मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024 – (EARN ₹2OK MONTHLY)

Updated On:
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए – मीशो ऐप का नाम कौन नहीं जानता यह भारत के गिने-चुने Shopping Apps में से एक है। आपने कई बार इसपर शॉपिंग भी की होगी। लेकिन क्या आपको पता है, आज करोड़ो महिलाएं और स्टूडेंट मीशो से प्रतिमाह 20-30 हजार कमा रहे हैं। अगर आप भी मीशो से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए क्योंकि इसमें आपको मीशो ऐप के संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Google में पैसा कमाने वाला ऐप सर्च करेंगे तो आपको सैकड़ों एप्स मिल जाएंगे लेकिन वो सिर्फ आपका समय बर्बाद करेंगे और बाद में आपको एक भी रुपया नहीं देंगे। लेकिन मीशो ऐप हकीकत में आपको बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का गोल्डन चांस देता है। बस आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन अथवा कंप्यूटर होना चाहिए।

मीशो ऐप क्या है? (Meesho In Hindi)

फिलहाल Meesho इंडिया की टॉप शॉपिंग कम्पनीज में से एक है। पिछले दो-तीन सालों में इसने अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी पॉपुलर कंपनियों को मात दे दी है। इसमें सभी प्रकार के उत्पाद होलसेल प्राइस में मिलते हैं। इसीलिए 80% लोग मीशो से ही अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं।

सबसे बड़ी बात, शॉपिंग के साथ-साथ आप इसमें रेसेल्लिंग बिज़नेस शुरू करके हजारों रूपये कमा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप किसी भी प्रकार के उत्पाद बनाने में सक्षम हैं। तो मीशो में आप अपने प्रोडक्ट्स को डालकर बेच सकते हैं। और लाखों/करोड़ो रूपये बना सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें मीशो ऐप को 100-मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। जिनमें से 5-मिलियन रिसल्लेर्स है जो इसमें बिना पैसे लगाए रेसेल्लिंग बिज़नेस करके असली पैसे कमा रहे हैं अब आपके मन में यह सवाल होगा की आखिर Reselling क्या होता है तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

Meesho रेसेल्लिंग बिज़नस क्या होता है?

रेसेल्लिंग का मतलब होता है किसी चेज़ को ऑनलाइन खरीदकर किसी दुसरे इन्सान को बेचना, उदाहरण के तौर पर, आप मीशो से एक साड़ी ₹500 रूपये में खरीद लेते हैं और फिर उस साड़ी को किसी दूसरी महिला को ₹700 में बेच देते हैं। तो इस प्रकार के Business को रेसेल्लिंग कहा जाता है।

क्या मीशो सेफ है? इसके Products की क्वालिटी कैसे है

मीशो 100% सेफ और भरोसेमंद है इसे प्ले स्टोर पर सभी Users द्वारा 5 रेटिंग मिली है। इसके साथ-साथ मीशो भारत का अपना शॉपिंग तथा रेसेल्लिंग प्लेटफार्म है। इसका Head Office बेंगलुरु में स्थित है।

इसके साथ-साथ मीशो भारत का अपना शॉपिंग तथा रेसेल्लिंग प्लेटफार्म है। इसका Head Office बेंगलुरु में स्थित है। इसमें फ्रॉड होने का 1% भी चांस नहीं है। आपको बता दें, मीशो ऐप में उपलब्ध सभी प्रोडक्ट्स की Quality अन्य शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले काफी बेहतर होती है।

मीशो एप की कुछ खास विशेषताएं

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं मीशो सौ-प्रतिशत विश्वसनीय और ट्रस्टेड Reselling प्लेटफार्म है। इसमें कई खास विशेषताएं मौजूद हैं जिनके बारे में मैंने नीचे आपको बताया है।

  • मीशो रियल कमाई वाला भारतीय ऐप है।
  • इसमें आप Zero Investment Business Start करके Income कर सकते हैं।
  • इसमें लिस्टेड सभी प्रोडक्ट्स Original होते हैं।
  • यह आपको होलसेल रेट में सामान देता है।
  • Cash On Delivery का विकल्प भी इसमें उपलब्ध है।
  • अगर आपको कोई प्रोडक्ट पसंद ना आए तो आप उसको वापस कर सकते हैं।
  • आप अपने प्रोडक्ट्स बनाकर मीशो पर सेल कर सकते हैं।
  • मीशो में Refer And Earn प्रोग्राम ज्वाइन करके Earning कर सकते हैं।
  • पहली बार शॉपिंग करने पर 50% डिस्काउंट मिलता है।

Meesho App को डाउनलोड कैसे करें

मीशो अन्य ऐप्स की तरह प्लेस्टोर पर अवेलेबल है लेकिन वहाँ से डाउनलोड करके आपको कुछ भी फ़ायदा नहीं मिलेगा। अगर आप मेरे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको पहले आर्डर पर 90% डिस्काउंट मिलेगा। तो चलिए मीशो ऐप को डाउनलोड करने का तरीका जान लेते हैं।

  • मीशो ऐप को डाउनलोड करने के लिए (इस लिंक पर Click करें)
  • क्लिक करने के बाद आटोमेटिक प्लेस्टोर ओपन होगा और आपको मीशो ऐप दिखेगा।
  • अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है, उसके बाद मीशो ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

मीशो में अकाउंट कैसे बनाए

मीशो ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा। तब जाकर आप इसे पैसे कमा पाएंगे। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आप निचे दिए गए Steps को फॉलो करना है।

1:- सबसे पहले Meesho एप्लीकेशन को अपने Mobile में ओपन कीजिए।
2:- उसके बाद >>Continue पर क्लिक करिए।

Meesho Account Kaise Banaye

3:- इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।

मीशो ऐप में रजिस्टर कैसे करे

4:- अब मीशो आटोमेटिकली OTP को वेरीफाई कर लेगा और आप मिशो में लॉगिन हो जाएंगे।

मीशो प्रोफाइल कैसे सेट करें

आप मीशो ऐप में तो लॉगिन हो चुके हैं लेकिन अभी आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होंगी। तब जाकर आप मीशो में बिजनेस कर पाएंगे। तो चलिए मीशो प्रोफाइल को सेट करने का तरीका जान लेते हैं ।

  • →प्रोफाइल सेटिंग करने के लिए सबसे पहले Meesho App को Open करिए।
  • →उसके बाद आपको ऊपर Top पर अपना मोबाइल नंबर दिखेगा उस पर क्लिक करिए।
  • →अब दूसरा पेज खुलेगा उसमें Edit Profile पर क्लिक करिए।
  • →उसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी, Occupation, आदि Fill करिए।
  • About Me में उस सामान के संबंधित जानकारी डालिए जिससे आप बेचना चाहते हैं।
  • →फिर Save Button पर क्लिक कर दीजिए।
  • →इसके बाद Account सेक्शन पर क्लिक करिए।
  • →अब आपको My Bank & UPI ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करिए।
  • →इसके बाद अपनी बैंक डिटेल अथवा यूपीआई डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस पूरे प्रोसेस को करने के बाद आपका मीशो रेसेल्लिंग अकाउंट तैयार हो जाएगा। अब यह जानने का वक्त आ गया है कि कैसे आप मीशो के प्रोडक्ट्स को बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं।



मीशो से पैसे कैसे कमाए 2023

Meesho Se Paise Kaise Kamaye? Video Guide

अगर आप मीशो से Passive Income करना चाहते हैं तो आपको इसमें मौजूद Products को सोशल मीडिया की मदद से बिकवाना होगा। जिसके बदले में मीशो आपको अच्छा खासा कमीशन देगा। लेकिन इस काम में सफल होने के लिए आपको ग्राहकों का बड़ा नेटवर्क बनाना पड़ेगा। तभी जाकर आप मीशो से 20-50 हजार महीना कमा पाएंगे।

मजेदार बात, आपको प्रोडक्ट सिर्फ आर्डर करना है उसे आपके ग्राहक तक पहुंचाने की जिम्मेवारी खुद मीशो लेता है। चलिए मैं आपको Step-By-Step समझा देता हूं कि कैसे आप मीशो के प्रोडक्ट को बिकवा कर पैसे कमा सकते हैं।

1. प्रोडक्ट सेलेक्ट करें

सबसे पहले आपको Meesho Application को Open करना है उसके बाद कोई ऐसा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है जो वर्तमान समय में मार्किट में काफ़ी ज्यादा बिकता हो मेरे कहने का मतलब है जिस प्रोडक्ट की लोगों को बहुत ज्यादा जरूरत होगी।

2. प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें

अब आपको Share बटन पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट के Photos सोशल मीडिया पर शेयर करने हैं। आप अपनी मर्जी के मुताबिक कहीं भी शेयर कर सकते हैं जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp इत्यादि। मेरे अनुसार प्रोडक्ट बिकवाने के लिए Instagram सबसे Best है।

मीशो में प्रोडक्ट आर्डर कैसे करें

Meesho Par Order Kaise Kare – Video Guide

जब आपके किसी ग्राहक को प्रोडक्ट पसंद आएगा तो उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को आर्डर करना पड़ता है। हालांकि यह कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन फिर भी आपको एक बार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके जान लेना चाहिए की मीशो पर आर्डर कैसे करते हैं।

  1. सबसे पहले मीशो ऐप में जाकर उस प्रोडक्ट पर क्लिक करिए जो आपके ग्राहक को पसंद आया होगा।
  2. उसके बाद आपको Add To Cart के बगल में Buy Now बटन दिखेगा उस पर Press करिए।
  3. उसके बाद प्रोडक्ट का Size सेलेक्ट करके फिर से Buy Now बटन पर क्लिक कीजिए।
  4. अब आपको अपने कस्टमर का नाम, फ़ोन नंबर और पता डालना है ताकि प्रोडक्ट उसके घर तक पहुंच पाए।
  5. उसके बाद अगले पेज में Payment Method सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, वहां आपको Cash On Delivery विकल्प पर क्लिक करना है।
  6. अब पेमेंट वाले पेज को थोड़ा Scroll करिए और Reselling The Oder विकल्प को Yes सेलेक्ट करें, फिर अपना Margin जुड़कर प्रोडक्ट की कीमत डालिए उसके बाद Continue बटन पर Click करें।
  7. इसके बाद Next Page ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम डालकर Place Order पर क्लिक कर देना है।

आपने अपना काम कर लिया है अब इस प्रोडक्ट को आपके ग्राहक तक पहुंचाने का काम खुद मीशो करेगा। आपका Margin आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा।



Meesho App का इस्तेमाल कैसे करें

जब आप मीशो ऐप को ओपन करेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उन Options के अंदर आपको कौन सी सेवा मिलती है इसके बारे में हम जानेंगे। ताकि आपको Meesho App इस्तेमाल करने में किसी तरह की परेशानी ना हो।

  • Home:- इस ऑप्शन में Best Deals और Offers के बारे में जानकारी मिलेगी।
  • Categories:- इसमें आपको Kitchen, Beauty, Electronics, Bags, Men, Women आदि Categories के प्रोडक्ट्स मिलेंगे। मान लीजिए आपको एक चारजर खरीदना है तो आप Electronics केटेगरी पर क्लिक करेंगे।
  • Orders:- इसमें आपको उन Products की लिस्ट मिलेगी जो आपने अपने ग्राहकों के लिए आर्डर किए होंगे या फिर अपने लिए ख़रीदे होंगे।
  • Account:- इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी Profile और Bank Details को एडिट कर सकते हैं।

नए ग्राहक कहां खोजें

इंटरनेट पर ऐसे कई सोशल मीडिया नेटवर्क्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप मीशो का सामान बेच सकते हैं और हर महीने हजारों/लाखों रूपये कमा सकते हैं। चलिए मैं आपको कुछ Best Social Media साइट्स के बारे में बता देता हूं जिनमें आप नए Customer खोज कर सामान बेच सकते हैं।

Instagram:- मेरे अनुसार मीशो का सामान बिकवाने के लिए इंस्टाग्राम सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है।

Facebook:- यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर आपको हजारों Customer मिल सकते हैं।

Facebook Page:- आप अपने बिज़नेस के नाम पर फेसबुक पेज बनाकर प्रोडक्ट्स बिकवा सकते हैं।

Whatsapp:- इसकी मदद से आप Friends और रिश्तेदारों को सामान बेच सकते हैं।

मीशो के फायदे

  • इसमें आप बिना निवेश के बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
  • यहाँ आपको होलसेल रेट में सामान मिलता है।
  • इसमें सभी प्रकार के उत्पाद मौजूद हैं।
  • मीशो पहली खरीदारी पर आपको 50% छूट मिलती है।
  • इसके उत्पादों की गुणवत्ता काफ़ी अच्छी है।
  • यह मात्र एक दिन के अंदर समान को आपके ग्राहक तक पहुंचाता है।

मीशो उत्पादों की सूची – (Meesho Product List)

  1. साड़ियां
  2. कुर्तीस
  3. मेकअप सामान
  4. ज्वेलरी
  5. घड़िया
  6. महिलाओं के कपड़े
  7. पुरुषों के कपड़े
  8. बच्चों के कपड़े
  9. टी-शर्ट्स
  10. जूते
  11. बैग्स
  12. किचन का सामान
  13. चार्जेर्स
  14. त्रिम्मेर्स

FAQs – मीशो के सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

मैं जानता हूं आपके मन में मीशो के सम्बंधित कई सवाल होंगे, जिनके जवाब आपको निचे मिल जाएंगे।

क्या मीशो ऐप शॉपिंग के लिए सुरक्षित है?

बिलकुल सुरक्षित है, इसमें मौजूद सभी Products की Quality बहतरीन होती है। अगर आप एक महिला हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप अपनी जरूरत की सभी चीज़ें Meesho ऐप से Buy करें। क्यूंकि इसमें आपको बहुत सस्ता सामान मिलता है।

क्या मीशो में आप सच में पैसा कमा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल आप मीशो ऐप से सच में कमाई कर सकते हैं। यह एक भरोसेमंद, सेफ, रियल पैसे कमाने वाला प्लेटफार्म है। मीशो खासकर के उन महिलाओं और Students के लिए लाभदायक है जो घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।

मीशो किस देश का है?

मीशो India का अपना लोकप्रिय Reselling Platform है। इसमें किसी भी तरह की कोई धोखेबाजी नहीं है। आप बिना किसी जोखिम के मीशो ऐप में Reselling Business शुरू कर सकते हैं।

मीशो का मालिक कौन है?

मीशो के मालिक संजीव बरनवाल और Vidit Aatrey हैं। इन दोनों ने साल 2012 में IIT-Delhi कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद इन दोनों के दिमाग में मीशो जैसा प्लेटफार्म बनाने का आईडिया आ गया। और Finally 2015 में इन्होने Meesho को बनाकर Play Store पर लॉन्च कर लिया।

मीशो से आप प्रतिमाह कितना कमा सकते हैं?

मीशो में पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। मेरे घर के आस-पास रहने वाली कई महिलाएं मीशो से प्रतिमाह 20-40-हजार रूपये कमा रही हैं। मीशो में आपको प्रोडक्ट बिकवाने का लगभग 50% कमीशन मिलता है।

क्या मीशो में पैसा कमाना आसान है?

अगर आपके पास ग्राहकों का अच्छा Network है तो आपके लिए मीशो से कमाई करना बहुत आसान है। क्यूंकि जितने ज्यादा आपके कस्टंबर होंगे उतना ज्यादा आप पैसा भी कमा सकते हैं।

मीशो में कौन पैसा कमा सकता है?

वैसे तो मीशो से कोई भी पैसे कमा सकता है लेकिन यह महिलाओं और Students के लिए ज्यादा अच्छा विकल्प है। क्यूंकि महिलाएं घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं ताकि वह अपने बच्चों का ख्याल भी रख सके और पैसे भी कमा पाए।

मीशो कस्टमर केयर नंबर क्या है?

कभी कबार हमें मीशो कस्टमर केयर से बात करने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके मन में भी मीशो किसी प्रोडक्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप 0806179960 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। और अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

मीशो का व्हारसप्प नंबर क्या है?

अगर आप Whatsapp के माध्यन से मीशो कस्टमर सपोर्ट Team से बात करना चाहते हैं तो इस नंबर 8795910711 को अपने मोबाइल में सेव करिए।

Conclusion

मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को Read करने के बाद आप जान गए होंगे मीशो से पैसे कैसे कमाए और आप आज ही मीशो को डाउनलोड करके रेसेल्लिंग बिज़नस स्टार्ट करेंगे। पैसा कमाना हर इंसान की खवाहिश होती है। क्यूंकि बिना पैसे के अच्छी ज़िन्दगी जीना पॉसिबल नहीं है।

अगर आपको Meesho पर Reselling Business शुरू करने में कोई समस्या आ रही है या आपके मन में कोई Question है तो आप कमेंट करिए, मैं आपकी प्रॉब्लम का Solve करने की पूरी कोशिश करोंगा।

Baji999

Babu88

Yolo247