Earning होती है लेकिन जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ेगा तो आपकी और ज्यादा Earning होगी।

Conclusion

दोस्तों यह थे Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye के कुछ बेस्ट तरीके। यदि आप मेहनत करेंगे तो आप जिओ फोन से Full-Time इनकम कर सकते हैं।