Instagram Account का Password कैसे Change करें – (आसन तरीका)

 Instagram Password Kaise Change Kare – दोस्तों, अगर आप अपने Instagram Account का पासवर्ड Reset या चेंज करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं आज हम आपको बताने वाले हैं की Instagram Account का Password कैसे Change करें.

Instagram का Password कैसे Change करें

दोस्तों आपने अगर अपने Insta ID का पासवर्ड लम्बे समय से नहीं बदला है या आपका पुराना पासवर्ड किसी को पता चल गया है तो आपको इसी वक्त अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर देना चाहिए. क्यूंकि अगर आपका अकाउंट किसी ने एक्सेस कर लिया तो आप उसे कभी Recover नहीं कर पाएंगे.

यदि आप अपने Instagram Account को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको समय-समय पर उसका पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए. तो चलिए बिना देरी के अब हम आपको Instagram का पासवर्ड चेंज करने की प्रक्रीया बता देते हैं.

Instagram Account का पासवर्ड कैसे चेंज करें 

Instagram पासवर्ड चेंज करने के लिये आपको निचे दिए गए सभी Steps को फॉलो करना होगा. अगर आपने एक भी Step मिस किया तो आप अपने Instagram अकाउंट का पासवर्ड चेंज नहीं कर पाएंगे. इसलिए हर एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें.

1. सबसे पहले Inatagram App में उस Account को लॉगिन करें. जिसका पासवर्ड आप बदलना चाहते हैं.

2. उसके बाद आपको दाएं कोने में गोल प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा उस पर टैप करें.

3. अब आपको Top Right Side में (तीन लाइन ) Menu Icon दिखाई देगा. उस पर टैप करें.

4. इसके बाद Settings And Privacy पर क्लिक करें.

5. अगले पेज में पहले नंबर पर  Accounts Centre ऑप्शन दिखेगा, उसपर Click करें.

6. अब एक नया पेज खुलेगा उसमें Password And Security ऑप्शन सेलेक्ट करें.

7. इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आप Change Password ऑप्शन को खोजें और उस पर क्लिक करें.

8. फिर नए पेज में आपको अपना यूजर नेम और प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा उसपर टैप करें.

9. अब आपके सामने पासवर्ड चेंज करने के लिये Page ओपन हो जाएगा.

10. इसमें सबसे पहले Box में आपको अपना वर्त्तमान पासवर्ड डालना है. उसके बाद दूसरे और तीसरे बॉक्स में नया पासवर्ड डालना है. और फिर Change Password पर क्लिक कर देना है.

इस पूरी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाएगा. लेकिन अगर आप अपनी इंस्टा आईडी का पुराना पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड Reset करके बदल सकते हैं.

Inatagram Password Reset कैसे करें?

Instagram Password रिसेट करने के लिए सबसे पहले Instagram ऐप को Open करे. Forget Password पर क्लिक करें. उसके बाद Box में अपने अकाउंट से जुड़ा Mobile Number या Email डालकर Find Account पर क्लिक करे. अब उस मोबाइल नंबर या ईमेल पर Password Reset Link आएगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद Password Change करने का पेज खुलेगा. यही प्रक्रिया निचे Step By Step बताई गई है.

STEP 1: Inatagram App को ओपन करें

STEP 2: इसके बाद Forget Password पर क्लिक करें.

STEP 3: अब Box में वह Mobile Number या Email डालें जिसको आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय दिया होगा और फिर Find Account पर क्लिक करें.

STEP 4: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर Password Reset लिंक आएगा उस पर क्लिक करें।

Step 5: अब New Password वाले बॉक्स में नया पासवर्ड डालकर Containue पर क्लिक करें।

इन सभी सीट एप्स को कंप्लीट करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड Change हो जाएगा।

आप चाहे तो नीचे दिया गया यूट्यूब वीडियो देख कर भी अपनी इंस्टा आईडी का Password चेंज कर सकते हैं. इस वीडियो में भी Same Process बताया गया है.

Important Points

  • आपको हर 10 दिन के बाद अपनी Instagram ID का पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिये.
  • अपने Insta Account के लिए आपको एक Strong Password बनाना चाहिए.
  • अपना Name, Adress, Date Of Birth पासवर्ड में Use ना करें.
  • अपना पासवर्ड किसी को नहीं बताना चाहिए.

अंतिम शब्द

मुझे पूरी उम्मीद है की इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर लिया होगा। अगर आपको Password Change करने में कोई समस्या हो रही है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिख सकते हैं.

अगर आपको हमारा यह “Instagram ID Ka Password Kaise Change Kare” तो इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर करें ताकि वो भी इस लेख को पढ़कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना सीख जाए.