महिलाएं घर बैठ कर पैसे कैसे कमाए – आज के दौर में पैसे कमाना जितना जरूरी एक पुरुष के लिए है उतना ही जरूरी एक महिला के लिए भी है। बढ़ती महंगाई ने ये बात हमें अच्छे से समझा दी है कि एक आदमी की Income से घर नहीं चल सकता है।
वैसे भी अब तो पुरुष और स्त्री के बीच का फर्क ख़त्म हो गया है अब ऐसा कोई काम नहीं है जो एक महिला नहीं कर सकती है। अब तो हर जगह टैक्सी चलाने से लेकर इंडस्ट्री चलाने तक का काम महिलाएं कर सकती हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल बताने वाले हैं कि महिलाएं घर बैठ कर पैसे कैसे कमाएं। ऐसा नहीं है कि अब औरतें बाहर जाकर काम नहीं कर सकती मगर कुछ घर की तथा कुछ अपने बच्चों के उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ महिलाएं घर से बाहर नहीं जा पाती हैं।
मगर ये सब जिम्मेवारियां उनसे उनका आत्मनिर्भर बनने का सपना नहीं छीन सकती हैं। अब उनके पास बहुत से ऐसे मौके हैं जिनसे वो घर पर बैठ कर ही पैसे कमा सकती हैं और अपना तथा अपने परिवार की बहुत सी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं।
चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं की ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे महिलाएं घर बैठकर लाखों रुपए कमा सकती हैं। यहां दिए गए कुछ तरीके ऑनलाइन हैं जिनके लिए स्मार्ट फ़ोन, कंप्यूटर और इन्टरनेट की आवश्यकता है तथा कुछ ऑफलाइन हैं जिनके लिए इन्टरनेट और कंप्यूटर चलाना आना जरूरी नहीं है। सबसे पहले हम Offline तरीके देख लेते हैं।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 – (Best 10 Offline तरीके)
ऑफलाइन तरीकों के नाम | इन तरीकों से प्रतिमाह कितना कमा सकते हैं |
---|---|
1. घर में टिफ़िन सर्विस खोलकर कमाएं | ₹10000-15000 रूपये |
2. लोगों में योगा सिखाकर कमाएं | ₹5000-8000 रूपये |
3. घर में महिलाओं के कपड़े बेचकर पैसे कमाएं | ₹7000-10000 रूपये |
4. घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाएं | ₹3000-5000 रूपये |
5. घर पर ही बच्चों को पढ़ाकर कमाएं | ₹15000-20000 रूपये |
6. सिलाई, कढ़ाई तथा बुनाई का काम करके पैसे कमाएं | ₹8000-30000 रूपये |
7. बच्चों को घर पर कंप्यूटर सिखाएं और पैसे कमाएं | ₹6000-9000 रूपये |
8. इवेंट प्लानर बनकर महिलाएं कमाएं | ₹15000-25000 रूपये |
ये सभी तरीके उन महिलाओं के लिए हैं जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं। इन कामों को घर के कोने से भी शुरू किया जा सकता है। चलिए अब हम एक-एक करके इन कामों के बारे में Details में बात करेंगे। ताकि आप बिना मेहनत के घर बैठे पैसा कमा सकें।
1.घर में टिफ़िन सर्विस खोलकर कम सकती हैं पैसा
आजकल बहुत से लोग फैक्ट्रीज या कम्पनीज में काम करने के लिए घर से बाहर रहते हैं और वो अपने परिवार को अपने साथ नहीं रख पाते हैं। मगर खाना बनाना हर इन्सान को नहीं आता होता, महिलाओं के लिए खाना बनाना उनका शौक भी होता है और जरूरत भी। क्यूँ का इस शौक को अपने कारोबार में बदल दिया जाए, जी हाँ बिलकुल खाना बना कर भी आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।
जो लोग अपने घर से बाहर रहते हैं और उन्हें खाना बनाना नहीं आता या फिर बनाने का समय नहीं मिलता है मगर घर का बना खाना खाना चाहते हैं, महिलाएं उनके लिए खाना बना कर उनसे पैसे कम सकती हैं। हो सकता है शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लगे पर जैसे ही लोग आपके खाने को पसंद करने लगेंगें तो उनकी सख्यां भी बढ़ जाएगी और साथ ही आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।
ये एक ऐसा काम है जिसमें आपको अपने घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आप एक निश्चित समय रख सकते हैं जिस समय लोग अपना टिफ़िन आकर ले जा सकते हैं या फिर आप किसी को उनके यहाँ देने के लिए भेज सकती हैं। अपना काम ईमानदारी से तथा स्वाद खाना बनाकर करें। अगर आपको किसी एक कंपनी के ही बहुत सारे लोगों का आर्डर मिल जाता है तो आपकी लागत कम होगी तथा कमाई ज्यादा होगी।
इस काम में आप अपने गाँव की और महिलाओं को अपने साथ जोड़कर अपना अच्छा खासा बिज़नस शुरू कर सकती हैं। अपना ये बिज़नस खोलने लिए आपको शुरुआत में मेहनत करनी पड़ती है:
- टिफिन सर्विस का अपना बिज़नस चलाने के लिए सबसे पहले अच्छी रिसर्च करें कि सबसे ज्यादा आर्डर आपको कहाँ से मिल सकते हैं। इसके साथ ही एक टिफ़िन पर आपकी कितनी लागत आएगी और कितना मुनाफा होगा। इसमें ये सब भी जानने की जरूरत है कि एक डब्बे में कितनी रोटी और कितनी सब्जी होनी चाहिए।
- दूसरा काम है इस कारोबार के लिए आवश्यक कानूनी दस्तावेज़ और पंजीकरण की पूर्ती करना। इसके लिए आपको ट्रेड लाइसेंस और अपनी सोसाइटी से अनुमति की भी जरूरत होती है ताकि आपके घर से पैसे कमाने से किसी को कोई भी आपति न हो।
- लोगों तक बना बनाया खाना बनाने तक के लिए बहुत सी ऐसी चीज़े होंगी जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी ताकि आपका काम सही तरीके से चल सके। इस स्टेप में उन सभी चीजों की सूची बनाएं और उनका इंतजाम करें। ये सामान हो सकता है खाना बनाने के बर्तन, खाना बनाने के लिए चूल्हा या भट्टी। खाना पहुँचाने के लिए डब्बे तथा और सब सामान जिसकी आपको जरूरत पड़ सकती है।
- इसके बाद अपने टिफिन सेंटर का रोज़ का एक मेनू तैयार करें जिसमें आप बताएं कि आप किस दिन क्या सब्जी बनाने वाली हैं तथा क्या क्या साथ में देने वाली हैं।
बस इतना ही करना है और आप अपना काम शुरू करने तथा पैसा कमाने के लिए तैयार हैं।
2. लोगों में योगा सिखाकर पैसा कम सकती हैं महिलाएं
अपनी सेहत का ध्यान रखना आज कल बहुत ही जरूरी हो गया है ये इसलिए है कि हमारा खाना पीना ज्यादा अच्छा नहीं है। हर इन्सान अच्छी तथा स्वस्थ्य सेहत चाहता है और इसके लिए योगा करना एक बहुत ही बढ़िया आप्शन है। अगर आप एक महिला हैं और घर से बाहर काम करने के लिए नहीं जा सकती और आपके मन में हमेशा ये सवाल चलता रहता है कि घर बैठ कर पैसे कैसे कमाएं तो ये तरीका आप भी अपना सकती हैं कि आप अपने आस पास के लोगों को योगा सिखाएं ताकि वो अपनी सेहत कच्छा बना सकें।
गावं में अक्सर ऐसी खुली जगह मिल जाती है जहाँ खुले वातावरण में आप योगा क्लास चला सकती हैं। ऐसा नहीं है कि योगा लोग अपने घर में नहीं कर सकते मगर अपने घर पर रह कर वो समय नहीं निकल पाते हैं अगर आप इस काम को शुरू करती हैं तो आप अपने साथ साथ कई और लोगों को स्वस्थ्य जीवन द सकती हैं। जैसे जैसे लोगों को आपकी योगा क्लास से फायदा मिलेगा तो आपके साथ और बहुत से लोग जुड़ जाएंगे और आप अपना काम बड़े स्तर पर बढ़ा पाएंगी।
3. घर में महिलाओं के कपड़े तथा मेकअप का सामन बेचकर पैसे कमाएं
घर में अपना बिज़नस चलाने का महिलाओं के लिए ये सबसे अच्छा मौका है कि वो महिलाओं की जरूरत का सामान बेचें। अगर महिला को उनकी पसंद का सामान जैसे कि मेकअप, चूडियाँ और बहुत सी ऐसी चीजें जिन्हें खरीदने वो बाज़ार नहीं जा सकती घर के पास ही मिल जाए तो उनके लिए इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। अपने श्रृंगार का सामना लेना तो हर महिला को बहुत ही पसंद होता है, अगर उन्हें घर के पास ही ये मौका मिल जाए तो ये तो सोने पे सुहागा वाली बात है। आप ये काम छोटे दर्जे से शुरू कर सकती हैं और जब महिलाओं को आपका सामान अच्छा लगने लगे तो आप अपने काम को अपनी आमदन के हिसाब से बढ़ा सकती हैं।
अगर आपका काम और आपकी लाई हुई चीज़ें महिलाओं को पसंद आने लगीं तो आप अपना ब्यूटी पार्लर का काम भी खोल सकती हैं। उसके लिए आपको एक अच्छी जगह से एक छोटा सा कोर्स करना है जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपने महिलाओं को त्यार कैसे करना है और उसके लिए किन किन चीज़ों की जरूरत आपको पड़ने वाली है।
4. घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाएं पैसे
आजकल हर चीज़ अच्छी पैकिंग में मिलती है क्यूंकि जिस चीज़ की पैकिंग आकर्षक होती है वोही चीज लोगों को ज्यादा पसंद आती है और सबसे ज्यादा बाज़ार में उसी की बिक्री होती है और इन चीजों को पैक करने में फैक्ट्री वालों का काफी समय चला जाता है।
अगर आप एक घरेलू महिला हैं तथा ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं तो प्रोडक्ट पैकेजिंग का काम आपके लिए बिलकुल सही है। इस काम के लिए आपको कहीं भी जाने कि जरूरत नहीं है बस अपने घर पर ही बैठ कर सब काम करना है। इस कम में बहुत सा सामान होता है जिन्हें आप घर पर पैक करके ही अपने पैसे कमा सकती हैं।
बहुत सी ऐसी उत्पादों की कम्पनीज हैं जो आपको घर बैठे पैकिंग का काम दे देती हैं जिससे आप इस प्रशन से बाहर आ सकते हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाएं। पैकेजिंग करवाने की जरूरत उत्पाद को सुरक्षित रखने के लिए भी की जाती है। इस काम के लिए आपको घर से दूर जाने की जरूरत नहीं बस आपको घर पे ही वो सामान देकर जाएंगे जिन्हें आपको पैक करके उन्हें उनके बताए समय तक देना होता है।
इस काम के बदले में वो आपको पैसे देते हैं ज्यादातर कम्पनीज 1 पैकिंग के 5 रूपए देते हैं और यदि आप 100 प्रोडक्ट पैक करते हैं तो आप 500 रूपए एक दिन का कम सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इस काम को करने में आप अपने परिवारजनों की मदद भी ले सकते हैं, और अच्छा पैसा कम सकते हैं।
5. सिलाई, कढ़ाई तथा बुनाई का काम करके पैसे कमाएं
गावं में रहने वाली महिलाओं के कामों में सिलाई, बुनाई आदि हुनर होते ही हैं क्यूंकि उन्होंने ये काम बचपन से सीखे होते हैं। अब मौका का इस शौक को अपना कारोबार बनाने का और घर बैठ का पैसा कमाने का मौका पाने का। आजकल शहरों में ज़िन्दगी इतनी तेज हो गई है कि पुरूषों के साथ साथ महिलाएं भी काम करने लगी हैं और जब वो बाहर जाती हैं तो उन्हें फैशन के हिसाब से कपड़े भी पहनने पड़ते हैं।
यहाँ जरूरत पड़ती है उन महिलाओं कि जिनको शौक का कपड़े सिलने का, आप अपने घर पर ही सिलाई मशीन रख कर अपना काम शुरू कर सकती हैं। अपना काम ईमानदारी से करें और पहले कपड़े सिलने के दाम कुछ कम रखें ताकि लोग आपके पास ज्यादा से ज्यादा आएं, काम अच्छा उर दाम कम ये किसे नहीं पसंद आता है।
अपने हाथ में सफाई रखें और लोगों के दिलों को अपने काम से जीतें। फिर आपको कोई भी घर बैठ कर पैसा कमाने से नहीं रोक सकता है। जब आपका नाम चल जाए फिर आप धीरे धीरे करके सिलाई के दामों को बढ़ा सकती हैं और ज्यादा पैसा कम सकती हैं।
इस काम के लिए शुरू में आपको ज्यादा पैसा नहीं लगाना है, बस घर के किसी एक कोने में अणि सिलाई मशीन को रखना है और अपने घर के कामों में से कुछ वक्त निकलना है ताकि आप आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार का पोषण अच्छे से कर सकें।
सिलाई के इलावा अगर आप अपने हाथ से बुनने के हुनर में भी तेज़ हैं तो ये भी एक अच्छा बिज़नस का मौका बन सकता है। घर से बुने हुए स्वाटर पहनना सबको पसंद है बस मुश्किल ये है कि सबको ये करना आता नहीं है और यदि आप इस काम में अच्छी हैं तो बिना कुछ सोचें शुरू हो जाएँ और लोगों के लिए स्वाटर बन कर पैसे कमाएं। बुनने के काम में बहुत पैसा मिल जाता है बस आप अच्छे से अच्छे डिज़ाइनर स्वाटर बुनने के तरीके खोजें और लोगों को अपने साथ जोड़ते चले जाएँ।
इसके बाद आता है कपड़े पर कढ़ाई करने का हुनर जो कि बहुत सी महिलाओं में होता है। अपने इस शौक को अपना कारोबार बनाएं तथा पैसा कमाएं। अपने घर के पास कोई दुकान ढूंढे जो कपड़ो पर कढ़ाई करवा कर बेचते हैं, उनसे कपडा लेकर अपने कढ़ाई करने के हुनर को उसमे डालें और पैसा कमाएं।
6. अपने घर पर ही बच्चों को पढ़ाकर कमाएं घर बैठे पैसा
घर पे बैठे कर पैसा कमाने का ये तरीका सबसे सरल है, अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में अच्छी हैं और आप उसे बच्चों को समझा सकती हैं तो आपके पास पैसा कमाने का ये बहुत ही आसान तरीका है। दोपहर को घर के काम करने के बाद रात तक बहुत सी महिलाएं समय निकल सकती हैं।
बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने आस पास के बच्चों को बुलाकर और कुछ कम पैसे लेकर काम शुरू कर सकती हैं। अपना काम अच्छे से करें और चाहे कुछ बच्चे पढाएं मगर जब उनका अच्छा नतीजा आएगा तो बहुत से और लोग भी आपके पास अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए छोड़ कर जाएंगे।
कुछ समय निकल जाने के बाद आप इस काम की फीस को बढ़ा भी सकती हैं और अधिक पैसा कम सकती हैं। ये तरीका महिलाएं पैसे कैसे कमाएं 2023 का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आपको अपनी तरफ कोई भी पैसे पहले से नहीं लगाने हैं बस अपने घर का एक कमरा ही इस्तेमाल करना है जहाँ बच्चों को बैठ कर पढ़ाना है।
ऐसा भी माना जाता है कि ज्ञान को जितना बांटा जाए उतना ही आपका ज्ञान बढ़ता जाता है। यदि आपके पास ज्ञान का भंडार है तो इसे बांटे और साथ ही पैसा कमाने का जरिया भी बनाएं। आप अपने कैलिबर के हिसाब से छोटे या बड़े बच्चों को पढ़ा सकती हैं।
7. बच्चों को कंप्यूटर, डांस या कोई भी कला सिखाएं और पैसे कमाएं
कंप्यूटर का जमाना तो अब आ ही गया है, अब काम के हर हिस्से में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हर माँ आजकल येही चाहती है कि उसके बच्चे को कंप्यूटर चलाना अच्छे से आ जाए। एडी आप कंप्यूटर चलाना जानती हैं या किसी भी कंप्यूटर की भाषा में एक्सपर्ट हैं तो ये काम आपके लिए बहुत ही आसान होने वाला है।
इसके लिए आपको शुरू में बस 1 या 2 कंप्यूटर की जरूरत है अगर आपके घर में एक है तो उससे भी आप अपना काम शुरू कर सकती हैं। अपने दोस्तों के या फिर अपने आस पास के बच्चों को बुलाकर उन्हें कंप्यूटर सिखा सकती हैं और उनसे इस काम के पैसे ले सकती हैं।
ध्यान रहे कि शुरुआत में इसको सिखाने की फीस कम ही रखें और जब ज्यादा बच्चे आपके सेंटर में आने लगें तो आप अपनी फीस को बढ़ा सकती हैं। इस काम को हर महिला नहीं कर सकती है ये काम बस उन महिलाओं के लिए ही है जो कंप्यूटर चलाना अच्छे से जानती हैं। अगर आपने अपनी पढाई के समय में कंप्यूटर सीखा हुआ है पर अब उस ज्ञान को इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं तो ये बहुत ही अच्छा मौका है अपने इस ज्ञान को बाँटने का।
ऐसा करना महिलाओं के पैसा कमाने के तरीकों में इसलिए शामिल किया गया है कि हर बच्चा कंप्यूटर सीखना चाहता ही है और आपको अपने ज्ञान को बाँटने का मौका भी मिलने वाला है।
8. इवेंट प्लानर बनकर महिलाएं कमाएं घर बैठे पैसा
सबके घरों में फंक्शन और इवेंट तो आते ही रहते हैं और इनका आना मन में ख़ुशी लेकर तो आता ही है तथा साथ में बहुत सी टेंशन भी लेकर आता है। टेंशन होती है के इवेंट को प्लान कैसे किया जाए ताकि सब कुछ अच्छे से बिना किसी मुश्किल के हो जाए तथा साथ में इवेंट को अच्छे से एन्जॉय भी किया जाए।
इसके लिए अब इवेंट प्लानर का रिवाज़ चल पड़ा है जो आपके घर के फंक्शन को आपके हिसाब से पूरा अर्रंज कर देते हैं। महिलाओं को किसी भी इवेंट को प्लान करना बखूबी आता है इसलिए यदि आप ऐसा काम संभाल सकते हैं तो इवेंट प्लानर बनके पैसा कमाना महिलाओं के लिए बहुत ही सही आप्शन है।
इस काम के लिए आप अपने सजाने सवांरने के शौक को अपने अंदर से बाहर निकाल सकते हैं तथा घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। आपको बस इस काम के लिए इवेंट को सफल बनाने की एक योजना बनानी होगी और उस योजना को इवेंट करवाने वाले के साथ डिस्कस करना होगा। ये काम आज कल काफी चल रहा है और आप अगर इस काम में माहिर बन जाती हैं तो लाखों रूपए कम सकते हैं।
जिस दिन आपकी बनी योजना के हिसाब से काम चल रहा हो तो आपको पूरे तरीके से देख रेख करना आना चाहिए। साथ ही अपने ग्राहकों के साथ प्यार से और अच्छे से बात करने का हुनर भी आपको अपने अंदर पैदा करना चाहिए।
महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023? (Top 10 तरीके)
जहाँ इंटरनेट ने सारी दुनिया में धमाल मचा रखा है जिसके रहते हर इन्सान इन्टरनेट पे डिपेंड हो गया है वहीं इसने लोगों को घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके भी दिए हैं। आज कल के दौर में जहाँ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं ऑनलाइन पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर देखा जाए तो आज के समय में हजारों ऐसे लोग हैं जो कि घर से ही ऑनलाइन काम करते हैं औत मोटा पैसा कमाते हैं।
अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं और अपने बच्चों तथा घर की जिम्मेवारियों की वजह से कहीं बाहर पैसे कमाने को नहीं जा सकती हैं, तो आपको अब जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है आज हम आपके लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके लेकर आए हैं जिनको इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसे कम सकती हैं। जितना ज्यादा काम करेंगी उतना ही पैसा आप कम पाएंगी, इसमें कोई फिक्स्ड इनकम नहीं होती है सब आपके काम करने तथा मेहनत पे ही निर्भर करता है।
अगर आपके मन में ये सवाल बार बार आता है कि ऑनलाइन महिलाएं पैसे कैसे कमाएं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और अपने इस प्रशन का जवाब बेहद अच्छे तरीके से पाएं।
1. ब्लॉगिंग करके कमाएं ऑनलाइन पैसा
ये एक ऐसा तरीका हैं जिससे घर बैठे ही ऑनलाइन हजारों से लाखों रूपए कमाए जा सकते हैं। ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिसमे आपको उन चीजों के बारे में लिखना है जो लोगों को पसंद आ रही हैं। इस काम को करने से पहले बस आपको ऑनलाइन जाकर लोगों के चलते शौक तथा ट्रेंड के बारे में पता लगाना है।
ये ट्रेंड सिर्फ कपड़ों का नहीं बल्कि न्यूज़ पढ़ने का, किसी गैजेट के बारे में जानने का, दुनिया भर की ख़बरों में रुचि तथा और भी कई शौक ऐसे हैं जो अलग अलग लोगों को पसंद आते हैं। आपको बस उनके बारे में अच्छा तथा सच्चा लिखना है। जितना अच्छा और सही आप लिख पाएंगी उतना ही ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका आपको मिलता चला जाएगा।
इसके इलावा अगर आप अपना कोई हुनर लोगों को दिखाना चाहती हैं तो ब्लॉग लिखना बहुत ही बेहतर तरीका है। आप जब ऑनलाइन जाएँगी तो देख पाएंगी कि फैशन, कुकिंग, स्टाइल तथा लाइफ जीने के तरीकों के बारे में ब्लॉग महिलाएं ही चला रही हैं। इसलिए यदि आप पढ़ी लिखी हैं और इन्टरनेट चलाना आपको बखूबी आता है तो ऑनलाइन पैसा कमाना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है।
बता दें कि शुरू के 4 से 5 महीने आपका ब्लॉग आपसे बहुत मेहनत मांगता है, मगर जब लोगों को आपका लिखा हुआ ब्लॉग पसंद आने लगता है तो आप एक महीने में लाख रूपए तक कम सकती हैं और ये बहुत ही बड़ी इनकम है। जो भी ब्लॉग लिखता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है, जब भी आप कुछ खोजते हैं इन्टरनेट पर जाकर तो आप किसी न किसी ब्लॉग में से अपनी इनफार्मेशन निकल पाते हैं।
ऐसे ही जब आप ब्लॉग लिखेंगे तो लोग अपनी इनफार्मेशन लेने आपके ब्लॉग पर आएंगे। ब्लॉग बनाने के लिए ये बिलकुल भी जरूरी नहीं कि आप अपनी पसंद का टॉपिक नहीं चुन सकती। आप अपने मनचाहे टॉपिक पे अच्छे से अच्छा लिखें और उसे अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करें। धीरे धीरे आप देख्नेगी कि आपके ब्लॉग पर लोग आके पढ़ने लगेंगें और आपके ब्लॉग पर मशहूरी देने के लिए भी कम्पनीज आने लगेंगी। जितने ज्यादा लोग आपका ब्लॉग पढेंगे और जितनी मशहूरियां आपके ब्लॉग पर लगेंगी उतना ही आप पैसा कम पाएंगी। ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि:
- अपनी किसी भी सर्विस को लोगों तक पहुंचा कर
- Affiliate Marketing करके
- अपने किसी उत्पाद को बेचने के बारे में लिख कर और बेचकर
- गूगल एडसेंस से पैसे कमाकर
इन तरीकों के इलावा भी महिलाओं के पास पैसा कमाने के बहुत से और भी तरीके हैं, आप हमारे इस आर्टिकल को लगातार लाध्ते रहिये हम आपको ऐसे मौके बताने वाले हैं जो आपको घर बैठे बैठे ही मालामाल कर देंगे।
2. ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके कमाएं पैसा
हमने आपको ऊपर ब्लॉगिंग के बारे में बताया है, जिसके लिए आपको अच्छे से अच्छा तथा लेटेस्ट कंटेंट लिखना होता है। यदि ऐसा है कि आप ज्यादा टेक्निकल नहीं हैं मगर लिखने में अच्छी हैं तो भी आपको चिंता करने कि आवश्यकता नहीं है। आप अपना ब्लॉग न बनाकर किसी दुसरे ब्लॉगर के लिए लिख सकती हैं।
आजकल ये काम बहुत चल रहा है और सिर्फ इंग्लिश में ही नहीं लोग हिंदी, मराठी, पंजाबी तथा अन्य कई भाषाओँ में ब्लॉग चला रहे हैं। बहुत से ऑनलाइन काम होने कि वजह से वो लिखने का समय नहीं निकल पाते हैं जिसके लिए वो एक ब्लॉग राइटर को लेते हैं जिसे वो लिखने के लिए पैसे देते हैं। यदि आपके पास लिखने का अच्छा हुनर है तो उसे बाहर निकालें और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके को अपनाएं।
ऐसा करके ज्यादा नहीं तो आप 30-40 हज़ार रूपए महीने के आराम से कम सकती हैं। आपको बस सोशल मीडिया पे जाकर अपनी सर्विस के बारे में लोगों को बताना है या ऐसे ब्लॉगर को ढूँढना है जो अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखवाना चाहता है।
उदहारण के तौर पर अगर आप फेसबुक पर जाकर कंटेंट राइटिंग का काम खोजेंगी तो आपको बहुत से ऐसे ब्लॉगर या वेबसाइट के मालिक मिल जाएंगे जो अपने काम के लिए राइटर ढूंड रहे हैं। आप उनको अपने काम के बारे में बताएं या फिर उन्हें एक छोटा सा कंटेंट लिख कर दें। अगर आपका काम उनको पसंद आता है तो वो आपके अपने ब्लॉग के लिए लिखने को सारा काम दे देते हैं और आपके लिए ये घर बैठे ही पैसा कमाने का अच्छा मौका बन जाता है।
ऐसा करने पर आपको 30 से 40 पैसा प्रति शब्द मिल जाता है और आप 1000 शब्द लिखेंगी तो आप एक ब्लॉग के आराम से 300 से 400 रूपए कमा सकती हैं। ऐसे ही जितना ज्यादा आप लिखेंगी उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकती हैं।
अपने काम को शुरू करने के लिए आप शुरू में 20 से 25 पैसे एक शब्द के ले सकती हैं, और धीरे धीरे जब आपका काम ब्लॉगरस को पसंद आन लगेगा तो आप ज्यादा पैसे भी मांग सकती हैं। ये अपने लिखने के हुनर को बाहर मिकलने तथा रोज़ कुछ नया सीखने का सबसे बढ़िया तरीका है। जितना आप इस काम को करेंगी उतना ही सीखेंगी भी और जितना आगे बढ़ेगी उतना ही ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमा पाएंगी।
3.भाषा ट्रांसलेटर बनें तथा ऑनलाइन पैसे कमाएं
ये काम भी कुछ कुछ कंटेंट राइटिंग जैसा ही है। इस काम बे लोग आपसे अपने कंटेंट को किसी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करवाते हैं। अगर आपने दो से ज्यादा भाषाएँ सीखी हुई है और इंग्लिश के काम को हिंदी भाषा में बदल कर लिख सकती हैं तो ये आपके लिए पैसा कमाने का अच्छा मौका है। ये काम भी आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में है।
बहुत सी पढ़ी लिखी महिलाएं जो अपने घर और बच्चों को सँभालने कि वजह से घर से बाहर काम करने नहीं जा सकती वो घर पर कंटेंट राइटिंग तथा ट्रांसलेटिंग का काम करती हैं और खूब पैसा कमाती हैं। बस आपको भाषा का ज्ञान होना चाहिए और शब्दों से खेलना आना चाहिए। ये काम सिर्फ हिंदी या इंग्लिश भाषा में ही नहीं होता बल्कि और भी बहुत सी भाषाएँ हैं, आप जिस भाषा का ज्यादा ज्ञान रखती हैं उसका ही काम पकड़ सकती हैं।
इस काम को करने के आपको 1 रूपए प्रति शब्द तक के पैसे भी मिल जाते हैं इसका मतलब है कि अगर आप 1000 शब्दों का भाषा रुपांतरण करती हैं तो आप आराम से 1000 रूपए बैठे बैठे कम सकती हैं। इन शब्दों को आब बस 2 से 3 घंटे के बीच में कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस एक कंप्यूटर या लैपटॉप कि जरूरत है और कुछ समय निकलने की।
4. यूट्यूब की मदद से पैसे कमाएं
यूट्यूब का नाम तो अब सबकी जुबान पर है और शायद आपको ये नहीं पता है कि ये एक बहुत ही अच्छा इनकम सोर्स हो सकती है। इसकी मदद से महिलाएं घर बैठे ही ढेर सारा पैसा कम सकती हैं चलिए जानते है कि यूट्यूब से महिलाएं पैसे कैसे कमाएं। महिलाएं घर बैठे ही यूट्यूब पर कई तरह के काम कर सकती हैं। आप इसका सबूत खुद ही देख सकती हैं कि यूट्यूब पर लाखों चैनल ऐसे हैं जिनको महिलाएं ही चलाती हैं और बहुत सा पैसा कमाती हैं।
आपको अपना चैनल चलाने के लिए बस थोड़ी से मेहनत करने की जरूरत है। आपको बस जरुरत है अपने अंदर छुपे टैलेंट को बाहर निकलने की। आप बस अपना टैलेंट खोजें और पैसा कमाने के लिए त्यार हो जाएँ।
अपना चैनल चलाने के लिए आपके अंदर बस कोई एक हुनर होना चाहिए उदहारण के तौर पर अगर आप एक अच्छी कुक हैं तो आप अपने खाना बनाने के हुनर को अपने चैनल पर दिख सकते हैं, जिन महिलाओं को खाना बनाने के बारे में जानना हो तो आपके चैनल को जरुर लाइक करेंगे और जितने लोग आपके चैनल को देखेंगे उतना ही ज्यादा पैसे आपको मिलेंगें। इस उदहारण से आप इतना तो जान ही गई होंगी कि आपका एक हुनर आपको युट्यूब पे पॉपुलर बना सकती हैं।
इसके इलावा अगर आपको सिंगिंग, डांसिंग या पेंटिंग आती है फिर भी आप अपनी वीडियोस बना कर उसे अपने चैनल पर डाल सकती हैं। बस आपको थोड़ा सब्र रखना है और अपनी वीडियोस अपने चैनल पे लगातार अपलोड करते रहना है। अपने काम में मेहनत करें और हमेशा अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करें। अगर आपके जैसा कोई और कलाकार है तो उसकी वीडियोस देखें और उससे बेहतर करने की कोशिश करें, यक़ीनन ही आपका चैनल चलेगा और आपको ढेर सारा पैसा कमाने का मौका मिलेगा।
5.सोशल मीडिया की इन्फ़्लुएन्सेर बन कर कमाएं ढेर सारा पैसा
ऑनलाइन रहकर पैसा कमाने का ये अगला बढ़िया तरीका है। सोशल मीडिया को चलाना अब सब का शौक बन गया है और अगर ये शौक आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका भी दे तो इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता है। यदि आप भी सोशल मीडिया चलाने कि इच्छुक हैं तो आपने देखा होगा कि इन्स्तग्राम पर कितनी महिलाएं हैं जो इन्फ़्लुएन्सेर बनी हुई हैं और करोड़ो लोगों को अपने साथ जोड़ा हुआ है। तो आप क्यूँ नहीं कर सकती?
इस प्लेटफार्म पर भी आपको बस अपने हुनर को दिखाना है और उस तरह से उसे इन्स्ताग्राम पर दिखाना है के ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आए। जिनते ज्यादा लोग आपका काम पसंद करेंगे और आपको फॉलो करेंगे उतना ही आप पैसा कम पाएंगी।
इस तरीके में आपको ज्यादा से ज्यादा ब्रांड प्रमोशन मिलने पर ही पैसा मिलता है, अपना हुनर दिखाएँ वो चाहे कुछ भी हो जैसे कि सिलना, बुनना, खाना बनाना, नाचना, हसाना, गाना या फिर कोई भी ऐसा काम जो आप बाकी लोगों से बेहतर कर सकती हैं। महिलाओं को त्यार होने का बहुत शौक होता है तो आप अपना ये स्टाइल भी पोपुलर कर सकती हैं जैसे कि अच्छे से अच्छा मेकअप का प्रोडक्ट लेकर लोगों को उसे इस्तेमाल करने का तरीका बताएं जिससे कि उनको फायदा मिल सके।
इसके इलावा यदि आप इंग्लिश बोलने या सिखाने में, हिसाब पढ़ाने में अच्छी हैं तो आप अपने इस शौक को भी लोगों को पसंद करवा सकती हैं। यदि ऐसा कुछ भी नहीं है तो अच्छे अच्छे विचार या ऐसी बातें जो लोगों को पता तो होती हैं पर वो उनको अपने रोज़ के जीवन में इस्तेमाल नहीं करते हैं, आप उन बैटन को उनके दिमाग तक पहुंचाएं और लोगों को अपने साथ जोड़ें।
हर घरेलू महिला आजकल ये जरुर सोचती है कि पैसा कैसे कमाएं? आपको बस अपना कुछ समय निकालना है और मेहनत करनी है मौका आपको इन्टरनेट दे रहा है, बस देर न करते हुए इन्स्ताग्राम पर अपना अकाउंट बनाएं और अपने टैलेंट को दिखाना शुरू करें। बहुत से लो आएंगे और आपके साथ जुड़ेंगे जो आपके जैसा ही सोचते होंगें। उनका साथ पाकर ही आप ग्रो करेंगी और ज्यादा से ज्यादा पैसा कम पाएंगी।
6. ऑनलाइन सर्वे करें तथा पैसे कमाएं
ऑनलाइन सर्वे करना और अपनी कुछ इनफार्मेशन देकर उनका टास्क पूरा करना, ये भी ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका है। इस प्लेटफार्म में इन्टरनेट को इस्तेमाल करने वाली महिलाएं केवल दिन के 2-3 घंटे देकर अच्छा खासा पैसा कम सकती हैं। बहुत सी ऐसी वेबसाइट होती हैं जो अपने छोटे छोटे सर्वे इन्टरनेट पर डालती हैं जिसमे वो अपनी कंपनी के बारे में लोगों को बताते हैं। इन सर्वे बे कभी कभी कुछ छोटे से टास्क भी होते हैं जिन्हें आपको कम्पलीट करना होता है, ऐसा करने पे आपको रूपए मिलते हैं और बहुत सारे ऑनलाइन ऑफर्स भी मिलते हैं।
इस माधयम से महिलाएं घर बैठे अपनी जरूरतों को पूरा करने लायक कम सकती हैं, इनसे ज्यादा पैसा नहीं कमाया जा सकता। मगर घर पर बिना किसी काम से बैठने से कुछ करना ज्यादा बेहतर होता है। आपको रोज़ के 4 या 5 सर्वे मिल जाते हैं और उनको ख़त्म करके पैसा तुरंत आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है।
7. रेसेल्लिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाएं
रेसेल्लिंग का मतलब है किसी सामान को एक बार खरीद कर दोबारा किसी और को बेचना। ये काम आप घर पे बेथ कर भी कर सकती हैं, जैसे कि आप ऑनलाइन किसी सामान को ऑफर पर खरीदें और उसी सामान को अपना कमिशन जोड़ कर किसी और को बेच दें। पहले समय में ये काम करना काफी मुश्किल था जब महिलाएं घर घर जा कर सामान बेचा करती थीं। उसमे बहुत मेहनत लगती थी और पैसा भी ज्यादा नहीं मिल पाता था।
अब टेक्नोलॉजी की वजह से ऐसा बिलकुल भी नहीं है और महिलाओं को रेसेल्लिंग का काम करने के लिए घरों में जाना नहीं पड़ता है। आजकल तो ये काम ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा तरीका बन गया है। यदि आप एक घरेलू महिला हैं और दिन का कुछ समय निकाल सकती हैं तो ये एक अच्छा आप्शन है।
रेसेल्लिंग का काम करने के लिए आपको बस कुछ चीजों की ही आवश्यकता है जैसे कि:
- स्मार्ट फ़ोन इन्टरनेट के साथ
- सोशल मीडिया पर अकाउंट
- बैंक का एक खाता जिसमे रेसेल्लिंग के पैसे आएं
बस इन्ही चीजों के साथ आप अपना रेसेल्लिंग का काम शुरू कर सकते हैं। अगर आपका अपना बैंक का खाता नहीं है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप अपने घर के किसी और सदस्य के खाते को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद आपको एक रेसेल्लिंग करने वाली कंपनी की तलाश करनी है जो आपकी इस कम में मदद कर सके। अगर हम बताएं तो मीशो एक ऐसी वेबसाइट है जो कि रेसेल्लिंग करने में बहुत मदद करती है। इसमें आप अपने लिए तो सामान खरीद ही सकती हैं तथा कमिशन के साथ किसी दूसरे के लिए भी सामान खरीद सकते हैं।
इसके इलावा ग्लो रोड तथा शॉप 101 भी ऐसी ही कम्पनीज हैं जो आपको रिसेल करने पे अच्छा मुनाफा देती हैं। इस ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पहले उत्पाद चुनना है और अगर उदहारण के तौर पर उसकी कीमत 500 रूपए है तो आप उसे 600 रूपए का बोल कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर डालना है। लोग जब उस चीज को खरीदने के लिए आपको कांटेक्ट करेंगे तो आपको 500 की उस चीज को कंपनी से खरीद कर उसे 600 रूपए में उस कस्टमर को बेच देना है।
बस इतना ही और घर बैठे बैठे अपने एक ही मिनट में 100 रूपए कमा लिए। ये बस एक उदहारण थी आप बड़ी अमाउंट की चीज को चुनेंगे तो फिर फायदा भी बड़ा ही होगा। बस अब सोचे नहीं और अपना रेसेल्लिंग का काम शुरू करें और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा घर बैठे ही कमाएं।
8. ऑनलाइन कोचिंग करके घर बैठे पैसा कमाएं
कोरोना ने हम सब की ज़िन्दगी में कितनी उथल पुथल करी है ये तो आप सब जानते हैं। इसके हमारे जीवन में बहुत से बदलाव आये हैं उनमे से कुछ अच्छे हैं तथा कुछ बहुत बुरे भी हैं। जैसे कि हम देख सकते हैं कि बुरा दौर अब निकल चुका है तो ह्यम कोरोना काम में सीखी हुई अच्छी बातों के बारे में बात करें।
सबसे अच्छी बात है कि अब हम सब डिजिटल हो गए हैं और सब काम प्लास्टिक मनी से करने लगे हैं। इसके इलावा ऑनलाइन पढ़ने का भी ट्रेंड उस समय से खूब जोर पकड़ रहा है। इसका फायदा महिलाएं भी पैसा कमाने के तरीके से फायदा उठा सकती हैं। यदि आप पढ़ाने की इच्छुक हैं तो आप अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन भी ढूंड सकती हैं।
इसके लिए आपको बस एक स्मार्ट फ़ोन और बढ़िया इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत है। आप अपना काम एक बच्चे से भी शुरू कर सकती हैं और उसे पढ़ा कर अच्छा रिजल्ट लेकर तथा और बच्चों को भी अपने साथ जोड़ कर अपने काम को बढ़ा सकती हैं।
यदि आपको बच्चे शुरुआत में नहीं मिल रहे हैं तो आप अपने एक लेसन का अच्छा सा विडियो रिकॉर्ड करें और उसे यूट्यूब पर डालें, धीरे धीरे जब आपके कई ऐसे लेसन बच्चों को पसंद आने लगेंगे तो आप उनको ऑनलाइन पढ़ाना शुरू करके अपने ज्ञान को साँझा करके घर बैठे ही पैसा कमा सकती हैं।
9. डाटा एंट्री तथा ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग करके कमाएं पैसे
अगर आप एक महिला हैं जिसे इन्टरनेट का थोडा बहुत ज्ञान है और ज्यादा नहीं तो कुछ इंग्लिश पढ़नी तथा लिखनी आती है तो डाटा एंट्री आपके लिए एक बहुत सही ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है। इसमें आपको किसी तस्वीर या फाइल के रूप में कुछ डाटा दिया जाता है जिसे आपको कंपनी द्वारा दिए गए फॉर्म के फॉर्मेट में भरना होता है।
इसके लिए आपको ज्यादा इंग्लिश तथा ज्यादा इन्टरनेट चलाना आना जरूरी नहीं है। बस आपको उनके फॉर्म को पढ़ना आना चाहिए जिससे आपको पता चले कि किस जगह पर कौन सी इनफार्मेशन डालनी है। अगर आप कोई और काम भी करती है तो भी इस काम को आप पार्ट टाइम पैसे कमाने के तरीके में रख सकती हैं।
जब भी कुछ फ्री समय मिलता है तो आप मोबाइल पर गेम खेल कर या फेसबुक पर वीडियोस देखकर उसे खराब कर देती हैं। इस डाटा एंट्री के काम को आप इसी तरह जब भी Time मिले तब कर सटी हैं और अपनी साइड इनकम को बढ़ा सकती हैं। यदि आपके पास ज्यादा खली समय है तो आप इस काम को फुल टाइम करके ज्यादा पैसा कम सकती हैं।
इससे आप ज्यादा नहीं तो 10 से 12 हज़ार रूपए महीने तक कम सकती हैं। किसी भी घर पर फ्री बैठी महिला के लिए ये बहुत बड़ी कमाई है जिससे वो अपनी तथा अपने परिवार की बहुत सारी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं। डाटा एंट्री का काम आप ऑनलाइन किसी भी कंपनी से ले सकती हैं, अगर आप गूगल पर सर्च करेंगी तो बहुत से काम मिल जाएंगे। आपको बस थोड़ी सी जोइनिंग फीस देती होती है जो कि आपको धीरे धीरे काम की इनकम के साथ वापिस मिल जाती है।
10. महिलाएं फ्रीलांसर बनके ऑनलाइन पैसे कमाएं
यदि आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं और आपके अंदर कोई भी डिजिटल हुनर है जैसे के आप किसी वेबसाइट को डिजाईन कर सकती हैं, किसी सॉफ्टवेर को डीव्ल्प कर सकती हैं या ऐसा ही कोई और कौशल आपके अंदर है तो किसी कंपनी में जाकर काम करने की बजाय आप अपना काम खुद शुरू कर सकती हैं। ऐसे लोगों को ऑनलाइन ढूंढ कर जो अपनी वेबसाइट को चलाने के लिए एक डिजाईनर की तलाश में हैं, उनको अपनी सेवा देकर पैसा कम सकती हैं।
शुरू में ये कम थोडा मुश्किल लगता है पर जब आप अपना एक ब्लॉग या फेसबुक पर पेज बनाकर अपनी सर्विस के बारे में वेबसाइट ओनर्स को बताएंगी तो धीरे धीरे बहुत से लोग आपके काम की सराहना करने लगेंगे। बस आपको अपने काम में माहिर होना है और ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके को ईमानदारी से निभाना है।
अपना काम ऑनलाइन किसी को प्रदान करना ही फ्रीलांसिंग कहलाता है और जब एक बार फ्रीलांसर के तौर पर आपकी अच्छी सी प्रोफाइल बन जाती है तो उसके बाद आपको लाखों रूपए कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। फ्रीलांसर बनने के लिए आपको चाहिए:
- किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट या ऑनलाइन एप पर आपका खाता
- कोई ट्रेंडी सा कौशल या हुनर जो आपको अच्छे से आता हो
- अपने साथ जुड़े ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने की कला
यदि आप भी एक एक आत्मनिर्भर महिला बनना चाहती हैं तथा ऐसे किसी काम के बारे में सोच रही हैं जो आपको अच्छी कमाई कर के दे तो फ्रीलांसिंग करना एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है। जब आप इस काम में अपने पैर डालेंगीं तो आप जान पाएंगीं कि अपने भारत में भी बहुत सी महिलाएं अपने स्किल को अपना रोजगार बनाकर एक महीने में 50 से 60 हजार रूपए महीना तक कम रही हैं।
ऐसा करने से उनकी समाज में तो इज्ज़त बढ़ ही जाती है तथा साथ ही वो अपने परिवार को एक अच्छी ज़िन्दगी दे पति हैं। फिर देर किस बात कि है आज ही ऑनलाइन जाएँ और अपना प्रोफाइल बनाकर फ्रीलांसर बनें तथा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं के प्रशन का खुद ही जवाब दें।
11. रेफ़र तथा एरन वाले प्रोग्राम से पैसा कमाएं
आजकल बहुत से एप्स और वेबसाइट ऐसी हैं जिनको अपने दोस्तों और और सम्बंधियो को रेफर करके भी आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। यूज़र्स बढ़ाने के लिए बहुत सारे एप्स तथा प्रोग्राम हैं जिनमें और लोगों को ज्वाइन करवा कर आप कमिशन के रूप में पैसे कम सकते हैं।
ये पैसे आपकी एप के अकाउंट में आ जाते हैं और जिनको आप कभी भी अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं। इस काम को करना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको अपने एप के लिंक को अपने व्हाट्सप्प, फेसबुक और टेलीग्राम आदि के ग्रुप पर शेयर करना है। आपके हर ग्रुप में बस बहुत सारे लोग होने चाहिए फिर अगर उनमें से 2 या 4 भी आके लिंक से एप को ज्वाइन करते हैं तो आपको उसके बदले में कुछ पैसे मिल जाते हैं।
आईए आपको बताते हैं कि कौन कौन से ऑनलाइन मशहूर रेफ़रल प्रोग्राम हैं जिनमें मेम्बर्स को ज्वाइन करवा कर महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।
- Winzo – (₹50 Per Refer)
- कैश करो (Cash Karo)
- स्वाग बक्स (Swag Box)
- ज़ूपी गोल्ड (Zuppy Gold)
- मास्टर ट्रस्ट पार्टनर (Master Trust partner)
इन सभी एप में रेफर करके आप 40 से 60 रूपए प्रति रेफर कम सकते हैं। यदि दिन में 10 लोगों ने भी आपके भेजे लिंक से एप को ज्वाइन किया तो आप एक दिन के 600 रूपए कमा सकती हैं। आप मेम्बर्स को आकर्षित करने के लिए बता सकती हैं कि आपको एप में ज्वाइन करके के भी पैसे मिलते हैं।
12. विडियो एडिटर बनके कमाएं ऑनलाइन पैसा
सोशल मीडिया पर विडियो बनाकर अपलोड करना तथा अपने फोल्लोवेर्स को बढ़ाना तो एक ट्रेंड बन गया है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने इसी काम को अपना प्रोफेशन बना रखा है। उनके लिए कई बात वीडियो बनाना तो आसान होता है लेकिन जब उस वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए उसमें कुछ चेंज करने होते हैं वो सबको नहीं आता है।
आप विडियो एडिट करने का काम अपने घर बैठे ही कर सकती हैं जिसमें आपको लोगों की वीडियोस को कांट छांट कर उनके अकाउंट में अपलोड करना होता है ताकि वीडियो को उस प्रकार से आकर्षक बनाया जाए कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें।
ऐसा करने से उन लोगों को तो फायदा मिलता ही है और आपको भी उनकी विडियो एडिट करने के पैसे मिलते हैं। ये भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में शामिल है। वीडियो को एडिट करने वाले को वीडियो एडिटर कहा जाता है। मतलब आप एक पेशेवर विडियो एडिटर बनके पैसे कमा सकते हैं।
आपको हम बता दें कि यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसि तथा बहुत सारे न्यूज़ चैनल पर वीडियो एडिटर्स की मांग बढ़ती जा रही है। मतलब कि आपके ऑनलाइन पैसे कमाने के मौके भी साथ में बढ़ते जा रहे हैं।
इस कम को करने के लिए बस आपको कुछ Time लगा कर वीडियो एडिटिंग करना सीखना होगा और इस काम में माहिर बनना होगा। शुरू में हो सकता है आप 10 से 15 हजार प्रति महीना ही कम पाएं मगर जैसे जैसे आप अपने हाथ से इस काम को निकलते जाएंगे और आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे ही आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
अगर आप किसी कंपनी में विडियो एडिटर का काम करती हैं तो आपको उनकी सभी शर्तें भी माननी पड़ती हैं मगर यदि आप फ्रीलांसर बनके अपना काम शुरू करते हैं तो आपको बिना किसी दबाव तथा शर्त के काम कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए कुछ वीडियो एडिटिंग के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर्स भी होते हैं जैसे कि:
- एडोब प्रीमियर प्रो (Adobe Premiere Pro)
- फिल्मोरा (Filmora)
- फाइनल कट प्रो (Final Cut Pro)
- काईन मास्टर (KineMaster)
इन सॉफ्टवेर को चलाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस थोडा time आप इनको चलाना सीखें फिर अपना विडियो एडिटिंग का काम शुरू करें। ऐसा नहीं है के इस काम के लिए आपको कंप्यूटर ही चाहिए आप अपना काम शुरू में अपने मोबाइल पर भी शुरू कर सकते हैं और जब आपका काम चल जाए तो आप अपने लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद सकती हैं।
Conclusion
हमने आज महिलाओं को बहुत से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया है जिन्हें अपना कर वो अपने जीवन को सुधार सकती हैं तथा घर बैठे ही पैसा कमा सकती हैं। आप अगर पढ़ी लिखी हैं तथा मोबाइल और कंप्यूटर चलाना आपको भली भांति आता है तो आप ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों में से एक तरीका अपनाएं और पैसा कमा कर अपने परिवार की मदद करें। यदि आप मोबाइल और कोई भी गैजेट चलाने में माहिर नहीं है तो भी आप चिंता न करें तथा हमारे बताए ऑफलाइन तरीकों में से किसी तरीके को अपना कर पैसा कमा कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।