आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छी कमाई कर सके। वैसे तो इंटरनेट पर Online पैसे कैसे कमाएं से संबंधित बहुत सी जानकारी मिल जाएंगी । लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी मजेदार Paisa Kamane Wali Website जिन पर काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
यदि आपके पास कोई भी टैलेंट है या फिर आप किसी भी एक काम को करने में माहिर हैं जैसे आर्टिकल लिखना, विडिओ एडिट करना या फिर फोटो एडिट करना आदि किसी भी काम को अच्छा कर लेते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप भी हमारे द्वारा बताई गई कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Paisa Kamane Wali Website की लिस्ट
अब आप खुद विचार कीजिए ! कि यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बेहतर जानकारी हासिल कर लेते हैं तो इससे आपको यह फायदा होगा कि पैसा आप घर बैठे ही कमाना शुरू कर लेंगे, यानी आपको अपने घर परिवार को छोड़कर कहीं भी दूर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ।
तो चलिए अब हम इन तमाम पैसे कमाने वाली वेबसाइट के वारे मे विस्तार से बहुत ही आसान भाषा मे समझाने का प्रयास करेंगे और बताएंगे कि प्रत्येक वेबसाइट की अपनी क्या क्या विशेषताएं हैं।
1. मीशो.कॉम (Meesho)
Meesho भारत की जानी मानी Online रेसेलिंग वेबसाइट है इस की स्थापना बर्ष 2015 मे की गई थी । इस वेबसाइट पर आपको भारत की सभी छोटी-बड़ी होलसेल प्रोडक्ट बिकरेता कंपनियों के लोगों की जरूरत के सभी समान देखने को मिल जाते हैं ।
Meesho आपको बहुत अच्छे यानी न्यूनतम दामो में प्रोडक्ट को उपलब्ध करवाता है यदि आप इसके प्रोडक्ट को सेल करवाने का काम करते हैं तो आपको meesho के द्वारा अच्छा कमीशन दिया जाता है । और हर एक प्रोडक्ट की सेल पर आप अपनी तरफ से खुद का मार्जन भी तय कर सकते हैं ।
जैसे यदि कोई प्रोडक्ट 200 रुपये का है और आपने उस प्रोडक्ट की सेल पर 50 रुपये का मार्जन सेट कर के ऑर्डर किया है । तो खरीद करने वाले व्यक्ति से 250 रुपये messho लेता है और बाद मे प्रोडक्ट की कीमत 200 रुपये खुद रखके आपका मार्जन 50 रुपये आप के बैंक खाते मे भेज देता है । इस तरह आप Meesho से पैसा कमा सकते हैं ।
Meesho से पैसा कमाना कैसे स्टार्ट करें?
Meesho से पैसे कमाने के लिए meesho वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें इसके लिए अपने मोबाईल नंबर को दर्ज करके और otp के साथ वेरीफाई करें । अब आगे आपको अपनी बेसिक जानकारी के साथ ही बैंक खाता को भी जोड़ने का काम करें । और अब आप meesho से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं ।
इसपर प्रोडक्ट की रेसेलिंग के साथ साथ आप रेफरल प्रोग्राम से भी पैसे कमाए जाते हैं। शुरुआत मे आपको सोशल मीडिया का सहारा लेकर किसी भी प्रोडक्ट के बारे मे अच्छे पोस्ट लिखकर पब्लिश करना शुरू करें ऐसा करने से प्रोडक्ट की विशेषताएं लोगों को मालूम होंगी और आपको सेल आना शुरू हो जाएगी और आपको प्रत्येक सेल पर कमाई होने लगती है ।
मीशो वेबसाइट की विशेषताएँ
- Meesho से आप अपना समान भी लोगों को बेच सकते हैं ।
- इससे खरीदे हुए समान को पसंद न आने पर रिटर्न का ऑप्शन देता है ।
- इस वेबसाइट से आप घर मे रहकर भी रेसेलिंग कर सकते हैं ।
- मीशो की हर सेल पर आप खुद से मनचाहा मार्जन सेट कर सकते हैं ।
- Meesho महिलाओ के लिए पैसे कमाने मे बहुत मदद गार सावित हुई है ।
इसे भी पढ़ें: Best Paisa Kamane Wala App Download
2. Ysense
ySense वेबसाईट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोगों को ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से पैसे कमाने का मौका देता है। इस प्लेटफॉर्म पर लोग सर्वेक्षण पूरा करने के अलावा विज्ञापनों को देखकर, ऑफर्स को पूरा करके और रेफरल प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट भारत समेत अन्य देशों में भी लोगों के द्वारा उपयोग करी जाती है ।
Ysense से पैसा कैसे कमाएं?
YSense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और अपना खाता बनाएं। Gmail और Mobile Number के साथ अपने खाते में लॉग इन करें और प्रोफ़ाइल मे अपने सही नाम, पता, और बैंक की जानकारी को पूरा भरने करने की जरूरत होती है ।
इसके माध्यम से आप सर्वे में भाग लेकर रोजाना के दिए टास्क (विज्ञापन देखें और उन्हें पूरा करें) को पूरा करके और ऑनलाइन ऑफर सेल करके तथा YSense के रेफरल प्रोग्राम से अन्य लोगों को जोड़कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। YSense पर आप विभिन्न तरह के और भी ऑनलाइन काम कर सकते हैं और इंटरनेट पर अपने समय का सही उपयोग करके पैसे कमाने की अच्छी सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।
Ysense वेबसाइट की विशेषताएं
- YSense को फ्री समय मे उपयोग किया जा सकता है ।
- YSense पर कोई भी व्यक्ति काम कर सकता है ।
- YSense रेफरल प्रोग्राम से जोड़ने पर कोई शुल्क नहीं देना होता है ।
- YSense पर daily task को पूरा करने और विज्ञापन देख कर अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं ।
- YSense का पूरा काम मोबाईल फोन से किया जा सकता है ।
यह भी पढ़ें: Best Paisa Kamane Wala Game
3. Shutterstock
Shutterstock एक अमेरिकन Stock Photography Website है जिसमे Free और Paid दोनों ही प्रकार के Non Copyright Image, Video, Audio आदि उपलब्ध हैं। यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो Shutterstock आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन फोटो बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप कहीं भी बाहर घूमने जाते हैं। और आपके अंदर किसी भी मनमोहक द्रश्य को अपने कैमरा मे कैद करने का हुनर है तो यह वेबसाइट किसी बरदान से कम नहीं है । Shutterstock पर अपने आसपास के कुछ अच्छे फ़ोटोज़ क्लिक करके भी आसानी से काम किया जा सकता है ।
Shutterstock से पैसा कमाना कैसे शुरू करें ?
Shutterstock से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनाना होता है । जिसके लिए आपको Gmail से Signup करके लॉगिन करना होता है । फिर आपको अपने अकाउंट के माध्यम से अच्छी Quality वाली फ़ोटोज़ अपलोड करना होता है । और आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो review के बाद अप्रूव होती है। फोटो के सेल होने के बाद यह इमेज Selling वेबसाइट अपना 20 प्रतिशत का कमीशन लेकर आपको पैसा देती है तथा यह पैसा सीधे आपके अकाउंट मे आ जाता है ।
ShutterStock के फायदे
- Shutterstock पर Mobile Phone से काम किया जा सकता है ।
- Shutterstock पर फोटो को बेचने का काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है जिसे फोटोग्राफी संबंधी जानकारी है ।
- Shutterstock आपकी फोटो की बिक्री मे से केवल 20% खुद रखता है शेष पैसा व्यक्ति को देता है ।
- Shutterstock से कमाए पैसे आपके बैंक Account मे भेज दिए जाते हैं ।
इसे भी पढ़ें: Game Khelo Paisa Jeeto App Download
4. Freelancer
Freelancer.com वेबसाइट एक ऐसा बड़ा ऑनलाइन माध्यम है जिस पर किसी भी काम को करने वाले तथा काम को करवाने वाले दोनों प्रकार के लोग देखने को मिलते हैं । इस वेबसाइट पर आप अपने कौशल के आधार पर किसी भी काम की सेवाएं देकर घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं । यदि आप भी काम की तलाश कर रहे हैं तो इस Freelancer वेबसाइट पर आपको लाखों क्लाइंट्स आसानी से मिल जाते हैं ।
अपनी किसी Skill के जरिए जो व्यक्ति अन्य दूसरे लोगों के लिए काम करके पैसे कमाता है उसे Freelancer कहा जाता है और इस काम को करने की पूरी प्रक्रिया का मतलब Freelancing होता है । Freelancing मे आप Article Writing, Copy Paste, Online Teaching, Blogging, Logo Design, Graphics Designing, Consultancy Work, Video Editing, Web Designing, Digital Marketing आदि कोई भी काम घर बैठे करके लोगों से पैसे ले सकते हैं ।
Freelancer.com वेबसाइट से पैसे कमाना कैसे स्टार्ट करें?
Freelancer.com वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Freelancer.com website पर अपना Account बनाने के साथ साथ अपनी प्रोफाइल मे अपने काम से संबंधित जानकारी भर देना होता है, जो आपके कौशल और काम के अनुभव को बताती हो जैसे आप किस तरह का काम करते हैं और उस काम को करते हुए कितना समय हो चुका है ।
जब आपका अच्छा और आकर्षण प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाता है । तो इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि Client यानी काम को करवाने वाला व्यक्ति खुद आपसे संपर्क करता है और यदि आप उसका काम करते हैं तो उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं और यही सिलसिला चलता रहता है। एक के बाद एक नए Client आपसे काम करवाते हैं और जिन फ्रीलांसर्स का काम अच्छा होता है उन्हें अधिक काम मिलता है और उनकी अच्छी कमाई होती है।
Freelancer Website के फायदे
- Freelancer वेबसाइट पर अपनी Skill का सही इस्तेमाल कर सकते है।
- Freelancer वेबसाइट पर घर बैठे फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है।
- Freelancer वेबसाइट पर आप काम करने के लिए पूरी तरह से आजाद रहते है।
- freelancer व्यक्ति एक साथ कई काम करके पैसे कमा सकता है।
- Freelancer वेबसाइट पर काम की कीमत आप खुद तय कर सकते है।
5. Dailyhunt वेबसाइट
Dailyhunt वेबसाइट एक बहुत ही शानदार ऑनलाइन न्यूज़ और मनोरंजन से संबंधित समाचार, लेख और वीडियो पब्लिशर प्लेटफॉर्म है जहां पर पूरे देश से विभिन्न भाषाओं तथा विभिन्न विषयों पर लेख पब्लिश किए जाते हैं I जैसे कि टेक्नोलॉजी, पॉलिटिक्स, खेल, बॉलीवुड, और बिज़नेस इत्यादि।
यह वेबसाइट दैनिक न्यूज़ के अलावा मनोरंजन से भरपूर जानकारी प्रदान करती है, जिसमें फिल्म रिव्यू, विशेष रूप से वेब सीरीज़ की समीक्षा, सोशल मीडिया के ट्रेंड्स, और विशेष घटनाओं से संबंधित स्टोरीज शामिल होती हैं।
Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएं?
Dailyhunt से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाएं । इसके बाद इस वेबसाइट से आप दो तरीके से कमा सकते हैं पहला आप वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं और दूसरा आप किसी भी टॉपिक से संबंधित पोस्ट लिखकर भी आप पैसा कमा सकते हैं ।
इसके लिए Dailyhunt वेबसाइट के द्वारा आपका अकाउंट अप्रूव हो जाता है तब आप अपनी भाषा के मुताबिक यहां पर विडिओ अथवा पोस्ट लिख कर पब्लिश करेंगे । और सबसे बड़ी बात है कि पोस्ट या विडिओ आपका ही होना चाहिए न कि कहीं से भी आपने कॉपी पेस्ट किया हो ।
इसके साथ ही इस बात का भी खयाल रखें कि आपके पोस्ट का थंबनेल काफी आकर्षक और अच्छा होना चाहिए ताकि आपके पोस्ट पर अधिक से अधिक views आ सके और जितना अधिक आपकी पोस्ट को लोगों द्वारा पढ़ा जाएगा उतना ही अच्छा आपको पैसा दिया जाता है ।
DailyHunt वेबसाइट की विशेषताएं
- Dailyhunt पर आप अपने आस – पास की खबरों पर लेख लिख सकते हैं ।
- Dailyhunt पर काम करने लिए समय की कोई सीमा नहीं होती है ।
- Dailyhunt पर विडिओ अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं ।
- Dailyhunt पर अपने पसंद के टॉपिक पर लेख पब्लिश कर पैसे कमाए जाते हैं ।
6. कुओरा.कॉम (Quora)
Quora एक सामाजिक प्रश्नोत्तरी वेबसाइट है जिसकी स्थापना बर्ष 2009 में की गई थी। इस वेबसाइट का उद्देश्य है कि लोग एक दूसरे से सवाल जवाब कर सकें ताकि उन्हें विभिन्न विषयों पर अधिक ज्ञान प्राप्त हो सके। यहां लोग अपने विचारों, अनुभवों और ज्ञान को साझा करते हैं और दूसरों के सवालों का जवाब देते हैं।
Quora पर आपको हजारों विषयों पर सवाल मिलेंगे जैसे – संगीत, खेल, विज्ञान, शिक्षा, समाज, रोमांस आदि। लोग अपने ज्ञान को बांटने के साथ-साथ इस वेबसाइट का उपयोग अपनी समस्याओं के समाधान ढूंढने के लिए भी करते हैं। Quora दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ता है जो अलग-अलग विषयों पर विभिन्न भाषाओं मे अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं ।
Quora से पैसा कैसे कमाएं?
Quora से पैसा कमाने के लिए Quora ने अपने उपयोगकर्ताओं को पार्टनर प्रोग्राम को जॉइन करके अपने विज्ञापनों के माध्यम से पैसे कमाने का मौका दिया है। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए Quora पर आपको अधिक से अधिक सवालों के जबाब देने होंगे और कुछ पोस्ट भी शेयर करने होते हैं । ऐसा करने से जब आपके लिखे उत्तरों और पोस्ट पर पाठकों की संख्या बढ़ने लगती है । तब Quora आपको पैसा कमाने का अच्छा अवसर प्रदान करता है ।
Quora पर अपनी सेवाओं का विज्ञापन करने, Affiliate marketing , यूट्यूब विडिओ पर व्यू बढ़ाने , ब्लॉग पोस्ट पर अच्छा ट्रैफिक लेने के साथ साथ और भी अन्य काम मे Quora की मदद से आप अच्छा पैसा बना सकते हैं ।
Quora वेबसाइट की विशेषताएं –
- Quora पर आप अपनी जानकारी अन्य लोगों तक पहुचा सकते हैं ।
- Quora की मदद से आप खुद भी अच्छी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
- Quora पर अनेक भाषाओ मे लोग सबाल जबाब कर सकते हैं ।
- Quora की मदद से आप किसी भी प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं ।
Canva एक वेबसाइट है जिसमे आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन करने के सभी टूल्स आसानी से मिल जाते हैं जिनकी मदद से भिन्न – भिन्न प्रकार की ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाकर जैसे Logo, SocialMedia Posts Graphix, Poster, Youtube Thumbnail, Business Card आदि तैयार कर सकते हैं और ग्राफ़िक से जुड़े अन्य काम के लिए उपयोग कर सकते हैं।
Canva की सहायता से आप अपने लिए तो काम कर ही सकते हैं और साथ ही साथ अन्य दूसरे लोगों के लिए काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इस वेबसाइट मे फ्री और paid दोनों हो प्रकार की सुविधा मिलती है । हालांकि आप फ्री मे उपयोग करके बहुत अच्छा काम कर सकते हैं।
Canva से पैसे कैसे कमाएं?
Canva से पैसा कमाने के दो तरीके हैं पहला तरीका यदि आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन का थोड़ा बहुत भी ज्ञान है और आप कुछ Creative डिज़ाइन तैयार कर लेते हैं तो ऐसे मे आप अपने डिज़ाइन को Canva पर अपलोड कर सकते हैं और जितने अधिक लोग आपकी ग्राफ़िक डिज़ाइन का उपयोग करते हैं उतना अधिक पैसा आपको मिलता है।
दूसरा तरीका है आपको अन्य दूसरे लोगों के लिए काम करना है जैसे जो व्यक्ति यूट्यूब पर करता हो उसके लिए Thumbnail और ब्लॉग वेबसाइट पर काम करता है उसके लिए ब्लॉग पोस्ट के image, और जॉब को सर्च करने वाले व्यक्ति के लिए Resume बनाकर दे सकते हैं साथ ही और भी अन्य जैसे logo, socail media template , banner आदि को Canva से तैयार करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
कैनवा वेबसाइट की विशेषताएं
- Canva की मदद से सोशल मीडिया की पोस्ट तैयार कर सकते हैं ।
- Canva से किसी भी तरह का ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाया जा सकता है ।
- Canva फ्री और पैड दोनों से उपयोग किया जाता है ।
- Canva से आप ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।
8. Youtube
यूट्यूब वेबसाइट एक बहुत बड़ा Video Sharing प्लेटफार्म हैं जहां दुनियाँ भर के लोग भिविन्न भाषाओं मे और अलग अलग विषयों पर जैसे समाचार, व्यापार, शिक्षा, मनोरंजन, संगीत आदि से संबंधित विडिओ को अपने youtube चैनल के माध्यम से इंटरनेट पर अपलोड करते हैं ।
Youtube वेबसाइट दुनिया भर के लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कैमरा/मोबाइल फोन की सहायता से वीडियो बनाता है और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करता है ऐसा करने वाले व्यक्ति को Youtuber कहा जाता है । एक सफल Youtuber पैसे कमाने के साथ साथ अपने ब्रांड और अपनी खुद की अलग पहचान बनाता है ।
Youtube से पैसे कैसे कमाएं?
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको अपना Youtube चैनल बनाना होता है और जिस भी विषय पर आपको जानकारी है या फिर कोई भी अन्य काम जिसको आप विडिओ मे तैयार कर सकते हैं । तो आप भी यूट्यूब से घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं ।
Youtube से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका है यूट्यूब के मॉनेटाइजेशन फीचर का उपयोग करके, जिससे आपके वीडियो में विज्ञापन दिखाए जाते हैं तो और उससे कमाई होती है। वीडियो मॉनेटाइजेशन के लिए, आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YouTube Partner Program) में शामिल होना होगा।
जिसके लिए आपकी यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का watch time और 1000 Subscriber का पूरा होना आवश्यक होता है । इसके बाद आप मॉनेटाइजेशन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं । यूट्यूब review के बाद आपको दिए गए mail id पर अप्रूव होने की सूचना दी जाती है । इससे आपकी विडिओ पर विज्ञापन आने लगता है । इससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है ।
9. ब्लॉगर.कॉम (Blogger)
Blogger एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर लोग अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमाते हैं । यह गूगल के द्वारा ही चलाई गई एक सेवा है । गूगल ब्लॉगर को लोग डिजिटल डायरी के नाम से भी जानते हैं । जिस तरह लोग अपनी डायरी लिखते थे उसी प्रकार आज के समय मे आप गूगल ब्लॉगर मे कोई भी लेख लिख सकते हैं और इसकी सबसे बड़ी बात है कि आप अपनी इस डिजिटल डायरी को केवल एक लिंक के माध्यम से लोगों तक पहुचा सकते हो ।
लेख लिखने के साथ साथ blogger.com पर आप अपना खुद का अच्छा वेबसाइट बना सकते हैं । उस वेबसाइट पर अपनी भाषा मे भिन्न भिन्न जानकारी , शेर – शायरी , कहानी , जीवन परिचय से संबंधित विषयों पर आर्टिकल पब्लिश कर Blogger की सहायता से पैसे कमाए जा सकते हैं ।
Blogger से पैसे कैसे कमाएं?
Blogger से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल मे blogger.com लिखकर सर्च करना है और इस वेबसाइट पर पहुँच कर Gmail account से साइन अप करना है । अब अपने ब्लॉग का नाम चुनकर और अपनी सभी सामान्य जानकारी को देने के बाद कोई भी अच्छा सा Theme सिलेक्ट कर लेना है । और पूरा ब्लॉग बनाकर तैयार कर लेने के बाद आपको रोजाना अपने लिखे हुए लेख को पब्लिश करना है ।
जब आपके ब्लॉग पर पाठकों की संख्या बढ़ने लगती है तो गूगल adsense की सेवा शुरू कर सकते हैं । गूगल adsense आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने का काम करता है । उन्ही विज्ञापन पर लोग क्लिक करते हैं तो आपके ब्लॉग से पैसे आने शुरू हो जाते हैं । इस प्रकार आप घर बैठे ही अनलाइन ब्लॉगर वेबसाइट के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
10. अमेज़न.कॉम (Amazon)
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट मे से एक है जो इंटरनेट पर अनलाइन माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट और सेवाओं की खरीदारी को आसान बनाती है। अमेज़न का काम है प्रोडक्ट को लोगों को बेचना । Amazon वेबसाइट पर आप अपनी जरूरतों के अनुसार सामान को चुन सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Amazon विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बेचने का काम करता है जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, किताबें, कपड़े, फैशन आदि। यदि आप Amazon के साथ जुड़कर इन सभी प्रोडक्ट को बिकवाने का काम करते हैं तो आपको अच्छा कमीशन मिलता है और आप भी अनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Amazon से पैसे कैसे कमाएं?
Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon के Affiliate Program को जॉइन करना होता है । जॉइन करने के लिए गूगल मे Amazon Affiliate टाइप करके सर्च करें और ऐमज़ान की वेबसाइट पर जाकर अपना Affiliate अकाउंट बनाना है इसके लिए आपको मोबाईल नंबर , मेल आइडी, पता, नाम, बैंक खाता, और अन्य सामान्य जानकारी को भर के पूरा कर लेना है।
जब आपका ऐमज़ान अफिलीएट अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है तो आप अपने अकाउंट से ऐमज़ान पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट की अफिलीएट लिंक को सोशल मीडिया, यूट्यूब, अपने ब्लॉग, या फिर जहां आपकी fan following हो शेयर कर लोगों से उस प्रोडक्ट को खरीदने का अनुरोध कर सकते हैं । जो भी व्यक्ति आपकी दी गई लिंक से प्रोडक्ट की खरीदारी करता है आपको उसका कमीशन मिलता है और इस तरह आप ऐमज़ान से पैसे कमा सकते हैं ।
11. Upwork.com वेबसाइट
Upwork वेबसाइट एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो निजी और सार्वजनिक व्यक्तियों के लिए काम करने वाले फ्रीलैंसरों को उनकी काम करने की प्रतिभा के अनुसार ग्राहकों से मिलाने मे सहायता करता है । इसमें लेखक, डिजाइनर, वेब डेवलपर, एडिटर आदि भिन्न भिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले फ्रीलैंसर शामिल होते हैं।
Upwork वेबसाइट पर फ्रीलैंसर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी कला और हुनर से किए काम के अनुभव को जोड़ते हैं। और फ्रीलैंसर इस वेबसाइट से अपनी क्षमताओं के आधार पर उपलब्ध कामों को लोगों से लेने के लिए संपर्क सकते हैं और इसी तरह ग्राहक भी फ्रीलैंसर को ऑफर भेज सकते हैं, जिसमें काम के लिए समय, पैसे , और जानकारी शामिल होती हैं। अगर फ्रीलैंसर उस ऑफर को स्वीकार कर लेता है तो काम शुरू कर देता है।
फ्रीलैंसर को काम पूरा करने के बाद मिली धन राशि का एक निश्चित हिस्सा Upwork द्वारा कटौती के रूप में रखा जाता है। इस तरह, Upwork पर फ्रीलैंसरों और ग्राहकों के बीच लेन देन का सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफार्म माना जाता है ।
Upwork से पैसे कैसे कमाएं ?
Upwork से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले सीधे वेबसाइट पर पहुचकर अपना अकाउंट बनाना होता है । और अपनी प्रोफाइल मे आपसे और आपके काम से जुड़ी सभी तरह की सामान्य जानकारी को भर देने के बाद अच्छा सा प्रोफाइल फोटो भी लगाएं ।
अब आप जो भी काम करते हों जैसे मान लेते हैं आप एक लेखक हैं तो आपको आर्टिकल , कहानी , कोई भी स्क्रिप्ट और भी अन्य लिखने से संबंधित काम को इस upwork वेबसाइट पर search करें । अब आप देखेंगे कि आपको काम से संबंधित करवाने वाले व्यक्तियों की लंबी लिस्ट शो होती है । और आप इनसे संपर्क करके अपने लिए काम ले सकते हैं । और जितना अच्छा आप काम करते हैं उतना ही ज्यादा आपको काम मिलना शुरू हो जाता है और आप इस तरह upwork की मदद से लोगों के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं ।
Upwork वेबसाइट की विशेषताएं
- upwork पर आप जल्दी से काम ले सकते हैं ।
- upwork से मिले काम का समय खुद निर्धारित कर सकते हैं ।
- upwork लेने देन के लिए सुरक्षित वेबसाइट है ।
- upwork पर एक काम के साथ अन्य काम भी कर सकते हैं ।
- upwork काम के बदले पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है।
12. Facebook.com वेबसाइट
Facebook वेबसाईट एक सामाजिक नेटवर्किंग साइट है जो लोगों को दुनिया भर में अपने संबंधित व्यक्तियों और समूहों से जोड़ता है। यह लोगों को तस्वीरें, वीडियो, कोई खास जगह, अपने काम काज, रूचियों और अन्य विषयों पर लेख तथा अपने जीवन के अलग अलग पहलुओं को साझा करने का मौका देता है ।
Facebook पर लोग अपनी खुद की प्रोफाइल बनाते हैं और अन्य नए लोगों के साथ दोस्ती करने का विकल्प दिया होता है। जिससे उन्हें व्यक्तिगत या सार्वजनिक बात चीत और एक दूसरे को फोटो और विडिओ भेजने मे मदद मिलती है । और Facebook पर विज्ञापन के जरिए कमाई भी कर सकते हैं ।
Facebook से पैसे कैसे कमाएं?
Facebook से पैसे कमाने के लिए वेबसाइट पर जाकर अपना एक facebook पेज बनाना है और किसी भी category को चुनकर उससे संबंधित इमेज और विडिओ को पब्लिश करना है । और facebook द्वारा निर्धारित सीमा 10 हजार फालोअर के बाद विज्ञापन लेने का अनुरोध कर सकते हैं और आपका पेज अप्रूवल के बाद विज्ञापन दिखाना शुरू हो जाता है और पेज से आपको पैसे आने लग जाते हैं ।
facebook की सहायता से अपने प्रोडक्ट या सेवाओं की प्रचार कर सकते हैं। एक बार जब आपके पेज पर काफी लोग हो जाते हैं तो आप उन्हें अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेच सकते हैं। और बेचकर अधिक पैसे कमाने का लाभ उठा सकते हैं।
13. Pocket FM
Pocket FM एक भारत की प्रसिद्ध ऑडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है जो लोगों को विभिन्न विषयों तथा अन्य भाषाओं मे अध्ययन करने और सुनने के लिए ऑडियो कंटेंट प्रदान करता है।
Pocket FM लोगों को उनके रुचि के अनुसार ऑडियो कंटेंट प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य है। इसे उन लोगों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है जो किसी भी अन्य काम करने के साथ अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें इस वेबसाइट पर भी समाचार और मनोरंजन से जुड़ी तमाम सभी प्रकार की ताज़ा जानकारी मिलती है।
Pocket FM से पैसे कैसे कमाएं?
Pocket FM से पैसे कमाने के लिए Pocket FM वेबसाइट ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए Pocket Novel की सेवा उपलब्ध कराई है । और यदि आप लिखने का शौक रखते हैं तो Pocket novel का हिस्सा बनकर कोई भी लेखक अपनी लिखी कहानियाँ , रचनाएं और उपन्यास आदि और भी अन्य सामग्री को बेचकर पैसे कमा सकता है। पॉकेट नॉवल पर लेखन का काम भी एक रोजगार का विकल्प हो सकता है। और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
14. Fiverr.com वेबसाइट
Fiverr वेबसाइट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ फ्रीलांसर्स अपनी सेवाओं को बेच सकते हैं और उससे कुछ पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर लोग अपनी आवश्यकताओं के लिए ऑनलाइन काम करने वाले व्यक्ति को भी तलाश कर सकते हैं।
यहाँ काम करने के लिए एक फ्रीलांसर को Fiverr वेबसाइट पर अपनी सेवाओं का नमूना (व्यक्ति द्वारा किए गए काम) दर्शाना होता है। इसके लिए लोगों को एक अकाउंट बनाना होता है और अपनी सेवाओं के बारे मे बताने का प्रयास करते हैं । कोई भी व्यक्ति Fiverr पर निर्धारित कीमत या पैकेज बनाकर अपनी सेवाओं की बिक्री कर सकता है । फिर अन्य दूसरे व्यक्ति जिनको काम की जरूरत है वह लोग आपकी सेवाओं को खरीदने के लिए संपर्क करते हैं।
जैसे ही काम करवाने वाला व्यक्ति किसी फ्रीलांसर को चुनता है और उसकी सेवा खरीदता है, उस समय Fiverr के द्वारा उन्हें पैसे देने के लिए कहा जाता है। फिर, Fiverr उन पैसों को संबंधित फ्रीलांसर के बैंक खाते में भेज देता है।
Fiverr से पैसे कैसे कमाएं?
Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको Fiverr.com की वेबसाइट पर जाकर अपना एक अच्छा अकाउंट बनाकर तैयार कर लेना है और आप जो भी काम करते हों जैसे logo डिजाइन , विडिओ एडिटिंग , फोटो एडिटिंग , ग्राफिक्स इमेज तैयार करना , वॉयस ओवर करना , आर्टिकल लिखना , सोशल मीडिया अकाउंट को हैन्डल करना आदि और भी अन्य सेवाओं के कुछ नमूने यानी samples को अपनी प्रोफाइल मे ऐड करना है।
Fiverr वेबसाइट काम देने और काम को लेने वाले दोनों ही प्रकार के लोगों के लिए किसी महासागर से कम नहीं है । ऐसे मे जब भी कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल मे दर्शाये गए काम को करवाना चाहेगा तो वह आपसे संपर्क करता है । और यदि आप अपनी सेवाएं उसको देते हैं तो उसके बदले आपको पैसे मिल जाते हैं । और इसी तरह आपकी Fiverr वेबसाइट से अच्छी कमाई होना शुरू हो जाती है ।
15. Fiewin.com वेबसाइट
fiewin वेबसाइट एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाला विकल्प प्रदान करता है। इस वेबसाइट में आपको कलर पर्डक्शन और नंबर का चुनाव करने जैसे Online गेम देखने को मिलते हैं । और इस तरह के गेम मे आप बिट लगाने वाली सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।
FieWin वेबसाइट आपको 7 मजेदार गेम खेलने के साथ साथ आपको उन पर पैसे लगाने का मौका देती है जिन्हे जीतकर आप अपने पैसे का 2 से 4 गुना अधिक करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Fiewin से पैसे कैसे कमाएं?
Fiewin से पैसे कमाने के लिए आपको अपने मोबाईल नंबर से Registere करने के लिए Otp से वेरीफाई करना होता है और Fiewin पर आपको सामान्य जानकारी के साथ अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लेना है ।
अब आपको कुछ ऐसे गेम को खेलने को मिल जाते हैं जहां आप न्यूनतम 35 रुपये से निवेश करके खेलना शुरू कर सकते हैं और यदि आप गेम मे जीत जाते हैं तो आपको पैसा मिलता है जिसको आप Fiewin wallet के जरिए बैंक खाता मे आसानी से withdrawal कर सकते हैं । और उपयोग मे ले सकते हैं । इस तरह आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
FAQs
सबसे अच्छी पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं?
इस लेख मे बताई गयीं सभी वेबसाइट अच्छी हैं और उनका अपना एक अगल महत्व है तह आपको करना है कि किस प्रकार के काम करने वाली वेबसाइट आपको पसंद आती है अधिकतर लोगों को पसंद आने वाली Fiewin, Fiverr, upwork, Freelancer और Shutterstock आदि वेबसाइटस हैं ।
अनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसीटेस से आप कितना कमा सकते हैं?
Online पैसा कमाने वाली वेबसाइट से आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना अच्छा और कितना अधिक काम करते हैं वेबसाइटस से पैसे कमाने की कोई निर्धारित सीमा नहीं है । जितना अधिक काम करते हैं उतना अधिक आप पैसा कमाते हैं ।
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख मे दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी । इस लेख मे हमने आपको बताया है कि भारत की 15 ऐसी कौन कौन सी बेहतरीन अनलाइन Paisa Kamane Wali Website हैं और किस तरह इन वेबसाइटस पर काम करके पैसा कमाया जाता है ।
ऐसी ही बेहतरीन जानकारी हिन्दी मे पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग पर बार बार आयें । इस लेख को पूरा पढ़ने और अंत तक जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद !